कुलुस्सियों 4:6
तुम्हारा वचन सदा अनुग्रह
सहित और सलोना हो
अनुग्रह देने वाले
एक कार्यकारी संपादक के रूप में क्लेयर की भूमिका के आरंभ में, एक गंभीर टाइपसेटिंग त्रुटि उनके द्वारा हो गई और प्रिंट होने के लिए चली गई। वह गलती के बारे में उदास था और कुछ दिनों के लिए कॉफी ब्रेक पर अपने सहयोगियों से भी दूर रहता था। लेकिन एक दोपहर, उन्होंने अपनी मेज से उठकर देखा कि कंपनी के अध्यक्ष उनके बगल में खड़े हैं। उस आदमी ने क्लेयर का कंधा पकड़ लिया और कहा, “इतना दुखी मत हो। बस याद रखो, हम अभी तक स्वर्ग में नहीं हैं।””
क्लेयर को मुश्किल समय में दिए गए दया के वे शब्द हमेशा याद रहे। जबकि वह कभी-कभी अपनी गलतियों पर विचार करने के लिए बहकता था, उसे एहसास हुआ कि वह उनसे सीख भी सकता है। लेकिन वह यह भी जानता था कि उसे उसी तरह की कृपा दूसरों को देने की जरूरत है जो उसने प्राप्त की थी।
किसी पर अनुग्रह करना अक्सर एक अप्रत्याशित उपहार होता है जो हृदय के भारीपन को उठा सकता है। यह उस अविश्वसनीय अनुग्रह की एक शाखा है जो परमेश्वर ने हमें दिया है। हम अपने पाप के कारण हमेशा के लिए परमेश्वर से अलग होने के योग्य थे, परन्तु इसके बजाय, उसने हमें एक उपहार दिया जो पूरी तरह से अयोग्य था – उसका पुत्र, यीशु, जो स्वयं “अनुग्रह और सच्चाई से परिपूर्ण” था (यूहन्ना 1:14)। इस अनुग्रह देने वाले ने गुड फ्राइडे के दुख को ईस्टर के आनंद में बदल दिया।
यह हमेशा आसान नहीं होता है, लेकिन हमारे हृदयों को निरन्तर “अनुग्रहित” होना चाहिए (कुलुस्सियों 4:6), उनके प्रति भी जो अयोग्य प्रतीत होते हैं। उदार अनुग्रह देने वाले के रूप में, हम दूसरों को अनुग्रह के सच्चे स्रोत की ओर संकेत कर सकते हैं।
हैस
हमारे लिए परमेश्वर के अनुग्रहकारी उपहार के कारण, दूसरों को अनुग्रह दिखाना आपके लिए क्यों महत्वपूर्ण है? अपने शब्दों को “अनुग्रह से भरपूर” रखकर आप कैसे मसीह के प्रेम का उदाहरण बन सकते हैं?
पिता, दूसरों को अनुग्रह देने की मेरी अनिच्छा के लिए मुझे क्षमा करें। जो पीड़ित हैं उनके प्रति अनुग्रह और उदारता दिखाने में मेरी मदद करें।
आज का शास्त्र | कुलुस्सियों 4:2-6
2 प्रार्थना में लगे रहो, और धन्यवाद के साथ उस में जागृत रहो;
3 और इसके साथ ही साथ हमारे लिये भी प्रार्थना करते रहो कि परमेश्वर हमारे लिये वचन सुनाने का ऐसा द्वार खोल दे, कि हम मसीह के उस भेद का वर्णन कर सकें जिसके कारण मैं कैद में हूँ,
4 और उसे ऐसा प्रगट करूँ, जैसा मुझे करना उचित है।
5 अवसर को बहुमूल्य समझकर बाहरवालों के साथ बुद्धिमानी से व्यवहार करो।
6 तुम्हारा वचन सदा अनुग्रह सहित और सलोना हो कि तुम्हें हर मनुष्य को उचित रीति से उत्तर देना आ जाए।