राजा ने परिवार पर किसी भी बात को करने का दबाव नहीं डाला जिसके लिए वह तैयार नहीं थेIअपने चुने हुए लोगों को नदी के उस पार और घाटी में धकेलने के बजाय जो उनके और उनके प्रतिज्ञा की गई भूमि के बीच में थीI राजा ने उन्हें विलंबन विधि(होल्डिंग पैटर्न)में डाल दिया और 40 वर्षों तक बंजर,गर्म और तेज़ हवा से बिखरी भूमि पर उनकी सभी ज़रूरतों को पूरा कियाI उसकी छाया में वे भेड़ों की भांति भटकते रहे, जब तक कि उस पीढ़ी के लोग जो उस देश में प्रवेश नहीं करना चाहते थे वही रेगिस्तान की रेत में दफ़न हो गएI

तब,एक बार फिर, राजा ने परिवार को नदी के उस पार चलने को कहा,जब वे पानी के किनारे पर पहुँचे, घाटी बाड़ के पानी से भरी हुई थीI हालांकि वे अब इतने करीब थे कि घाटी के पार अपने भविष्य के घर की पहाड़ियों को देख सकते थेI यह स्पष्ट था की जो कोई भी उस तेज़ बहते पानी में जाने का साहस करेगा वह बह जायेगाIअपने नए घर की दहलीज़ तक पहुँचने पर, राजा अपने लोगों को दिखाता है कि वे उस पर भरोसा कर सकते हैIजिस तरह उसने एक बार उन्हें दक्षिण के राजकुमार से बचाने के लिए समुद्र को दो भाग में अलग कर दिया था, उसी तरह उसने परिवार को उनका नेतृत्व और देखभाल करने की अपनी क्षमता को याद दिलाने के लिए पानी को भी रोक दियाI राजा की शक्ति से पूरा परिवार सूखी ज़मीन पर चलते हुए अपनी नयी मातृभूमि को चले गएI

फिर भी, नदी के उस पार,कई पुरानी समस्याएं बनी रहीI अभी भी शक्तिशाली सनापतियों का सामना करना थाI जिन घरों का वादा राजा ने किया था वा पहले से ही कब्ज़े में था और वर्तमान मालिक अपनी संपत्ति की रक्षा के लिए लड़ने के लिए तैयार थेI हालांकि राजा वर्तमान काबिज़(कब्जा करने वालों) को निकालने के लिए दृढ़ थाI उसके अनुसार वे लोग उसकी भूमि पर रह रहे थे,पर्यावरण को नष्ट कर रहे थे,एक दूसरे को नुक्सान पहुंचा रहे थे और उसे राजा मानने से इनकार कर रहे थेI उसके बाद के दिन परिवार के कुछ सबसे बेहतरीन दिनों में से थे जो उन्होंने कभी नहीं देखे थेI भले ही राजा ने उन्हें अपने नए घरों के लिए लड़ने के लिए कहा था,उसने अपनी क्षमता दिखाते हुए उन्हें परिणाम का भी आश्वासन दिया थाIशक्तिशाली रूप से जिसकी बच्चों ने अपेक्षा भी नही की थी, उसने उन्हें घर दिए जो उन्होंने नहीं बनाये थे और फ़सले जो उन्होंने नहीं बोयी थीI राजा की योजना का खुलासा हो रहा थाI उसके लोग ऐसी स्तिथि में थे कि अपने पड़ोसियों को दिखा सके कि महान राजा उनके लिए क्या कर सकता है जो उस पर भरोसा करते हैIपरिवार के नए घर ने उन्हें अच्छे जीवन स्तर से कही अधिक दिया थाI घर एक ऐसे रणनीतिक स्थान पर था जहाँ से राजा के दर्शन का प्रसार किया जा सकता थाI उसने उन्हें तीन महाद्वीपों के बीच थल सेतु(लैंड ब्रिज) पर रखाI नयी मातृभूमि कि पश्चिमी सीमाएँ एक महासागर के तट पर स्तिथ हैंI पूरे क्षेत्र में, इसकी कुछ मुख्य सड़कें सबसे महत्वपूर्ण व्यवसायिक और सैन्य मार्ग थीI मातृभूमि में होने वाली घटनाओं की ख़बर भी इन व्यापार मार्गों के द्वारा सभी दिशाओं में फैल गईI

नया घर दुनिया के चौराहे पर स्तिथ थाI

इस नए पड़ोस में, राजा ने परिवार को सिखाया कि वे उसे अपने हर काम में याद रखेंI उसने उन्हें कड़ी मेहनत करना और सातवें दिन विश्राम करना सिखायाI उसने उन्हें दिखाया कि वे कैसे उस पर शुरुआती और अंतिम बारिश के लिए उस पर भरोसा कर सकते है जो कि एक अच्छी फ़सल के लिए आवयशक होती हैI कई वर्षो तक उसने उन्हें अपने प्रदाता (देने वाला) और रक्षक के रूप में वे उस पर निर्भर रहना सिखायाI पारिवारिक इतिहास के इस समय के दौरान एक नमूना उभर कर आया,कि जब राजा के नागरिकों ने उस पर भरोसा किया और उससे मदद मांगी और जैसा उसने उन्हें बताया वैसे ही जीवन जिया, तब वे अपने पड़ोसियों के साथ शांति और सुरक्षा का आनंद उठाते थे परन्तु जब वे राजा के बारे में भूल जाते,खुद के लिए नियम/कानून बन जाते,और वही करते जो उनकी दृष्टी में सही थाIउन्होंने अंततः अपने आप को शत्रुओं द्वारा कुचले जाते हुए, और पिता और पुत्रों को खोने पर शोक व्यक्त करते हुए पायाI

पड़ोसियों के जैसे बनने की इच्छा

राजा ने अपने चुने हुए परिवार के लिए सबकुछ किया था, इसके बावजूद भी वे भूलते रहे कि उसने उनके लिए कुछ किया भी हैI ऐसे ही यादाश्त के भूलने के दौरान,परीवार ने अपनी सबसे बड़ी गलती कीI उन्होंने राजा से एक मानवीय नेतृत्व देने की मांग की जैसा उनके पड़ोसियों के पास थाI परिवार ने एक शसक्त मानव अगुवे की मांग कीIउन्होंने राजा की चेतावनियों को खारिज कर दियाकि ऐसा शासक भारी कर (टैक्स) लगाएगा,अपनी महत्वाकांक्षाओं को आगे बढ़ाने के लिए उनका इस्तेमाल करेगा और उनके बच्चों को अपने युद्ध लड़ने के लिए उन्हें अपनी सेना में भर्ती कर लेगाI

परन्तु,एक बर फिर राजा ने परिवार के अनुरोध के उत्तर में एक स्वतंत्र दुनिया के लिए अपनी प्रतिबद्धता दिखाईI उसने अपने नागरिकों को जो उन्होंने उससे माँगा वह दे दियाI उसने उनके पुत्रों में से एक को ताज /मुकुट पहनने के लिए चुना और यहाँ तक आश्वासन दिया कि यदि वे और उनका राजा उसके प्रति वफादार रहे तो वह उनकी देखभाल करना जारी रखेगाI

एक शक्ति/सत्ता जो भ्रष्ट कर देती है

परिवार कि गलती जल्द ही स्पष्ट हो जाती हैI यहाँ तक कि उनके सबसे सम्राट शक्ति/सत्ता पाकर भ्रष्ट हो गए थे अच्छे अगुवे बुरे हो गए और बुरे अगुवे और भी बद्तर हो गएIअगुवे जो अपना प्रभाव का इस्तेमाल करके परिवार को राजा के प्रति निष्ठावान रहने में मदद करने के बजाय सिंहासन का गलत इस्तेमाल किया और अपने लिए ऐतिहासिक भवन और स्मारक बनवायेI राजाओं की भ्रष्टता के साथ लोग भी भ्रष्ट होते गएI आराजकता और अहिंसा बढ़ता गयाI एक स्वतंत्र दुनिया के लिए राजा का दर्शन जिसमे सभी एक दूसरे की देखभाल करते है जैसे वह उनकी करता था उसे नज़रअंदाज़ किया गया और भुला दिया गयाI

संदेशवाहकों की श्रृंखला

हालांकि परिवार राजा को भूल गया था,लेकिन वह उन्हें नहीं भूला थाI जब वे उससे भटक गए तब उसने उन्हें वापस बुलायाI संदेशवाहक जो उसकी ओर से बोलते थे उनके माध्यम से उसने उनसे विनती की कि वे उसकी योजना को जो वह उनके लिए तैयार कर रहा है उसे याद रखेI उसने भविष्य के लिए अपना दर्शन नहीं खोया थाI उस पर भरोसा करने की उनकी अनिच्छा के बावजूद भी वह अभी भी उनके लिए एक अगुवा और उद्धारकर्ता को भेजने की योजना बना रहा था जो “हमारें बीच में महान राजा” के रूप में जाना जायेगाI

परंतु राजा के लोग उस से “‘भविष्य के दिन” के बारे में सुनना नहीं चाहते थे, वे तुरंत राहत की तलाश में थेI यदि राजा उनकी शर्तों पर उनकी सहायता नहीं करेगा तो वे ऐसे अगुवे की तलाश करेंगे जो उनकी शर्तों पर उनकी मदद करेगाI राजा का संदेश वही रहा, वह अपने उद्धारकर्ता को भेजेगा और जब राजा स्वयं अपने लोगों के बीच में रहेगा तब पृथ्वी पर शांति होगीIपृथ्वी पर सभी परिवारों और राष्ट्रों के लोग एक दूसरे का आदर और देखभाल करेंगेI मगर क्योकि परिवार का वर्तमान दुःख और परेशानियों पर ही ध्यान केंद्रित था इसलिए राजा के संदेशो का उनके कानों पर कोई असर नहीं हुआI परिवार के अगुवों ने अपनी शक्ति का इस्तेमाल राजा के संदेशवाहकों को चुप कराने में कियाI

DONATE

आखिरकार राजा का धीरज समाप्त हो गयाI यदि वह हस्तक्षेप नहीं करता, तो और अधिक समय पाकर परिवार एक दूसरे पर पहले से भी कई गुना अधिक हिंसा और क्षति पहुँचाताI तब एक गहरी आह/कराह के साथ राजा अपने सुरक्षा के घेरे को जो उसने उनके चारों ओर बनाया था उसे हटा लियाI अत्यंत दुःख के साथ उसने अपने नागरिकों की सैन्य सुरक्षा को पूरब की सेनाओं द्वारा नष्ट होने दियाI परिवार के पुत्र युद्ध में मारे गए थेI परिवार के बचे हुए सदस्य अपमानित हो कर अपनी प्रतिज्ञा की भूमि से निकाले गएI कई मील दूर अपने कानों में एक विदेशी भाषा के साथ और एक दूसरे राजा के कानून और नियमों के बोझ को अपने कन्धों पर लेकर, परिवार ने अपने आँसू पोंछे थेI

वापसी

70 वर्ष के निर्वासन/देशनिकाला के बाद,परिवार को परास्त करने वाले दूसरे शासक के द्वारा पराजित होते हैI एक नए दिन का प्रारम्भ होता हैIयुद्ध के निर्वासितों को उनकी मातृभूमी पर लौटने की अनुमति दी गईI और जब वे लौट रहे थे,तब राजा ने स्वयं संदेशवाहकों को भेजा कि वे उसके लोगों को आश्वासन दे कि राजा ने उनकी चिंता करना/देखभाल करना बंद नहीं किया हैI संदेशवाहकों ने प्रतिज्ञा दी कि राजा के पास अभी भी शांति और समृद्धि का दर्शन हैI

कुछ समय के लिए परिवार के सदस्य आशा से भर गएई उन्होंने एक समय का सपना देखा जब हथियारों के स्थान पर पुनः खेती करने के औजारों का निर्माण होगाI उन्हें याद आता है कि राजा ने उस दिन की बात की थी जब प्रकृति भी अपने आप में शांत रहेगीI विश्राम के उस दिन में भेड़िया भी मेमने का पीछे करेगाI

जैसे समय बीतता गया परिवार का ह्रदय फिर से कठोर हो गयाI

ख़ामोशी

परंतु जैसे-जैसे समय बीतता गया परिवार का ह्रदय फिर से कठोर हो गयाIयादे फीकी पड़ गईIऔर फिर राजा की आवाज़ 400 वर्षों के लिए खामोश हो गईIऔर नए दिन की आशा अनंत रातों की एक श्रृंखला में खोती हुई लग रही थीI