संकट-भरा अन्धकार जाता रहेगा l पहले तो उसने जबूलून और नप्ताली के देशों का अपमान किया परन्तु अंतिम दिनों में ताल की ओर यरदन के पार की अन्यजातियों के गालील को महिमा देगा l
जो लोग अंधियारे में चल रहे थे उन्होंने बड़ा उजियाला देखा; और जो लोग घोर अन्धकार से भरे हुए मृत्यु के देश में रहते थे, उन पर ज्योति चमकी l.
तू ने जाति को बढ़ाया, तू ने उसको बहुत आनंद दिया; वे तेरे सामने कटनी के समय का सा आनंद करते हैं, और ऐसे मगन हैं जैसे लोग लूट बांटने के समय मगन रहते हैं l
क्योंकि तू ने उसकी गर्दन पर के भारी जूए और उसके बहंगे के बांस, उस पर अंधेर करनेवाले की लाठी, इन सभों को ऐसा तोड़ दिया है जैसे मिद्यानियों के दिन में किया था l
क्योंकि युद्ध में लड़नेवाले सिपाहियों के जूते और लहू में लथड़े हुए कपड़े सब आग का कौर हो जाएंगे l
क्योंकि हमारे लिए एक बालक उत्पन्न हुआ, हमें एक पुत्र दिया गया है; और प्रभुता उसके काँधे पर होगी, और उसका नाम अद्भुत युक्ति करनेवाला पराक्रमी परमेश्वर, अनंतकाल का पिता, और शांति का राजकुमार रखा जाएगा l
उसकी प्रभुता सर्वदा बढ़ती रहेगी, और उसकी शांति का अंत न होगा, इसलिए वह उसको दाऊद की राजगद्दी पर इस समय से लेकर सर्वदा के लिए न्याय और धर्म के द्वारा स्थिर किए और संभाले रहेगा l सेनाओं के यहोवा की धुन के द्वारा यह हो जाएगा l
~यशायाह 9:6
मैं परिवार से सैकड़ों मील दूर एक और क्रिसमस का सामना करने से डरती थी l अकेलेपन और निराशा ने असंतोष को उकसा दिया, जो मेरे मुँह से शिकायत के रूप में निकला जब मेरे पति ने सुझाव दिया कि हम छुट्टी की सजावट को खोल दें l जब मेरा दिल दुखित था तो मैं कैसे खुश हो सकती थी?
एक कप गर्म चाय की चुस्की लेते हुए, मैंने अपने भोजन कक्ष में काँच के सामने वाले कैबिनेट पर नज़र डाली l मेरे द्वारा वर्ष भर प्रदर्शित होने वाले यीशु के जन्म(Nativity) सेट की झांकी के ऊपर एक बत्ती चमक रही थी l एक लकड़ी के चरवाहे के बगल में सामने की तरफ खुदी हुयी यशायाह 9:6 के साथ चीनी मिट्टी का एक लघु मूर्ति थी l “अद्भुत परामर्शदाता l पराक्रमी परमेश्वर l अनंतकाल का पिता l शांति का राजकुमार l” जैसे-जैसे मैं प्रत्येक नाम को फुसफुसाती गयी, मैं और अधिक आश्वस्त होती गयी कि मेरा आँसू भरा समय मेरे उद्धारकर्ता को जानने की ख़ुशी को कभी नहीं बुझा सका l
नबी यशायाह ने बैतलहम में मसीह के जन्म से सात सौ साल पूर्व मुक्तिदाता के आने की घोषणा की (यशायाह 9:6) l यीशु अद्भुत परामर्शदाता है─भरोसेमंद है और हमारा मार्गदर्शन करने में सक्षम है l वह पराक्रमी परमेश्वर है, जो हमेशा से असीम शक्ति वाला एक सच्चा परमेश्वर था और रहेगा l वह शाश्वत पिता है, समय का शाश्वत निर्माता है l वह शांति का राजकुमार है, जिसने पिता के साथ मनुष्य के सम्बन्ध को बहाल किया l
यद्यपि यीशु में विश्वास करने वाले इस संसार के अन्धकार से बच नहीं सकते हैं, हम अपनी दृष्टि उस पर टिका सकते हैं─संसार की सबसे बड़ी ज्योति l हम आंसुओं के द्वारा भी मसीह को जानने में आनंदित हो सकते हैं l
सोशी डिक्सन
कठिन समय में यीशु के नामों पर चिंतन करने से आपको किस प्रकार मदद मिल सकती है? जब आपका दिल दुखता है तो परमेश्वर के चरित्र का कौन सा पहलू आपको प्रोत्साहित करता है?
प्रिय परमेश्वर, जब मुझे आपकी सबसे अधिक आवश्यकता हो, तब प्रकाश और आराम लाने के लिए धन्यवाद l