banner image

जब वह आया है, तो वह संसार को पाप का दोषी ठहराएगा…
यूहन्ना 16:8

हममें से बहुत कम लोग पाप के बोध के बारे में कुछ जानते हैं। हम परेशान होने का अनुभव जानते हैं क्योंकि हमने गलत काम किया है। लेकिन पवित्र आत्मा द्वारा पाप का बोध पृथ्वी पर हर रिश्ते को मिटा देता है और हमें केवल एक के बारे में जागरूक करता है – “मैं ने तेरे ही विरुद्ध पाप किया है…” (भजन संहिता 51:4)। जब एक व्यक्ति को इस तरह से पाप का बोध होता है, तो वह अपने विवेक से जानता है कि परमेश्वर उसे क्षमा करने का साहस नहीं करेगा। यदि परमेश्वर ने उसे क्षमा कर दिया होता, तो इस व्यक्ति में न्याय की भावना परमेश्वर से अधिक प्रबल होती। परमेश्वर क्षमा करता है, लेकिन उसे ऐसा करने में सक्षम बनाने के लिए मसीह की मृत्यु में दुःख के साथ उसके दिल को तोड़ने की कीमत चुकानी पड़ी। परमेश्वर की कृपा का महान चमत्कार यह है कि वह पाप को क्षमा करता है, और यह केवल यीशु मसीह की मृत्यु है जो परमेश्वरीय प्रकृति को क्षमा करने और ऐसा करने में स्वयं के प्रति सच्चे बने रहने में सक्षम बनाती है। यह कहना सतही बकवास है कि परमेश्वर हमें क्षमा करता है क्योंकि वह प्रेम है। एक बार हमें पाप का बोध हो जाने के बाद, हम इसे फिर कभी नहीं कहेंगे। परमेश्वर के प्रेम का अर्थ है कलवारी- कुछ कम नहीं! परमेश्वर का प्रेम क्रूस पर लिखा हुआ है और कहीं नहीं। एकमात्र आधार जिसके लिए परमेश्वर मुझे क्षमा कर सकता है वह है मसीह का क्रूस। यहीं पर उनकी अंतरात्मा संतुष्ट होती है।

क्षमा का अर्थ केवल यह नहीं है कि मुझे नरक से बचाया गया है और स्वर्ग के लिए तैयार किया गया है (कोई भी उस स्तर पर क्षमा स्वीकार नहीं करेगा)। क्षमा का अर्थ है कि मुझे एक नए बनाए गए रिश्ते में क्षमा कर दिया गया है जो मुझे मसीह में परमेश्वर के साथ पहचानता है। छुटकारे का चमत्कार यह है कि परमेश्वर मुझे, अपवित्र को, स्वयं के मानक, पवित्र व्यक्ति में बदल देता है। वह मुझमें एक नया स्वभाव, यीशु मसीह का स्वभाव डालकर ऐसा करता है।