यहोवा के लिए एक नया गीत गाओ, क्योंकि उसने आश्चर्यकर्म किए हैं! उसके दाहिने हाथ और पवित्र भुजा ने उसके लिए उद्धार किया है l
यहोवा ने अपना किया हुआ उद्धार प्रकाशित किया, उसने अन्यजातियों की दृष्टि में अपने धर्म प्रगट किया है
उसने इस्राएल के घराने पर की अपनी करुणा और सच्चाई की सुधि ली, और पृथ्वी के सब दूर दूर देशों ने हमारे परमेश्वर का किया हुआ उद्धार देखा है l
हे सारी पृथ्वी के लोगों, यहोवा का जयजयकार करो; उत्साहपूर्वक जयजयकार करो, और भजन गाओ !
वीणा बजाकर यहोवा का भजन गाओ, वीणा बजाकर भजन का सवार सुनाओ l
तुरहियाँ और नरसिंगे फूँक फूँककर यहोवा राजा का जयजयकार करो l समुद्र और उस में की सब वस्तुएं गरज उठें; जगत और उसके निवासी महाशब्द करें!
नदियाँ तालियाँ बजाएं; पहाड़ मिलकर जयजयकार करें l यह यहोवा के सामने हो, क्योंकि वह पृथ्वी का न्याय करने को आनेवाला है l वह धर्म से जगत का और सच्चाई से देश देश के लोगों का न्याय करेगा l ~भजन 98:4
“खुश हो खुदावंद आया है (Joy to the World) ” मिफांग वाक्य के बीच में ही ठहर गयी और विवश होकर से सिसकने लगी क्योंकि उसकी माँ की दर्दनाक यादें उसके दिमाग में घर गयी थी l पिछले साल इसी समय, उसकी माँ ठीक उसके निकट खड़ी थी, वही गाना गा रही थी l लेकिन अब वह चली गयी थी, एक दुर्घटना से उसका जीवन दुखद रूप से समाप्त हो गया l मिफांग के लिए क्रिसमस फिर कभी पहले जैसा नहीं रहेगा l जश्न मानना मुश्किल था जब उसके पास केवल दुःख और शोक था l
शायद, मिफांग की तरह, आप क्रिसमस पर दुःख या शोक अनुभव कर रहे हैं l जब आपका हृदय दर्द से भरा है तो आप ख़ुशी के लिए कैसे गा सकते हैं? आइजक व्हाट्स ने मूल रूप से “खुश हो खुदावंद आया है(Joy to the World)” को क्रिसमस कैरोल के रूप में नहीं, बल्कि मसीह के लौटने पर हमारी भविष्य की आशा की याद दिलाने के रूप में लिखा था l यह भजन 98 पर आधारित है─एक ऐसा भजन जो पृथ्वी को उसके प्रेम और विश्वासयोग्यता के लिए परमेश्वर की स्तुति करने के लिए बुलाता है (पद.3) l वह बचाने आया था (पद.1), अपनी जीत की घोषणा करने, और अपनी धार्मिकता को प्रकट करने के लिए (पद.2) l और वह फिर से धर्म और सच्चाई से “पृथ्वी का न्याय करने” आएगा (पद.9) l हमारे लिए आनंद से गाने के ये महान कारण हैं l
यदि यह क्रिसमस दुःख और शोक से भरा हुआ है, तो मसीह की आशा को थामे रहें l वह न केवल अब विश्राम देता है बल्कि वह हमें हमारी भविष्य की आशा का निश्चय भी देता है l एक दिन सब दुःख और पीड़ा ख़त्म हो जाएगी जब यीशु फिर आएगा और हमारी आँखों से सब आँसू पोंछेगा (प्रकाशितवाक्य 21:4) l
पो फैंग चिया
यीशु ने अपने पहले आगमन से ऐसा क्या संभव किया है जिसके बारे में आप आनंदित हो सकते हैं? उसके दूसरे आगमन में आप किस आनंदमयी आशा की आशा कर सकते हैं?
हे स्वर्गिक पिता, मैं तेरे लिए आनंद से गाता हूँ, क्योंकि तू ने अद्भुत काम किए हैं!