Our Authors

सब कुछ देखें

Articles by आदम अर होल्ज़

अज्ञात मार्ग

शायद मुझे एक दौड़ में ब्रायन से नहीं जुड़ना चाहिए था l मैं विदेश में था, और अज्ञान था कि हम कहाँ या कितनी दूर जाएंगे या इलाका कैसा होगा l साथ ही, वह एक तेज धावक था l क्या उसके साथ बने रहने की कोशिश में मेरा टखना तो नहीं मुड़ जाएगा? मुझे ब्रायन पर जो रास्ता जानता था भरोसा करना ही था l आरम्भ में, मैं बहुत चिंतित हो गया l पगडण्डी उबड़-खाबड़, असमतल भूमि पर घने जंगल से होकर गुजरती थी l शुक्र है कि ब्रायन मुझ पर नज़र रखता रहा और मुझे आगे के असमतल रास्ते के बारे में चेतावनी देता रहा l

शायद बाइबल के समय में कुछ लोगों ने अपरिचित क्षेत्र में प्रवेश करते समय ऐसा ही महसूस किया था—कनान में अब्राहम, जंगल में इस्राएली, और यीशु के चेले सुसमाचार सुनाने के अपने मिशन पर l उन्हें अंदाजा नहीं था कि यात्रा कैसी होगी, सिवाय इसके कि यह निश्चित ही कठिन होगी l लेकिन उनका नेतृत्व करने वाला आगे का रास्ता जनता था l उन्हें भरोसा करना था कि परमेश्वर उन्हें सामना करने की शक्ति देगा और उनकी देखभाल करेगा l वे उसका अनुसरण कर सकते थे क्योंकि वह जानता था कि आगे क्या है l

इस आश्वासन ने दाऊद को यह दिलासा दिया जब वह भाग रहा था l बड़ी अनिश्चितता के बावजूद, उसने परमेश्वर से कहा : “जब मेरी आत्मा मेरे भीतर से व्याकुल हो . . . तब तू मेरा पथ जानता [है]” (भजन संहिता 142:3) l जीवन में कई बार हम डरते हैं कि आगे क्या है l परन्तु हम यह जानते हैं कि हमारे संग चलने वाला हमारा परमेश्वर, मार्ग जानता है l

पथ पर स्वतंत्रता

बीप बेसबॉल में, नेत्रहीन खिलाड़ी यह जानने के लिए कि क्या करना है और कहाँ जाना है, बीपिंग बॉल या बज़िंग बेस को सुनते हैं l आँखों पर पट्टी वाला बल्लेबाज (दृष्टिहीनता की विभिन्न डिग्री के कारण) और देखनेवाला बॉल फेंकनेवाला एक ही टीम में होते हैं l बल्लेबाज बीपिंग बॉल को मारकर, बीपिंग बेस की ओर दौड़ता हैं l बल्लेबाज आउट हो जाता है यदि एक क्षेत्ररक्षक गेंद को बल्लेबाज के बेस तक पहुँचने से पूर्व पकड़ लेता है; अन्यथा, बल्लेबाज एक रन बनाता है l एक खिलाड़ी ने कहा कि सबसे अच्छी बात यह है कि वह “दौड़ने में बड़ी स्वतंत्रता” महसूस करता है क्योंकि वह जानता है कि एक स्पष्ट पथ और दिशा है l

यशायाह की पुस्तक हमें बताती है कि परमेश्वर, “जो स्वयं सच्चाई है, वह धर्मी की अगुवाई करता है” (26:7) l जब यह लिखी गयी थी, तब इस्राएलियों का मार्ग बिलकुल चौरस नहीं था; वे अनाज्ञाकारिता के लिए ईश्वरीय न्याय सह रहे थे l यशायाह ने उन्हें विश्वास और आज्ञाकारिता में चलने का उपदेश दिया—जो अक्सर कठिन लेकिन सुगम मार्ग होता है l परमेश्वर के “नाम के स्मरण” के लिए लालायित होना (पद.8) उनके दिलों का केंद्र होना था l

यीशु में विश्वासी होकर, हम परमेश्वर के बारे में और अधिक जानते हैं और उसके विश्वासयोग्य चरित्र में अपना भरोसा बढ़ाते हैं क्योंकि हम आज्ञा मानकर उसके मार्गों का पालन करते हैं l हो सकता है कि जीवन में हमारा मार्ग हमेशा सहज न दिखे या महसूस हो, लेकिन हम भरोसा करके निश्चित हैं कि परमेश्वर साथ है और रास्ता बना रहा है l हम भी स्वतंत्रता महसूस कर सकते हैं जब हम अपने लिए परमेश्वर के सर्वोत्तम मार्ग पर आज्ञाकारिता से दौड़ते हैं l

सब कुछ खोना

इससे खराब समय नहीं हो सकता था l पुल, स्मारक और बड़ी इमारतें बनाकर छोटी सफलता प्राप्त करने के बाद, सीज़र नया प्रयास करना चाहता था l इसलिए उसने अपना पहला व्यवसाय बेच कर पैसा बैंक में जमा कर, जल्द ही इसे फिर से निवेश करने की योजना बना रहा था l तब ही, सरकार ने निजी बैंक खातों में रखी संपत्तियों को जब्त कर लिए l एक पल में, सीजर की जीवन भर की बचत चली गयी l

अन्याय को शिकायत का कारण न मानकर, सीजर ने परमेश्वर के मार्गदर्शन में पुनः आरम्भ किया l

एक भयानक पल में, अय्यूब ने अपनी संपत्ति से कहीं अधिक खो दिया l उसने अपने अधिकाँश सेवकों और अपने सभी बच्चों को खो दिया (अय्यूब 1:13-22) l फिर उसका स्वास्थ्य बिगड़ गया (2:7-8) l अय्यूब की प्रतिक्रिया हमारे लिए एक असामयिक उदाहरण बनी हुयी है l उसने प्रार्थना की, “मैं अपनी माँ के पेट से नंगा निकला और वहीं नंगा लौट जाऊँगा; यहोवा ने दिया और यहोवा ही ने लिया; यहोवा का नाम धन्य है” (1:21) l अध्याय समाप्त होता है, “इन सब बातों में भी अय्यूब ने न तो पाप किया, और न परमेश्वर पर मुर्खता से दोष लगाया” (पद.22) l

अय्यूब की तरह, सीज़र ने परमेश्वर पर भरोसा करके कुछ ही वर्षों में अधिक सफल व्यवसाय खड़ा कर लिया l उसकी कहानी अय्यूब के परिणाम के समान है (देखें अय्यूब 42) l लेकिन भले ही सीज़र कभी भी आर्थिक रूप से ठीक नहीं हुआ, वह जानता था कि उसका असली खज़ाना वैसे भी इस पृथ्वी पर नहीं था (मत्ती 6:19-20) l वह अभी भी ईश्वर पर भरोसा करता रहेगा l

निराशा के साथ पेश आना

“जीवन भर की यात्रा” के लिए पूरे साल पैसे जुटाने के बाद, अमेरिका के ओक्लाहोमा हाई स्कूल के वरिष्ठ नागरिक हवाई अड्डे पहुँचकर यह जाने कि उनमें से कई ने एक फर्जी एयरलाइन से टिकट खरीदे थे l एक स्कूल प्रशासक ने कहा, “यह पीड़ादायक है l” फिर भी, भले ही उन्हें अपनी योजना बदलनी पड़ी विद्यार्थियों ने “इसका अधिकतम लाभ उठाने” का निर्णय लिया l उन्होंने पास के आकर्षणों में दो दिनों का आनंद लिया, जिन्होंने टिकट दान किये l

विफल या बदली हुयी योजनाओं से निपटना निराशाजनक या दिल तोड़ने वाला भी हो सकता है l खासकर जब हम योजना बनाने में समय, पैसा या भावनाओं का निवेश किए हों l राजा दाऊद की “इच्छा  तो थी कि (वह) यहोवा के वाचा के संदूक के लिए .  . एक भवन [बनाए]” ( 1 इतिहास 28:2), परन्तु परमेश्वर ने कहा : “तू मेरे नाम का भवन बनाने न पाएगा . . . तेरा पुत्र सुलैमान ही मेरे भवन . . . को बनाएगा” (पद. 3, 6) l दाऊद निराश नहीं हुआ l इस्राएल पर राजा होने के लिए उसने परमेश्वर की स्तुति की, और सुलैमान को मंदिर की योजनाओं को पूरा करने के लिए दिया (पद.11-13) l उसने उसे उत्साहित किए : “हिवाव बाँध और दृढ़ होकर इस काम में लग जा  . . . क्योंकि यहोवा परमेश्वर . . . तेरे संग है” (पद. 20) l

योजनाएँ विफल होने का, चाहे कोई भी कारण हो, हम अपनी निराशा परमेश्वर के सामने लाएँ क्योंकि उसको [हमारा] ध्यान है” (1 पतरस 5:7) l वह अनुग्रह के साथ हमारी निराशा को दूर करने में हमारी सहायता करेगा l  

विनम्र लेकिन आशान्वित

चर्च आराधना के अंत में पास्टर के निमंत्रण पर, लेट्रीस आगे गयी l जब उसे मंडली का अभिवादन करने के लिए आमंत्रित किया गया, तो उसके द्वारा बोले गए वज़नी और अनोखे शब्दों के लिए कोई भी तैयार नहीं था l वह केंटकी, अमेरिका से स्थानांतरित हो गयी थी, जहाँ दिसम्बर 2021 में विनाशकारी बवंडर ने उसके परिवार के सात सदस्यों की जान ले ली थी l “मैं अभी भी मुस्कुरा सकती हूँ क्योंकि परमेश्वर मेरे साथ है,” उसने कहा l यद्यपि आजमाइश से घायल हुयी, उसकी गवाही उन लोगों के लिए एक शक्तिशाली प्रोत्साहन थी जो स्वयं की चुनौतियों का सामना कर रहे थे l

भजन 22 में दाऊद के शब्द (जो यीशु की पीड़ा की ओर संकेत करते हैं) एक प्रताड़ित व्यक्ति के हैं जो परमेश्वर द्वारा त्यागा हुआ महसूस करता है (पद.1), दूसरों द्वारा तिरस्कृत और उपहास किया जाता है (पद.6-8), और आक्रमणकारियों से घिरा हुआ है (पद. 12-13) l उसने कमज़ोर और थका हुआ महसूस किया (पद.14-18)—लेकिन वह निराश नहीं था l “परन्तु हे यहोवा, तू दूर न रह! हे मेरे सहायक, मेरी सहायता के लिए फुर्ती कर!” (पद.19) l आपकी वर्तमान चुनौती—हालाँकि संभवतः दाऊद या लेट्रीस की तरह एक ही किस्म की नहीं है—उतनी ही असली है l और पद 24 के शब्द उतने ही अर्थपूर्ण हैं : “उसने दुखी को तुच्छ नहीं जाना; . . . पर जब उसने उसकी दोहाई दी, तब उसकी सुन ली l” और जब हम परमेश्वर की सहायता का अनुभव करते हैं, तो आइए हम उसकी भलाई की घोषणा करें ताकि दूसरे इसके बारे में सुन सकें (पद.22) l

ब्राण्ड एम्बेसडर से कहीं अधिक

इन्टरनेट के युग में प्रतियोगिता भयंकर हो गयी है l तेजी से, कंपनियाँ ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए रचनात्मक तरीके विकसित कर रही हैं l जैसे सुबारू वाहन ले लें l सुबारू के मालिक प्रसिद्ध रूप से भरोसेमंद हैं, इसलिए कंपनी ने वाहनों के “ब्राण्ड एम्बेसडर” बनने के लिए “सबबी सुपरफैन/Subbie superfans(उपठेकेदारों)” को आमंत्रित किया है l

कंपनी की वेबसाइट कहती है, “सुबारू एम्बेसडर ऊर्जावान व्यक्तियों का एक विशेष समूह है जो सुबारू के विषय बात फैलाने और ब्राण्ड के भविष्य को संवारने में सहायता करने के लिए अपने उत्साह और जोश को स्वेच्छा से रखते हैं l” कंपनी चाहती है कि सुबारू का स्वामित्व लोगों की पहचान का हिस्सा बन जाए—ऐसा कुछ जिसके बारे में वे इतने उत्साही हैं कि साझा करने से चूकते नहीं l  

2 कुरिन्थियों 5 में, पौलुस एक अलग “राजदूत” कार्यक्रम का वर्णन करता है, जो दूसरों को यीशु का अनुसरण करने के लिए आमंत्रित करता है l “इसलिए प्रभु का भय मानकर हम लोगों को समझाते हैं” (पद.11) l पौलुस आगे कहता है “उस ने मेल-मिलाप का वचन हमें सौंप दिया है l इसलिए, हम मसीह के राजदूत हैं; मानो परमेश्वर हमारे द्वारा विनती कर रहा है l हम मसीह की ओर से निवेदन करते हैं कि परमेश्वर के साथ मेल-मिलाप कर लो” (पद.19-20) l

कई उत्पाद हमें गहरी ज़रूरतों को पूरा करने, ख़ुशी, पूर्णता, और उद्देश्य की भावना देने की प्रतिज्ञा करते हैं l लेकिन केवल एक सन्देश—यीशु में विश्वासियों के रूप में हमें सौंपा गया मेल-मिलाप का सन्देश—वास्तव में अच्छी खबर है l और हमें हताश संसार को वह सन्देश देने का सौभाग्य मिला है l

दृढ़ता की सामर्थ्य

1917 में, न्यूयॉर्क शहर के एक सबसे प्रसिद्ध फैशन डिज़ाइन स्कूल में दाखिला लेने के लिए एक युवा टेलर बहुत खुश थी l लेकिन जब ऐन कोन फ्लोरिडा से आकर पंजीकरण कराने पहुँची, तो निदेशक ने इनकार किया l श्रीमति कोन, अशिष्टता से हमें कहना है, हम नहीं जानते थे कि आप एक नीग्रो(अफ़्रीकी) हैं l” जाने से इनकार करते हुए, उसने विनती की : कृपया मुझे यहाँ रहने दें l उसकी दृढ़ता को देखते हुए, निदेशक ने ऐन को रहने दिया, लेकिन उसे केवल श्वेतों की कक्षा से अलग कर दिया और पिछले दरवाजे को “[उसके] सुनने के लिए” खुला छोड़ दिया l

निर्विवाद रूप से गुणवान, ऐन छह महीने पहले स्नातक हो गयी और अमेरिका की पूर्व प्रथम महिला जैकलीन केनेडी सहित उच्च-समाज के ग्राहकों को आकर्षित किया, जिनके विवाह का विश्व प्रसिद्ध गाउन उन्होंने डिज़ाइन किया l उन्होंने अपने सिलाई की दूकान के ऊपर एक पाइप फटने से पहली पोशाक के बर्बाद होने के बाद, ईश्वर की मदद मांगकर दो बार गाउन बनाया l

इस प्रकार की दृढ़ता शक्तिशाली है, विशेषकर प्रार्थना में l दृढ़ विधवा के यीशु के दृष्टान्त में, एक विधवा बार-बार न्याय के लिए एक भ्रष्ट न्यायधीश से विनती करती है l पहले तो उसने इनकार किया, परन्तु “यह विधवा मुझे सताती रहती है, इसलिए मैं उसका न्याय चुकाऊँगा” (लूका 18:5) l

कहीं अधिक प्रेम के साथ, “क्या परमेश्वर अपने चुने हुओं का न्याय न चुकाएगा, जो रात-दिन उसकी दुहाई देते रहते हैं?” (पद.7) l वह करेगा, यीशु ने कहा (पद.8) l जैसा कि वह हमें प्रेरित करता है, आइए हम लगातार प्रार्थना करते रहें और कभी हार न माने l अपने समय और सिद्ध तरीके से, परमेश्वर उत्तर देगा l

एक भिन्न तरीका

जब 1800 के अंत में मेरी स्लेसर अफ़्रीकी देश कैलाबर(वर्तमान नाइजीरिया) पहुँची, वह स्वर्गीय डेविड लिविंगस्टोन के मिशन कार्य को जारी रखने के लिए उत्साहित थी l साथी मिशनरियों के साथ रहते हुए स्कूल में शिक्षण कार्य, उन पर एक अलग तरीके से सेवा करने का बोझ डाल दिया l इसलिए उन्होंने उस क्षेत्र में कुछ दुर्लभ किया—वह उनके साथ रहने लगी जिनकी वह सेवा कर रही थी l मेरी ने उनकी भाषा सीखी, उनके तरीके से जीया और उनका भोजन खायी l उसने दर्जनों त्यागे हुए बच्चों को अपनाया l  लगभग चालीस वर्षो तक, वह उन लोगों के लिए आशा और सुसमाचार लेकर आई जिन्हें दोनों की ज़रूरत थी l

प्रेरित पौलुस हमारे चारोंओर के लोगों की ज़रूरतों को वास्तविक रूप से पूरा करने के महत्व को जानता था l उसने 1 कुरिन्थियों 12:4-5 में कहता है कि “वरदान तो कई प्रकार के हैं, परन्तु आत्मा एक ही है,” और “सेवा भी कई प्रकार की हैं परन्तु प्रभु एक ही है l” इसलिए उसने लोगों की आवश्यकता के क्षेत्र में उनकी सेवा की l उदाहरण के लिए, “निर्बलों के लिए [वह] निर्बल सा बना” (9:22) l

मुझे पता है कि एक चर्च ने हाल ही में एक “सभी क्षमता(all abilities)” सेवकाई के दृष्टिकोण को आरम्भ करने की घोषणा की है जो बाधा मुक्त सुविधा के साथ—विकलांग लोगों के लिए आराधना उपलब्ध कराती है l यह पौलुस जैसी सोच दिलों को जीतती है और एक समुदाय में सुसमाचार को फैलने-फूलने देती है l

जब हम अपने आसपास के लोगों के सामने अपने विश्वास को जीते हैं, परमेश्वर नए और निर्मल तरीकों से यीशु से परिचित कराने के लिए प्रेरित करें l