Our Authors

सब कुछ देखें

Articles by एमी बाउचर पाई

देखने के लिए आँखें

जेनेवीव को अपने तीन बच्चों के लिए "आँखें" बनना था, जिनमें से प्रत्येक जन्मजात मोतियाबिंद के साथ पैदा हुए थे। जब भी वह उन्हें पश्चिमी अफ्रीका के बेनिन गणराज्य में अपने गांव में ले जाती थी, तो वह बच्चे को अपनी पीठ पर बांध लेती थी और अपने दो बड़े बच्चों की बांह और हाथ को पकड़कर रखती थी, हमेशा खतरे से डरती थी। ऐसी संस्कृति में जहां यह माना जाता था कि अंधापन जादू-टोना के कारण होता है, जेनेवीव निराश हो गई और उसने मदद के लिए परमेश्वर को पुकारा।

तब उसके गांव के एक व्यक्ति ने उसे मर्सी शिप्स के बारे में बताया, एक सेवा-संस्थान जो गरीबों के लिए, आशा और उपचार करने के, यीशु के द्वारा किए गए कामों को सम्मान देने सम्मान के लिए महत्वपूर्ण सर्जरी प्रदान करता है। उसे यकीन नहीं था कि वे मदद कर सकते हैं, लेकिन वह उनके पास गई। जब बच्चे अपनी सर्जरी के बाद उठे तो उन्हें दिखाई दिया !

परमेश्वर की कहानी हमेशा अंधकार में डूबे लोगों को रोशनी की ओर लाने के बारे में रही है। भविष्यद्वक्ता यशायाह ने घोषणा की कि परमेश्वर "अन्यजातियों के लिए ज्योति" होगा (यशायाह 42:6)। वह "अंधों की आंखें खोल देगा" (पद 7), न केवल भौतिक दृष्टि बल्कि आध्यात्मिक दृष्टि भी बहाल करेगा। और उसने अपने लोगों का हाथ "पकड़ने" का वादा किया (पद 6)। उन्होंने अंधों को दृष्टि प्रदान की और अंधेरे में रहने वालों को प्रकाश प्रदान किया।

यदि आप अंधेरे से पराजित महसूस करते हैं, तो आशा से जुड़े रहें क्योंकि आप हमारे प्यारे पिता के वादों को अपनाते हैं और रोशनी लाने के लिए उनकी रोशनी मांगते हैं।

 

यीशु मसीह आज जी उठे हैं!

इंग्लैंड के कैंब्रिज विश्वविद्यालय में दाखिला लेने से पहले चार्ल्स सिमयौन (शिमोन) को घोड़ों और कपड़ों से बहुत प्यार था, वह अपनी पोशाक (कपड़ों)  पर हर साल बड़ी रकम खर्च करते थे। लेकिन क्योंकि अपने कॉलेज के लिए उन्हें नियमित कम्युनियन सर्विस (प्रभु भोज) में भाग लेने की आवश्यकता थी, उन्होंने यह पता लगाना शुरू कर दिया कि वह किस चीज़ पर विश्वास करता है। यीशु में विश्वासियों द्वारा लिखी गई किताबें पढ़ने के बाद, उन्होंने ईस्टर (पुनुरुत्थान) रविवार को एक नाटकीय (प्रभावशाली) बदलाव का अनुभव किया। 4 अप्रैल, 1779 को सुबह उठकर उन्होंने चिल्लाकर कहा, “यीशु मसीह आज जी उठे हैं! हालेलुइया! हालेलुइया!” जैसे-जैसे उनका परमेश्वर में विश्वास बढ़ता गया, उन्होंने खुद को बाइबल अध्ययन, प्रार्थना और चैपल सेवाओं में भाग लेने के लिए समर्पित कर दिया। 

पहले ईस्टर पर, यीशु की कब्र पर पहुंची दो महिलाओं का जीवन बदल गया था । वहाँ उन्होंने एक भयंकर भुईंडोल देखा जब एक स्वर्गदूत ने कबर से पत्थर को लुढ़काया। स्वर्गदूत ने उन से कहा, “तुम मत डरो : मै जानता हूँ कि तुम यीशु को जो क्रुस पर चढ़ाया गया था ढूंढ़ती हो। वह यहाँ नहीं है, परन्तु अपने वचन के अनुसार जी उठा है; आओ, यह स्थान देखो, जहाँ प्रभु पड़ा था। (मत्ती 28:5-6)। बहुत आनंदित होकर, महिलाओं ने यीशु की आराधना की और अपने दोस्तों को खुशखबरी सुनाने के लिए वापस दौड़ीं। 

जी उठे मसीह का अचानक सामना करना प्राचीन काल के लिए आरक्षित नहीं है - वह हमसे यहीं और अभी मिलने का वादा करता है। हम एक नाटकीय मुलाकात का अनुभव कर सकते हैं, जैसे कि कब्र पर मौजूद महिलाएं या चार्ल्स शिमोन ने किया था, या शायद हम ऐसा नहीं कर सकते। जिस भी तरीके से यीशु स्वयं को हमारे सामने प्रकट करते हैं, हम भरोसा कर सकते हैं कि वह हमसे प्रेम करते हैं।

प्रेम करने की एक नयी आज्ञा

तेरहवीं शताब्दी की शुरुआत से शुरू हुई परंपरा में, यूनाइटेड किंगडम  में शाही परिवार के सदस्य गुड फ्राइडे  से एक दिन पहले, मौंडी गुरुवार (Maundy Thursday) को जरूरतमंद लोगों को उपहार देते हैं। यह प्रथा मॉन्डी शब्द के अर्थ में निहित है, जो लैटिन मैंडेटम, "कमांड" से आया है। जिस आदेश का स्मरण किया जा रहा है वह नयी आज्ञा  है जो यीशु ने मरने से पहले की रात को अपने मित्रों को दी थी: “एक दूसरे से प्रेम रखो। जैसा मैं ने तुम से प्रेम रखा, वैसा ही तुम भी एक दूसरे से प्रेम रखो” (यूहन्ना 13:34)।

यीशु एक अगुवा थे जिन्होंने अपने मित्रों के पैर धोते समय एक सेवक की भूमिका निभाई (पद-5)। फिर यीशु ने उन्हें भी ऐसा ही करने के लिए बुलाया: "मैंने तुम्हे नमूना दिखा दिया है, कि जैसा मैं ने तुम्हारे साथ किया है,तुम भी वैसा ही किया करो । " (पद 15) और इससे भी बड़े बलिदान के कार्य में, उन्होंने क्रूस पर  अपने जीवन का बलिदान  दिया (19:30)। दया और प्रेम से, उन्होंने स्वयं को दे दिया ताकि हम जीवन की परिपूर्णता का आनंद उठा सकें। 

ब्रिटिश शाही परिवार की जरूरतमंद लोगों की सेवा करने की परंपरा यीशु के महान उदाहरण का अनुसरण करने के प्रतीक के रूप में जारी है। हो सकता है कि हमारा जन्म विशेष अवसर वाले स्थान पर न हुआ हो, लेकिन जब हम यीशु में अपना विश्वास रखते हैं, तो हम उनके परिवार के सदस्य बन जाते हैं। और हम भी उनकी नई आज्ञा को पूरा करके अपना प्रेम दिखा सकते हैं। क्योंकि हम स्वयं को भीतर से बदलने के लिए परमेश्वर की आत्मा पर निर्भर हैं, हम देखभाल, समर्थन और अनुग्रह के साथ दूसरों तक पहुँच सकते हैं।

अपने शत्रुओं से प्रेम

अमेरिकी गृहयुद्ध ने कई कड़वी भावनाओं को जन्म दिया, अब्राहम लिंकन ने दक्षिण के बारे में एक दयालु शब्द बोलना उचित समझा l एक हैरान दर्शक ने पूछा कि वह ऐसा कैसे कर सकता है l उन्होंने उत्तर दिया, “महोदया, क्या मैं अपने शत्रुओं को मित्र बनाकर उन्हें नष्ट नहीं कर देता हूँ?” एक शताब्दी के बाद उन शब्दों पर विचार करते हुए, मार्टिन लूथर किंग जूनियर ने टिप्पणी की, “यह मुक्तिदायक प्रेम की शक्ति है l”

यीशु मसीह के शिष्यों को अपने शत्रुओं से प्रेम करने के लिए बुलाते समय, किंग ने यीशु की शिक्षाओं पर ध्यान दिया l उन्होंने कहा कि यद्यपि विश्वासियों को उन्हें सताने वालों से प्यार करने में कठिनाई हो सकती है, यह प्यार “परमेश्वर के प्रति निरंतर और पूर्ण समर्पण” से बढ़ता है l किंग ने कहा, “जब हम इस तरह से प्यार करते हैं, हम परमेश्वर को जानेंगे और उसकी पवित्रता की सुन्दरता का अनुभव करेंगे l” 

किंग ने यीशु के पहाड़ी उपदेश का सन्दर्भ दिया जिसमें उन्होंने कहा था, “अपने बैरियों से प्रेम रखो और अपने सतानेवालों के लिए प्रार्थना करो, जिस से तुम अपने स्वर्गीय पिता की संतान ठहरोगे: (मत्ती 5:44-45) l यीशु ने अपने पड़ोसियों से प्रेम और अपने शत्रुओं से घृणा करने के उस समय के पारंपरिक ज्ञान के विरुद्ध सलाह दी l बल्कि, पिता परमेश्वर अपने बच्चों को विरोध करनेवालों से प्रेम करने की सामर्थ्य देता है l 

अपने शत्रुओं से प्यार करना असंभव लग सकता है, लेकिन जब हम मदद के लिए ईश्वर की ओर देखते हैं, तो वह हमारी प्रार्थनाओं का जवाब देगा l वह इस कठिन पद्धति को अपनाने का साहस देता है, क्योंकि जैसा कि यीशु ने कहा था, “परमेश्वर से सब कुछ हो सकता है” (19:26) l 

परमेश्वर का परिवर्तनकारी वचन

जब क्रिस्टिन अपने चीनी पति के लिए एक विशेष पुस्तक खरीदना चाहती थी, तो उसे चीनी भाषा में केवल एक बाइबल ही मिली l हलाकि उनमें से कोई भी मसीह में विश्वास करने वाला नहीं था, फिर भी उसे उम्मीद थी कि वह उपहार की सराहना करेगा l बाइबल को पहली नज़र में देखकर वह क्रोधित हो गया, लेकिन अंततः उसने इसे समझ लिया l जैसे-जैसे उसने पढ़ा, वह इसके पन्नों की सच्चाई से विवश हो गया l इस अप्रत्याशित घटनाक्रम से परेशान होकर, क्रिस्टिन ने उसका खंडन करने के लिए धर्मग्रंथ पढ़ना आरम्भ कर दिया l उसे आश्चर्य हुआ, उसने जो पढ़ा उससे आश्वस्त होकर उसे भी यीशु पर विश्वास हो गया l 

प्रेरित पौलुस पवित्रशास्त्र की बदलती प्रकृति को जानता था l रोम की जेल से लिखते हुए, उसने तीमुथियुस से, जिसका उन्होंने मार्गदर्शन किया था, आग्रह किया कि “तू उन बातों पर जो तू ने सीखीं हैं . . . दृढ़ रह” क्योंकि “बचपन से पवित्रशास्त्र तेरा जाना हुआ है” (2 तीमुथियुस 3:14-15) l मूल भाषा, यूनानी में “दृढ़ रह” का अर्थ बाइबल में बताई गयी बातों में “बने रहना” है l यह जानते हुए कि तीमुथियुस को विरोध और उत्पीड़न का सामना करना पड़ेगा, पौलुस चाहता था कि वह चुनौतियों के लिए तैयार रहे; उसका मानना था कि उसके शिष्य को बाइबल में ताकत और ज्ञान मिलेगा क्योंकि उसने इसकी सच्चाई पर विचार करने में समय बिताया था l 

परमेश्वर अपनी आत्मा के द्वारा पवित्रात्मा को हमारे लिए जीवित करता है l जैसे ही हम उसमें निवास करते हैं, वह हमें उसके जैसा बनाने के लिए बदल देता है l जैसा कि उन्होंने सियो-हू और क्रिस्टिन के साथ किया था l 

परमेश्वर का कार्यकर्ता

मध्य पूर्व के एक शरणार्थी शिविर में, जब रेजा को बाइबिल मिली, तो उसे यीशु के बारे में पता चला और वह उस पर विश्वास करने लगा। मसीह के नाम पर उनकी पहली प्रार्थना थी, "मुझे अपने कार्यकर्ता के रूप में उपयोग करें।" बाद में, शिविर छोड़ने के बाद, परमेश्वरने उस प्रार्थना का जवाब दिया जब उसे अचानकसे एक राहत एजेंसी में नौकरी मिल गई, और वह उन लोगों की सेवा करने के लिए शिविर में लौट आया जिन्हें वह जानता था और प्यार करता था। उन्होंने खेल-कूदक्लब, भाषा कक्षाएं और कानूनी परामर्शकी स्थापना की - "कुछ भी जो लोगों को आशा दे सकता है।" वह इन कार्यक्रमों को दूसरों की सेवा करने और परमेश्वरके ज्ञान और प्रेम को साझा करने के एक तरीके के रूप में देखता है।

अपनी बाइबिल पढ़ते समय, रेजा को उत्पत्ति से यूसुफ की कहानी के साथ तत्काल संबंध महसूस हुआ। उसने देखा कि जब वह जेल में था तब परमेश्वर ने अपने काम को आगे बढ़ाने के लिए यूसुफ का उपयोग कैसे किया। चूँकि परमेश्वर यूसुफ के साथ था, उसने उस पर दया की और उस पर अनुग्रह किया। जेल प्रबंधक ने यूसुफ को प्रभारी बना दिया और उसे वहां के मामलों पर ध्यान नहीं देना पड़ा क्योंकि परमेश्वर ने यूसुफ को "जो कुछ वह करता था, यहोवा उसको उस में सफलता देता था।" (उत्पत्ति 39:23)।

परमेश्वर भी हमारे साथ रहने का वादा करते हैं। चाहे हम कारावास (बन्धुआई)का सामना कर रहे हों - शाब्दिक या आलंकारिक - कठिनाई, विस्थापन(अपने स्थान से हटाने का कार्य) , दिल का दर्द, या दुःख, हम भरोसा कर सकते हैं कि वह हमें कभी नहीं छोड़ेगा। जिस तरह उसने रेजा को शिविर में लोगों की सेवा करने और यूसुफको जेल चलाने में सक्षम बनाया, वह हमेशा हमारे पास रहेगा।

पाप फिर स्मरण न करना

मार्च में एक बार, मैंने मरियम और मार्था, जो बेथनी की बहनें थीं, जिनसे यीशु उनके भाई लाजर के साथ प्यार करते थे, (यूहन्ना 11:5) के विषय पर एक रिट्रीट का आयोजन किया। हम अंग्रेजी समुद्र तट के किनारे एक सुदूर स्थान पर थे। जब हम पर अप्रत्याशित रूप से बर्फबारी हुई, तो कई प्रतिभागियों ने टिप्पणी की कि एक साथ अतिरिक्त दिन बिताने का मतलब है कि वे मरियम की तरह यीशु मसीह के चरणों में बैठने का अभ्यास कर सकते हैं। वह “एक बात [जो] अवश्य” है का अनुसरण करना चाहते थे (लूका 10:42) जो यीशु ने प्यार से मार्था से कहा कि उसे अनुसरण करना चाहिए, की उसके करीब आने और उससे सीखना चुनना चाहिए।

जब यीशु मार्था, मरियम और लाज़र के घर गए, मार्था को पहले से पता नहीं था कि वह आ रहे है, इसलिए हम समझ सकते हैं कि उन्हें और उनके दोस्तों को खाना खिलाने की तैयारियों में मदद न करने के लिए वह मरियम से कैसे नाराज हो सकती थी। लेकिन मार्था ने उस चीज़ को नज़र अंदाज़ कर दिया जो वास्तव में मायने रखती थी - यीशु से प्राप्त करना जैसा कि उसने उनसे सीखा था। मसीह उसे उसकी सेवा करने की इच्छा के लिए डांट नहीं रहा था, बल्कि उसे याद दिला रहा था कि वह सबसे महत्वपूर्ण चीज़ खो रही थी।

जब रुकावटें हमें चिड़चिड़ा बना देती हैं या हम उन कई चीजों के बारे में व्याकुल हो जाते हैं जिन्हें हम पूरा करना चाहते हैं, तो हम रुक सकते हैं और खुद को याद दिला सकते हैं कि जीवन में वास्तव में क्या मायने रखता है। जैसे ही हम खुद को धीमा करते हैं, खुद को यीशु के चरणों में बैठे हुए कल्पना करते हैं, हम उनसे अपना प्यार और जीवन से भरने के लिए कह सकते हैं। हम उनके प्रिय शिष्य होने का आनंद उठा सकते हैं।

आश्चर्यकर्म करने वाला परमेश्वर

वक्ता ने समर्पण की प्रार्थना में हमारी अगुवाई की, और हम हजारों विश्वविद्यालय के छात्रों ने अपना सिर झुका लिया। जब उन्होंने उन लोगों को खड़े होने के लिए कहा जिन्होंने विदेशी मिशनों में सेवा करने की बुलाहट को महसूस किया था, तब मैंने महसूस किया कि मेरी मित्र लिनेट ने यह जानते हुए अपनी कुर्सी छोड़ दी कि वह फिलीपींस में रहकर सेवा करने की प्रतिज्ञा कर रही है। फिर भी मुझे खड़े होने की कोई इच्छा महसूस नहीं हुई। अपने देश की आवश्यकताओं को देखते हुए, मैं अपनी जन्मभूमि में ही रहकर परमेश्वर के प्रेम को बाँटना चाहता था। परन्तु एक दशक बाद, मैने दूसरे देश में परमेश्वर की सेवा करते हुए उन लोगों के बीच अपना घर बनाया जो उसने मेरे पड़ोसियों के रूप में मुझे दिए थे। मैं अपना जीवन कैसे व्यतीत करूँगा, इस बारे में मेरे विचार तब बदल गए जब मुझे इस बात का एहसास हुआ कि परमेश्वर ने मुझे उस अभियान से अलग कार्य के लिए आमंत्रित किया है जिसका मैंने अनुमान लगाया था।

जिन लोगों से यीशु मिलता था उनको अक्सर वह आश्चर्यचकित किया करता था, जिसमें वे मछुआरे भी शामिल थे जिन्हें उसने अपने पीछे हो लेने के लिए बुलाया था। जब मसीह ने उन्हें लोगों को पकड़ने का एक नया मिशन (विशेष कार्य) दिया, तो पतरस और अन्द्रियास “तुरंत” अपना जाल छोड़कर उसके पीछे हो लिए (मत्ती 4:20), और याकूब एवं योना ने भी “तुरंत” अपनी नाव छोड़ दी (पद 22)। वे उस पर भरोसा करते हुए यह न जानते हुए भी कि वे कहाँ जा रहे थे, यीशु के साथ इस नए अभियान पर निकल पड़े।

निःसंदेह, परमेश्वर बहुत से लोगों को अपनी सेवा वहीं पर करने के लिए बुलाता है जहाँ पर वे हैं! चाहे रुकना हो या जाना हो, हम सब उसकी ओर हमें अद्भुत अनुभवों और उसके लिए जीवन व्यतीत करने के अवसरों के साथ आश्चर्यचकित करने की आशा से देख सकते हैं, जिस तरह से हमने कभी सपने में भी नहीं सोचा होगा।

आत्मा से भीगना

लेखक और अमेरिकी नया नियम विद्वान स्कॉट मैकनाइट ने साझा किया कि कैसे जब वह हाई स्कूल में था, तो उन्हें जिसे वह "आत्मा से भीगने का अनुभव होना" कहते हैं। एक शिविर में, वक्ता ने उसे चुनौती दी कि वह आत्मा के प्रति समर्पण करके मसीह को अपने जीवन में सिंहासन पर बिठाए। बाद में, वह एक पेड़ के नीचे बैठकर प्रार्थना करने लगा, “पिता, मेरे पापों को क्षमा कर। और पवित्र आत्मा, अन्दर आओ और मुझे भर दो।” उन्होंने कहा, कुछ शक्तिशाली हुआ। "उस क्षण से मेरा जीवन पूरी तरह से अलग रहा है। सिद्ध नहीं, लेकिन अलग है।” उसे अचानक बाइबल पढ़ने, प्रार्थना करने, यीशु में अन्य विश्वासियों से मिलने और परमेश्वर का सेवा करने की इच्छा हुई। 

जी उठे यीशु के स्वर्ग जाने से पहले, उसने अपने दोस्तों से कहा: “यरूशलेम को न छोड़ो, परन्तु पिता की उस प्रतिज्ञा के पूरे होने की प्रतीक्षा करते रहो,...” (प्रेरितों 1:4)। “तुम सामर्थ्य पाओगे” और “यरूशलेम और सारे यहूदिया और सामरिया में, और पृथ्वी की छोर तक मेरे गवाह होंगे। परमेश्वर पवित्र आत्मा देता है ताकि यीशु में विश्वास करने वाले प्रत्येक व्यक्ति में बास करें। यह पहली बार पिन्तेकुस्त के दिन हुआ (देखें प्रेरितों 2); आज यह तब होता है जब कोई मसीह पर भरोसा रखता है। 

परमेश्वर का आत्मा उन लोगों को भरना जारी रखता है जो यीशु में विश्वास करते हैं। हम भी, आत्मा की सहायता से, बदले हुए चरित्र और इच्छाओं का फल उत्पन्न करते हैं (गलतियों 5:22-23)। हमें सांत्वना देने, हमें दोषी ठहराने, हमारे साथ साझेदारी करने और हमें प्यार करने के लिए आइए हम परमेश्वर का स्तुति और धन्यवाद करें।