Our Authors

सब कुछ देखें

Articles by जेनिफ़र बेन्सन शुल्ट्ज

सुन्दर रचना

एक अंतरराष्ट्रीय शोध (खोज करने वाले)  दल ने फड़फड़ाते पंखों वाला   एक  ड्रोन (मानव रहित विमान) बनाया है जो एक विशेष –“स्विफ्ट” (बतासी ) नामक पक्षी की गतिविधियों की नकल करता है। “स्विफ्ट” नब्बे मील प्रति घंटे तक उड़ सकते हैं और मंडराने, डुबकी लगाने, तेज़ी से मुड़ने और अचानक रुकने में सक्षम हैं। हालाँकि, ऑर्निथॉप्टर ड्रोन (orinthopter drone) अभी भी पक्षी से कमतर ही है। एक शोधकर्ता ने कहा कि पक्षियों में बहुत सारी मांसपेशियां होती है जो उन्हें अविश्वसनीय रूप से तेजी से उड़ने, अपने पंख मोड़ने, घुमाने, पंखों की तह खोलने और ऊर्जा बचाने में सक्षम बनाते हैं।" उन्होंने स्वीकार किया कि उनकी टीम के प्रयास अभी भी "जैविक उड़ान दोहराने में   केवल 10 प्रतिशत तक" ही सक्षम थे। 
परमेश्वर ने हमारी दुनिया में प्राणियों को हर तरह की अद्भुत क्षमताएं दी हैं। उनका अवलोकन करना और उनकी जानकारी पर चिंतन करना हमारे लिए ज्ञान का स्रोत हो सकता है। चींटियाँ हमें संसाधन इकट्ठा करने के बारे में सिखाती हैं, चट्टानी बिज्जू (badgers) हमें भरोसेमंद आश्रय का मूल्य बताते हैं, और टिड्डियाँ हमें सिखाती हैं कि संख्या में ताकत होती है (नीतिवचन 30:25-27)। 
बाइबल हमें बताती है कि "[परमेश्वर] ने अपनी बुद्धि से दुनिया की स्थापना की" (यिर्मयाह 10:12), और  सृष्टि की रचना की प्रक्रिया में प्रत्येक चरण के अंत में, उसने पुष्टि की कि उसने जो किया वह "अच्छा" था (उत्पत्ति 1):4,10,12,18, 21,25,31) वही परमेश्वर जिसने पक्षियों को "पृथ्वी के ऊपर आकाश के अंतर में उड़ने" के लिए बनाया (पद 20), उसने  अपनी बुद्धि को हमारे विचारों /तर्क के साथ मिलाने  की क्षमता दी है। आज, विचार करें कि आप प्राकृतिक दुनिया में उसकी सुन्दर रचना  से कैसे सीख सकते हैं। 
 -जेनिफर बेनसन शुल्ड्ट 

मार्गदर्शन स्वीकारना

जब हम खलिहान में खड़े थे जहाँ मेरी मित्र मिशेल मेरी बेटी को घोड़े की सवारी करना सिखा रही थी, तो वहाँ हवा से चमड़े और घास की गंध आ रही थी। जब मिशेल ने यह दिखाया कि लगाम को घोड़े के दांतों के पीछे कैसे रखा जाता है तो उस समय पर मिशेल के सफेद टट्टू (छोटा घोड़ा) ने अपना मुँह खोल दिया। जैसे ही मेरी बेटी ने उसके कानों पर लगी लगाम खींची, तो मिशेल ने उसे समझाया कि लगाम इसलिए महत्वपूर्ण होती है क्योंकि इससे सवार को घोड़े को धीमा करने और उसे बाईं या दाईं ओर चलाने का अधिकार मिलता है।  
घोड़े की लगाम, मनुष्य की जीभ की तरह ही, छोटी परन्तु महत्वपूर्ण होती है। दोनों ही का किसी बड़ी और शक्तिशाली वस्तु पर बहुत अधिक प्रभाव होता है— और लगाम के मामले में, यह घोड़ा होता है। जीभ के मामले में, यह हमारे शब्द होते हैं (याकूब 3:3, 5)।  
हमारे शब्द अलग-अलग दिशाओं में दौड़ सकते हैं। “इसी से हम प्रभु और पिता की स्तुति करते हैं, और इसी से मनुष्यों को...श्राप देते हैं” (पद 9)। दुर्भाग्य से, बाइबल इस बात की चेतावनी देती है कि हमारी बोली (बात-चीत) को नियंत्रित करना बहुत कठिन है क्योंकि शब्द हमारे हृदयों से निकलते हैं (लूका 6:45)। इस बात के लिए धन्यवाद हो कि प्रत्येक विश्वासी में वास करने वाला परमेश्वर का आत्मा, हमें धीरज, भलाई और संयम में उन्नति करने में सहायता करता है (गलातियों 5:22-23)। जब हम आत्मा के साथ सहयोग करते हैं, तो हमारे हृदय बदल जाते हैं और हमारे शब्द भी बदल जाते हैं। गाली-गलौज प्रशंसा करने में बदल जाता है। झूठ सच में बदल जाता है । आलोचना प्रोत्साहन में बदल जाती है।  
जीभ को वश में करने का अर्थ केवल स्वयं को सही बातें कहने के लिए प्रशिक्षित करना नहीं होता है। यह पवित्र आत्मा के मार्गदर्शन को स्वीकार करना है ताकि हमारे शब्द उस करुणा और प्रोत्साहन को उत्पन्न करें जिसकी संसार को आवश्यकता है।  
—जेनीफर बेनसन शुल्ड्ट 

हमारे सभी दिनों का परमेश्वर

एक असफल सर्जरी के बाद, जोन के डॉक्टर ने कहा कि पांच हफ़्तों के अन्दर उसकी एक और सर्जरी होगी l समय के साथ, घबराहट बढ़ती गयी l जोन और उसका पति वरिष्ठ नागरिक थे, और उनके परिजन उनसे दूर रहते थे l उनको एक अपरिचित शहर तक ड्राइव करना था और अस्पताल की एक जटिल प्रणाली से जूझना था, और एक नए विशेषज्ञ के साथ काम करना था l  
हालाँकि ये परिस्थितियाँ बहुत ज़्यादा गंभीर लग रही थीं, परमेश्वर ने उनका ख्याल रखा। इस यात्रा में, उनकी कार का नेविगेशन सिस्टम खराब हो गया, लेकिन वे समय पर पहुँच गए क्योंकि उनके पास एक कागज़ का नक्शा था। l परमेश्वर ने उन्हें बुद्धि दी। अस्पताल में, एक मसीही पादरी ने उनके साथ प्रार्थना की और उस दिन बाद में मदद करने की पेशकश की। परमेश्वर  ने सहायता प्रदान की। ऑपरेशन के बाद, जोन को सफल सर्जरी की अच्छी खबर मिली। 
हालाँकि हमें हमेशा उपचार या बचाव का अनुभव नहीं होगा, लेकिन परमेश्वर हमेशा कमज़ोर लोगों के प्रति वफादार और करीब रहता है - चाहे वे युवा हों, बूढ़े हों या अन्यथा वंचित हों। सदियों पहले, जब बेबीलोन में कैद ने इस्राएलियों को कमज़ोर कर दिया था, यशायाह ने उन्हें याद दिलाया कि परमेश्वर  ने उन्हें जन्म से ही संभाला है और उनकी देखभाल करना जारी रखेगा। भविष्यवक्ता के माध्यम से, परमेश्वर ने कहा, "तुम्हारे बुढ़ापे में भी मैं वैसा ही बना रहूंगा और तुम्हारे बाल पकने के समय तक तुम्हें उठाए रहूंगा। " (यशायाह 46:4)। परमेश्वर हमें तब नहीं छोड़ेगा जब हमें उसकी सबसे ज़्यादा ज़रूरत होगी। वह हमारी ज़रूरतों को पूरा कर सकता है और हमें याद दिला सकता है कि वह हमारे जीवन के हर मोड़ पर हमारे साथ है। वह हमारे सभी दिनों का परमेश्वर है।  
  
—जेनिफर बेन्सन शुल्त्ज़ 
 

प्रार्थना के साथ संचालन

 
जब मेरे बेटे को आर्थोपेडिक सर्जरी की जरूरत पड़ी, तो मैं ऑपरेशन करने वाले डॉक्टर का आभारी था। डॉक्टर, जो सेवानिवृत्ति के करीब थे, ने हमें आश्वासन दिया कि वह ऐसे ही समस्या वाले हजारों लोगों की मदद की थी। फिर भी, प्रक्रिया से पहले, उन्होंने प्रार्थना की और प्रभु से एक अच्छा परिणाम प्रदान करने के लिए कहा। और मैं बहुत आभारी हूँ उसने किया। 
एक अनुभवी राष्ट्रीय नेता, यहोशापात ने संकट के दौरान भी प्रार्थना की। उसके विरुद्ध तीन जातियाँ इकट्ठी हो गई थीं, और वे उसके लोगों पर चढ़ाई करने को आ रहे थे। हालाँकि उनके पास दो दशकों से अधिक का अनुभव था, फिर भी उन्होंने प्रभु से पूछने का फैसला किया कि क्या करना है। उसने प्रार्थना की, "[हम] संकट में तेरी दोहाई देंगे, और तू हमारी सुनेगा और   सुनकर बचाएगा " (2 इतिहास 20:9)। उसने यह कहते हुए मार्गदर्शन के लिए भी कहा, "हम नहीं जानते कि क्या करें, परन्तु हमारी आंखें तेरी ओर लगी हैं" (पद. 12)। 
चुनौती के प्रति यहोशापात के विनम्र दृष्टिकोण ने परमेश्वर की भागीदारी के लिए उसके हृदय को खोल दिया, जो प्रोत्साहन और ईश्वरीय हस्तक्षेप के रूप में आया (पद. 15-17, 22)। हमारे पास कुछ क्षेत्रों में कितना भी अनुभव क्यों न हो, मदद के लिए प्रार्थना करने से परमेश्वर पर एक पवित्र निर्भरता विकसित होती है। यह हमें याद दिलाता है कि वह हमसे अधिक जानता है, और अंततः वह नियंत्रण में है। यह हमें एक विनम्र स्थान पर रखता है - एक ऐसा स्थान जहाँ वह प्रतिक्रिया देने और हमें समर्थन देने में प्रसन्न होता है, चाहे परिणाम कुछ भी हो। 

कमजोरी में ताकत

जब मेरा बेटा लगभग तीन वर्ष का था, तो मुझे एक ऑपरेशन की आवश्यकता थी जिससे ठीक होने में एक महीने या उससे अधिक की आवश्यकता थी  । प्रक्रिया से पहले,  मैंने कल्पना की कि मैं  बिस्तर में हूँ,  जबकि सिंक (हौदी) में गंदे बर्तनों का ढेर जमा हो गया है। मुझे समझ नहीं आ रहा था कि मैं एक भागते-दौड़ते नन्हे बच्चे की देखभाल कैसे करुँगी, और खुद को भोजन पकाने के लिए चूल्हे के सामने खड़े होने की कल्पना नहीं कर पा रही थी। मुझे डर था कि मेरी कमजोरी का हमारे जीवन शैली पर क्या प्रभाव पड़ेगा। 
 
इससे पहले कि गिदोन की सेना मिद्यानियों का सामना करे, परमेश्वर ने जानबूझकर गिदोन की सेना को कमजोर कर दिया। पहिले, जो डर गए थे उन्हें जाने दिया गया—बाईस हजार पुरूष अपने घर चले गए (न्यायियों 7:3)। तब जो दस हजार रह गए थे, उन में से केवल वही रह सके, जो पीने के लिये हाथ में जल भरते थे। सिर्फ तीन सौ आदमी बचे थे, लेकिन इस नुकसान ने इस्राएलियों को खुद पर भरोसा करने से रोक दिया (पद. 5-6)। वे यह नहीं कह सकते थे, “कि हम अपने ही भुजबल के द्वारा बचे हैं” (पद.2) l  
 
हम में से कई ऐसे समय का अनुभव करते हैं जब हम थका हुआ और शक्तिहीन महसूस करते हैं। जब मेरे साथ ऐसा होता है, तो मुझे एहसास होता है कि मुझे परमेश्वर की कितनी जरूरत है। उसने मुझे भीतरी रूप से अपनी आत्मा के द्वारा और बाहरी रूप से दोस्तों और परिवार की मदद के द्वारा प्रोत्साहित किया। मुझे कुछ समय के लिए स्वयं पर निर्भरता को छोड़ना पड़ा, लेकिन इसने मुझे सिखाया कि कैसे पूरी तरह से परमेश्वर पर निर्भर रहना है। क्योंकि “उसकी सामर्थ्य निर्बलता में सिद्ध होती है” (2 कुरिन्थियों 12:9),  हम तब आशा रख सकते हैं जब हम अपनी आवश्यकताओं को अपने दम पर पूरा नहीं कर सकते। 

परमेश्वर की बाँहे खुली हैं

मैंने घृणा से अपने सेलफोन (मोबाइल फ़ोन) को देखा और आहें भरी। चिंता ने मेरे माथे पर शिकन डाल दी। एक मित्र और मेरे बीच में हमारे बच्चों को लेकर एक मुद्दे पर गंभीर असहमति थी, और मुझे पता था कि मुझे उसे फोन करने और क्षमा माँगने की ज़रूरत है। मैं ऐसा नहीं करना चाहती थी क्योंकि हमारे दृष्टिकोण अभी भी संघर्ष में थे, इस पर मैं यह भी जानती थी कि पिछली बार जब हमने इस मामले पर चर्चा की थी तो मैं दयालु या विनम्र नहीं थी।

फ़ोन कॉल (करने)का अनुमान लगाते हुए, मैंने सोचा, क्या होगा अगर उसने मुझे माफ़ नहीं किया? क्या होगाI अगर वह हमारी मित्रता को जारी नहीं रखना चाहती है? तभी, एक गीत के बोल मेरे मस्तिष्क में आए और मुझे उस क्षण में वापस ले गए जब मैंने परमेश्वर के सामने एक परिस्तिथि में अपना पाप स्वीकार किया था। मुझे राहत महसूस हुई क्योंकि मैं जानती थी कि परमेश्वर ने मुझे क्षमा कर दिया है और मुझे अपराधबोध से मुक्त कर दिया है।

हम यह नियंत्रित नहीं कर सकते कि जब हम संबंधपरक समस्याओं को हल करने का प्रयास करेंगे तो लोग हमें कैसी प्रतिक्रिया देंगे। जब तक हम अपने हिस्से को स्वीकार करते हैं, विनम्रतापूर्वक क्षमा मांगते हैं, और आवश्यक परिवर्तन करते हैं, हम परमेश्वर के हाथों में बहाली/चंगाई सौंप सकते है। भले ही हमें अनसुलझे "लोगों की समस्याओं" का दर्द सहना पड़े, उसके साथ भी शांति हमेशा संभव है। परमेश्वर की बाहें खुली हुई हैं, और वह हमें वह अनुग्रह और दया दिखाने के लिए प्रतीक्षा कर रहा है जिसकी हमें आवश्यकता है। " यदि हम अपने पापों को मान लें, तो वह हमारे पापों को क्षमा करने ,और हमें सब अधर्म से शुद्ध करने में विश्वासयोग्य और धर्मी है" (1 यूहन्ना 1:9)

सही यीशु

जैसे ही पुस्तक क्लब के नेता ने उस उपन्यास का सारांश दिया जिस पर समूह चर्चा करने वाला था, कमरे का शोर एक आरामदायक चुप्पी में बदल गया। मेरे दोस्त जोन ने ध्यान से सुना लेकिन साजिश को नहीं पहचाना। अंत में, उसने महसूस किया कि उसने एक गैर.फिक्शन (कथायें जो काल्पनिक न हो) किताब पढ़ी थी जिसका शीर्षक अन्य लोगों द्वारा पढ़े गए फिक्शन (काल्पनिक कथा) के काम के समान था। हालाँकि उसे “गलत” किताब पढ़ने में मज़ा आया, लेकिन वह अपने दोस्तों में शामिल नहीं हो सकी क्योंकि उन्होंने “सही” किताब पर चर्चा करी।

प्रेरित पौलुस नहीं चाहता था कि यीशु में कुरिन्थ के विश्वासी एक गलत यीशु पर विश्वास करें। उसने बताया कि झूठे शिक्षक कलीसिया में घुस आये थे और लोगों को एक अलग  यीशु के बारे में बता रहे रहै थे  और उन्होंने उस झूठ को सह लिया था (2 कुरिन्थियों 11:3–4)।

पौलुस ने इन नकली शिक्षकों के विधर्म की निंदा की। हालाँकि, कलीसिया को लिखे अपने पहले पत्र में, उन्होंने पवित्रशास्त्र के यीशु के बारे में सच्चाई की समीक्षा की थी। यही यीशु मसीहा था जो  “हमारे पापों के लिए मरा —तीसरे दिन जी उठा था —और फिर बारहों को दिखाई दिया” और अंत में स्वयं पौलुस को (1 कुरिन्थियों 15:3–8)। यह यीशु मरियम नाम की एक कुँवारी के द्वारा पृथ्वी पर आया था और उसका नाम इम्मानुएल (परमेश्वर हमारे साथ) रखा गया था, ताकि उसकी दिव्य प्रकृति की पुष्टि की जा सके मत्ती (1:20–23)।

क्या यह उस यीशु की तरह लगता है जिसे आप जानते हैं? उसके बारे में बाइबल में लिखे गए सत्य को समझना और स्वीकार करना हमें विश्वास दिलाता है कि हम उस आत्मिक मार्ग पर हैं जो स्वर्ग की ओर ले जाता है।

सामान से छुटकारा

कॉलेज में, मैंने एक सत्र के लिए विलियम शेक्सपियर के लेखन का अध्ययन किया l कक्षा को एक विशाल पाठ्यपुस्तक की आवश्यकता थी जिसमें शेक्सपियर द्वारा लिखी गयी हर चीज़ शामिल हो l किताब का वजन कई पौंड(pound) था, और मुझे इसे उठाकर कई घंटों तक ले जाना पड़ा l उस वजन को इधर-उधर ले जाने से मेरी पीठ में दर्द होने लगा और अंततः मेरे पुस्तक के बैग का बंधन टूट गया!

कुछ चीज़ें हमारे उठाने के लिए बहुत भारी होती हैं l उदाहरण के लिए, अतीत की चोट का भावनात्मक बोझ हमें कड़वाहट और नफरत से दबा सकता है l परन्तु परमेश्वर चाहता है कि हम लोगों को क्षमा करके और, जब संभव हो, उनके साथ मेल-मिलाप करके स्वतंत्रता प्राप्त करें(कुलुस्सियों 3:13) l दर्द जितना गहरा होगा, इसमें उतना ही अधिक समय लग सकता है l वह ठीक है l एसाव को याकूब को उसके पहिलौठे का अधिकार और आशीष को चुराने के लिए माफ़ करने में कई साल लग गए(उत्पत्ति 27:36) l 

जब अंततः दोनों एक हो गए, तो एसाव ने दयालुतापुर्वक अपने भाई को माफ़ कर दिया और “उसको हृदय से [लगाया](33:4) l इससे पहले कि वे दोनों फूट-फूट कर रोने लगे, एक शब्द का भी आदान-प्रदान नहीं हुआ l समय के साथ, एसाव ने उस क्रोध को त्याग दिया जिसके कारण वह हत्या के बारे में सोचने लगा था(27:41) l और उन सभी वर्षों में याकूब को यह देखने का मौक़ा मिला कि उसने अपने भाई को कितना नुकसान पहुँचाया था l सम्पूर्ण पुनर्मिलन के दौरान वह विनम्र और सम्मानजनक था(33:8-11) l 

अंत में, दोनों भाई उस स्थान पर आए जहां किसी को भी एक दूसरे से कुछ भी नहीं चाहिए था(पद.9,15) l यह क्षमा करने और क्षमा किये जाने तथा अतीत के भारी बोझ से मुक्त होकर चले जाने के लिए पर्याप्त था l 

यीशु में बने रहना

आग ने बलसोरा बैपटिस्ट चर्च को जलाकर राख कर दिया। आग कम होने के बाद जैसे ही आपातकालीन कर्मचारी और समुदाय के सदस्य एकत्र हुए, वे हवा में धुएं और राख के बीच एक जले हुए क्रॉस को सीधा खड़ा देखकर आश्चर्यचकित रह गए। एक फायरफाइटर ने कहा की, आग ने "ईमारत को अपनी चपेट में ले लिया, लेकिन क्रॉस को नहीं। [यह एक याद दिलाने की बात है]  इमारत तो बस, एक इमारत है। पर चर्च एक कलीसिया है।

कलीसिया एक इमारत नहीं है, बल्कि मसीह के क्रूस से एकजुट एक समुदाय है - जो मारा गया, गाढ़ा गया, और फिर से जी उठा। जब यीशु पृथ्वी पर थे, तो उन्होंने पतरस से कहा कि वह अपनी कलीसिया बनाएंगे, और कोई उस पर प्रबल नहीं होगा (मत्ती 16:18)। यीशु दुनिया भर से विश्वासियों को एक समूह में इकट्ठा करेंगे जो अंत तक बनें रहेंगे। इस समुदाय को अत्यंत कठिनाई का सामना करना पड़ेगा, लेकिन वे अंततः बना रहेगा। परमेश्वर उनमें वास करेगा और उन्हें सम्भालेगा (इफिसियों 2:22)। 

जब हम स्थानीय चर्च स्थापित करने के लिए संघर्ष करते हैं, जहाँ सिर्फ निष्क्रियता और बड़बड़ाना है , जब इमारतें नष्ट हो जाती हैं, या जब हम दुनिया के अन्य हिस्सों में संघर्ष कर रहे विश्वासियों के बारे में चिंतित होते हैं,  तो हम याद रख सकते हैं कि यीशु जीवित हैं, सक्रिय रूप से परमेश्वर के लोगों को बने रहने में सक्षम बना रहे हैं। हम उस चर्च का हिस्सा हैं जिसे वह आज बना रहा है। वह हमारे साथ है और हमारे लिए है। उसका क्रॉस बना हुआ है ।