Our Authors

सब कुछ देखें

Articles by कटारा पैटन

परमेश्वर हमारे पापों को ढक देता है

1950 के दशक में जब एक अकेली माँ को अपने परिवार की देखभाल के लिए काम ढूंढना पड़ा, तो उसने टाइपिंग का काम करना शुरू कर दिया। पर समस्या यह थी कि वह बहुत अच्छी टाइपिस्ट नहीं थी और गलतियाँ करती रहती थी। वह अपनी गलतियों को छिपाने के तरीकों को ढूंढती रही और अंततः उसने एक सफेद रंग का तरल पदार्थ’ बनाया जिसे लिक्विड पेपर का नाम दिया गया और जिसका उपयोग टाइपिंग त्रुटियों को छिपाने के लिए किया जाता था। एक बार इसे लगाने के बाद जब यह सूख जाता, तो आप उस पर टाइप कर सकते हैं जैसे कि कोई गलती हुई ही नहीं थी।

यीशु हमें हमारे पापों से निपटने के लिए एक असीम रूप से अधिक शक्तिशाली और महत्वपूर्ण तरीका प्रदान करते हैं – कोई छिपाव नहीं बल्कि पूर्ण क्षमा। इसका एक अच्छा उदाहरण यूहन्ना 8 अध्याय के शुरु में मिलता है जहां एक महिला व्यभिचार में पकड़ी गई थी (पद 3–4)। फरीसी और शास्त्री चाहते थे कि यीशु उस स्त्री और उसके पापों के बारे में कुछ करे। व्यवस्था (कानून) के अनुसार उसे पत्थरवाह किया जाना चाहिए, लेकिन मसीह ने इस पर कोई विचार नहीं किया कि व्यवस्था क्या कहती है और क्या नहीं। उसने बस उन्हें याद दिलाया कि सभी ने पाप किया है (रोमियों 3:23)। और “जिसने पाप नहीं किया वही उस महिला को पहिला पत्थर मारे” (यूहन्ना 8:7) ; यीशु की यह बात सुनकर किसी ने भी पत्थर नहीं मारा।

यीशु ने उसे एक नई शुरुआत की सलाह दी। उसने कहा कि “मैं भी तुझ पर दंड की आज्ञा नहीं देता, जा और फिर पाप न करना।” (यूहन्ना 8:11) । मसीह ने उसे उसके पापों को माफ करने और उसके अतीत पर जीने का एक नया तरीका “टाइप” करने का समाधान दिया। उसके अनुग्रह से यही प्रस्ताव आज हमें भी उपलब्ध है।

आशीषित मास्क

महामारी के दौरान जैसे-जैसे मास्क की अनिवार्यता कमजोर पड़ती गई, वैसे-वैसे जहाँ कहीं भी मास्क रखने की आवश्यकता पड़ती थी, जैसे कि मेरी बेटी का स्कूल, वहाँ मास्क रखने की बात को याद रखना मेरे लिए मुश्किल होता गया। एक दिन जब मुझे एक मास्क की आवश्यकता पड़ी, तो मुझे अपनी कार में केवल एक ही मास्क मिला, जिसे मैंने इसलिए नहीं पहनना चाहा क्योंकि उस पर आगे की तरफ आशीषित लिखा हुआ था। 

मैं बिना संदेशों वाले मास्क पहनना पसंद करता हूँ, और मुझे विश्वास है कि जो मास्क मुझे मिला था उस पर लिखे उस शब्द का बहुत अधिक उपयोग किया गया है। परन्तु मेरे पास कोई विकल्प नहीं था, इसलिए मैंने न चाहते हुए भी वह मास्क लगा लिया। और जब मैं स्कूल में एक नई रिसेप्शनिस्ट के साथ अपनी झुंझलाहट को प्रकट करने ही वाला था, तो मैंने मेरे मास्क पर लिखे हुए शब्द के कारण अपने आप को थोड़ा सम्भाल लिया। मैं एक पाखंडी की तरह नहीं दिखना चाहता था, जो एक जटिल प्रणाली को समझने की कोशिश करते हुए एक दूसरे व्यक्ति के प्रति अधीरता दिखाते हुए अपने मुंह पर “आशीर्वाद” लिख कर घूम रहा था।

यद्यपि मेरे मास्क पर लगे अक्षरों ने मुझे मसीह के निमित्त मेरी गवाही की याद दिला दी, परन्तु मेरे हृदय में पवित्रशास्त्र के वचन दूसरों के साथ धीरज धरने के लिए एक सच्चा अनुस्मारक होने चाहिए। जैसे पौलुस ने कुरिन्थियों को लिखा कि “तुम मसीह की पत्री हो, ...जो स्याही से नहीं, परन्तु जीविते परमेश्‍वर के आत्मा से पत्थर की पटियों पर नहीं, परन्तु हृदय की माँसरूपी पटियों पर लिखी है” (2 कुरिन्थियों 3:3), वैसे ही“जीवन देने वाला”पवित्र आत्मा (पद 6), “प्रेम, आनन्द, शांति” और हाँ, “धीरज” के साथ जीवन व्यतीत करने में हमारी सहायता कर सकता है (गलातियों 5:22)। हम अपने भीतर उसकी उपस्थिति से वास्तव में आशीषित हैं! 

नम्रता पहनना

फ्रोजन ट्रीट्स फ्रैंचाइजी के सीईओ टेलीविजन श्रृंखला अंडरकवर बॉस पर खजांची की वर्दी पहने हुए, गुप्त रूप से गई। फ़्रैंचाइज़ी के दुकानों में से एक में काम करते हुए, उसका विग और श्रृंगार ने उसके पहचान को छुपा दिया क्योंकि वह "नई" कर्मचारी बन गई। उसका लक्ष्य यह देखना था कि अंदर और जमीन पर चीजें वास्तव में कैसे काम कर रही हैं। अपने अवलोकन के आधार पर, वह दुकान के कुछ समस्याओं का हल की जिसका सामना दुकान कर रहा था। 

यीशु ने हमारे समस्याओं का हल करने के लिए अपने आप को " शून्य कर दिया" (फिलिप्पियों 2:7)। वह मानव बना - पृथ्वी पर चला, हमें परमेश्वर के बारे में शिक्षा दिया, और अंततः हमारे पापों के लिए क्रूस पर मरा (पद. 8)। इस बलिदान ने मसीह के नम्रता को उजागर किया क्योंकि उसने आज्ञाकारिता से अपने जीवन को हमारे पापबलि के रूप में दे दिया। उन्होंने मनुष्य के तरह पृथ्वी पर चला और वह अनुभव किया जो हम अनुभव करते हैं—जमीन के स्तर से। 

यीशु में विश्वासियों के रूप में, हम “उसकी स्वभाव” को रखने के लिए बुलाये गये हैं (पद. 5)। परमेश्वर हमें नम्रता पहनने (पद. 3) और मसीह के मानसिकता को अपनाने में मदद करता है (पद. 5)। वह हमें दूसरों के जरूरतों को पूरा करने और मदद के लिए हाथ बढ़ाने को तैयार रहने वाले सेवकों के रूप में जीने के लिए प्रेरित करता है। जैसे परमेश्वर हमें दूसरों को नम्रता से प्यार करने के लिए अगुआई करता है,हम उनका सेवा करने और जिन समस्याओं का वे सामना करते हैं करुणा पूर्वक समाधान ढूंढने की बेहतर स्थिति में हैं।

सच्चा धर्म

मेरे कॉलेज के दूसरे वर्ष के बाद की गर्मियों में, मेरे एक सहपाठी की अचानक से मृत्यु हो गई। मैंने उसे कुछ दिन पहले ही देखा था और वह ठीक लग रहा था। मेरे सहपाठी और मैं युवा थे और हमने सोचा था कि हम अपने जीवन के सबसे अच्छे और शक्तिशाली दिनों में हैं, और हमने जीवन भर के लिए बहन और भाई बनने का संकल्प लिया था।

लेकिन मुझे अपने सहपाठी की मृत्यु के बारे में जो सबसे ज्यादा याद है वह यह था कि मैं अपने दोस्तों को उस तरह का जीवन जीते देख रहा था जिसे प्रेरित याकूब  “शुद्ध और निर्मल भक्ति” कहते हैं (याकूब 1:27) । अपनी बिरादरी (समूह) के पुरुष,मृतक की बहन के भाई जैसे हो गए। उन्होंने उसकी शादी में भाग लिया और उसके भाई की मृत्यु के वर्षों बाद उसकी गोद भराई के लिये भी गये। एक ने उसे एक सेल फोन भी उपहार में दिया ताकि जब भी उसे कॉल करने की जरूरत हो वह उससे संपर्क कर सके।

याकूब के अनुसार, “शुद्ध और निर्मल भक्ति अनाथों और विधवाओं के संकट में उनकी सुधि लेना है” ( 27) । जबकि मेरे दोस्त की बहन शाब्दिक अर्थों में अनाथ नहीं थी, पर  अब उसका भाई नहीं था। उसके नए भाइयों ने उसके खाली स्थान  को भर दिया।

और यही वह है जो हम सभी जो यीशु में शुद्ध और निर्मल भक्ति  का अभ्यास करना चाहते हैं, कर सकते हैं — “वचन पर चलने वाले बनो” (पद 22)  जिसमें ज़रूरतमंदों की देखभाल करना भी शामिल है (2:14–17) । उस पर हमारा विश्वास हमें कमजोर लोगों की देखभाल करने के लिए प्रेरित करता है क्योंकि हम खुद को दुनिया के नकारात्मक प्रभावों से दूर रखते हैं, क्योंकि वह हमारी मदद करता है। आखिरकार, यही वह शुद्ध और निर्मल भक्ति  है जिसे परमेश्वर स्वीकार करता है।

प्रभु नाम याद रखता है

रविवार के बाद जब मैंने एक कलीसिया में एक युवा अगुवे के रूप में काम करना शुरू किया और कई युवा लोगों से मिला, तो मैंने अपनी माँ के बगल में बैठी एक लडकी से बात की। जैसे ही मैंने उस शर्मीली लड़की का मुस्कराते हुए अभिवादन किया, मैंने उसका नाम बताया और पूछा कि वह कैसी है। उसने अपना सिर उठा लिया और उसकी खूबसूरत भूरी आँखें चौड़ी हो गईं। वह भी मुस्कुराई और धीमी आवाज़ में बोली: "तुमने मेरा नाम याद रखा।" बस उस युवा लड़की को नाम से बुलाकर - एक लड़की जो वयस्कों से भरे चर्च में खुद को महत्वहीन महसूस कर सकती थी - मैंने भरोसे का रिश्ता शुरू किया। उसने देखा और मूल्यवान महसूस किया।

यशायाह 43 में, परमेश्वर भविष्यद्वक्ता यशायाह का उपयोग इस्राएलियों को एक समान संदेश देने के लिए कर रहा है: उन्हें देखा और महत्व दिया गया था। यहां तक कि जंगल में बंधुआई और समय के दौरान, परमेश्वर ने उन्हें देखा और उन्हें "नाम से" जाना (पद. 1)। वे अजनबी नहीं थे; वे उसके थे। भले ही उन्होंने त्यागा हुआ महसूस किया हो, वे "कीमती" थे, और उनका "प्रेम" उनके साथ था (पद. 4)। और इस स्मरण के साथ कि परमेश्वर उन्हें नाम से जानता था, उसने वह सब कुछ साझा किया जो वह उनके लिए करेगा, विशेषकर परीक्षा के समय में। जब वे परीक्षाओं से होकर निकले, तो वह उनके साथ रहेगा (पद 2) । क्योंकि परमेश्वर ने उनके नामों का स्मरण किया, उन्हें डरने या चिंतित होने की आवश्यकता नहीं थी।

परमेश्वर अपने प्रत्येक बच्चे के नाम जानता है — और यह शुभ सन्देश है, विशेष रूप से जब हम जीवन में गहरे, कठिन जल से गुजरते हैं।

जो अच्छा है उससे चिपके रहना

जब हम अपनी कार एक खुले मैदान के पास पार्क करते हैं और अपने घर जाने के लिए उस पार चलकर जाते हैं, लगभग हमेशा हमारे कपड़ों पर कुछ चिपचिपे कँटीला बीजकोष चिपकते हैं- खासकर सर्दियों में। ये छोटे "सहयात्री" कपड़ों, जूतों, या जो कुछ भी गुज़रता है, उससे जुड़ जाते हैं और सवार होकर उनकी अगली मंज़िल तक पहुँच जाते है। यह प्रकृति का तरीका है मेरे स्थानीय क्षेत्र और दुनिया भर में कँटीला बीजकोष को फैलाने का ।

जब मैं चिपके हुए कँटीला बीजकोष को ध्यान से हटाने की कोशिश करता हूं, मैं अक्सर उस संदेश के बारे में सोचता हूँ जो यीशु में विश्वासियों को कहता है “भलाई में लगे रहो ”(रोमियों 12:9)। जब हम दूसरों से प्रेम करने की कोशिश कर रहे होते है, तो यह चुनौतीपूर्ण हो सकता है। हालाँकि, जब पवित्र आत्मा जो कुछ भी हमारे पास अच्छा है, उसे पकड़े रहने में हमारी सहायता करता है, हम बुराई को दूर कर सकते हैं और अपने प्रेम में "निष्कपट" हो सकते हैं (12:9) क्योंकि वह हमारा मार्गदर्शन करता है।

कँटीला बीजकोष केवल हाथ से हटाने से नहीं गिरते, वे आप पर चिपके रहते हैं। और जब हम परमेश्वर की दया, करुणा और आज्ञाओं को मन में रखते हुए अपना ध्यान अच्छाई पर केंद्रित करते हैं, तब हम भी—उनके सामर्थ्य में—उन लोगों से लिपटे रह सकते हैं जिनसे हम प्रेम करते हैं। वह हमें “भाईचारे के प्रेम से एक दूसरे से स्‍नेह..” रखने में मदद करता है, और दूसरों की ज़रूरतों को अपनी ज़रूरतों से पहले रखने को याद दिलाता है (पद। 10)।

हाँ, वो कँटीला बीजकोष चुनौतीपूर्ण हो सकती है, लेकिन वे मुझे दूसरों से प्यार में पकड़े रहने और परमेश्वर की सामर्थ्य के द्वारा “जो अच्छा है” उसे कसकर पकड़े रहने के लिए याद दिलाते हैं (पद 9; फिलिप्पियों 4:8-9 भी देखें)।

एक गर्म भोजन

बारबेक्यू चिकन, हरी बीन्स, पास्ता, ब्रेड l अक्टूबर के एक ठन्डे दिन पर, लगभग चौवन(54) बेघर लोगों ने जीवन के चौवन वर्ष का जश्न मनाने वाली एक स्त्री से यह गरमा-गर्म भोजन प्राप्त किया l उस स्त्री ने अपने जन्मदिन पर अपने साथियों के साथ एक रेस्टोरेंट में सामान्य तौर पर जन्मदिन का भोजन न खाकर उसके स्थान पर भोजन बनाकर शिकागो की सड़कों पर के लोगों के लिए परोसा l सोशल मीडिया पर, उसने दूसरों को जन्मदिन के उपहार के रूप में दयालुता का एक अनियत कार्य करने को कहा l 

यह कहानी मुझे मत्ती 25 में यीशु के शब्दों की याद दिलाती है: मैं तुम से सच कहता हूँ कि तुमने जो मेरे इन छोटे से छोटे भाइयों (और बहनों) में से किसी एक के साथ किया, वह मेरे ही साथ किया” (पद.40) l यह घोषणा करने के बाद कि उसकी भेड़ें उस अनंत राज्य में अपना मीरास पाने के लिए आमंत्रित की जाएंगी, उसने ये शब्द कहे (पद.33,34) l उस वक्त, यीशु यह मान लेगा कि यही वे लोग हैं जिन्होंने उसे भोजन खिलाया और उसे कपडे पहनाए क्योंकि वे उसमें अपना असली विश्वास रखे थे (उन अहंकारी धार्मिक लोगों के विपरीत जो उसपर विश्वास नहीं करते थे (देखें 26:3-5) l यद्यपि “धर्मी लोग” पूछेंगे कि कब उन्होंने यीशु को भोजन खिलाया और उसे कपड़े पहनाए (25:37), वह उन्हें आश्वस्त करेगा कि जो उन्होंने दूसरों के लिए किया वही उसके लिए भी किया था (पद.40) l

भूखे को खाना खिलाना केवल एक तरीका है जिससे परमेश्वर अपने लोगों की देखभाल करने में हमारी सहायता करता है— जिससे की हम उसके लिए अपना प्रेम और उसके साथ अपना सम्बन्ध दर्शा सकें l आज हमें दूसरों की ज़रूरतों को पूरा करने में वह हमारी मदद करे l 

दर्पण परिक्षण

आत्म-पहचान परीक्षण करने वाले मनोवैज्ञानिकों ने बच्चों से पूछा "आईने में कौन है?”। अठारह महीने या उससे कम उम्र में, बच्चे आमतौर पर खुद को आईने में छवि के साथ नहीं जोड़ते हैं। लेकिन जैसे-जैसे बच्चे बड़े होते हैं, वे समझने लगते हैं कि वे खुद को देख रहे हैं। आत्म-पहचान स्वस्थ विकास और परिपक्वता का एक महत्वपूर्ण चिह्न है।

यीशु में विश्वासियों के विकास के लिए भी यह महत्वपूर्ण है। याकूब एक दर्पण पहचान परीक्षण की रूपरेखा तैयार करता है। दर्पण परमेश्वर की ओर से “सत्य के वचन” है(याकूब 1:18)। जब हम पवित्र शास्त्र पढ़ते हैं, तो हम क्या देखते हैं? जब वे प्रेम और नम्रता का वर्णन करते हैं तो क्या हम स्वयं को पहचानते हैं? क्या हम अपने कार्यों को देखते हैं जब हम पढ़ते हैं कि परमेश्वर हमें क्या करने की आज्ञा देता है? जब हम अपने दिलों में देखते हैं और अपने कार्यों का परीक्षण करते हैं, तो पवित्रशास्त्र हमें यह पहचानने में मदद कर सकता है कि क्या हमारे कार्य हमारे लिए परमेश्वर की इच्छा के अनुरूप हैं या यदि हमें पश्चाताप करने और परिवर्तन करने की आवश्यकता है।

याकूब हमें चेतावनी देता है कि हम न केवल पवित्रशास्त्र को पढ़ें और फिर मुड़ जाए  “जो अपने आप को धोखा देते है” (पद 22), उसे भूलकर जो हमने ग्रहण किया है। बाइबल हमें परमेश्वर की योजनाओं के अनुसार बुद्धिमानी से जीने का नक्शा प्रदान करती है। जब हम इसे पढ़ते हैं, उस पर मनन करते हैं, और इसे पचाते हैं, तो हम उन्हें वह अपने हृदय में झाँकने  वाली आंखें और आवश्यक परिवर्तन करने की शक्ति देने के लिए कह सकते हैं।

रोशनी को चालू रहने दे

एक होटल श्रृंखला के विज्ञापन में एक छोटी सी इमारत एक अंधेरी रात के बीच खड़ी थी। आसपास और कुछ नहीं था। दृश्य में एकमात्र प्रकाश इमारत के द्वारमण्डप पर दरवाजे के पास एक छोटे से दीपक से आ रहा था। एक आगंतुक के लिए सीढ़ियों पर चलने और इमारत में प्रवेश करने के लिए बल्ब से पर्याप्त रोशनी आ रही थी। विज्ञापन इस वाक्यांश के साथ समाप्त हुआ, "हम आपके लिए रौशनी को चालू छोड़ रहे है।"

एक द्वारमण्डप की रोशनी एक स्वागत चिन्ह के समान है, जो थके हुए यात्रियों को याद दिलाती है कि एक आरामदायक जगह अभी भी खुली है जहाँ वे रुक सकते हैं और आराम कर सकते हैं। प्रकाश आने-जाने वालों को अंदर आने और अंधेरे, थके हुए सफर से बचने के लिए आमंत्रित करता है।

यीशु कहते हैं कि जो लोग उस पर विश्वास करते हैं उनका जीवन एक स्वागत योग्य प्रकाश के सदृश होना चाहिए। उसने अपने अनुयायियों से कहा, “तुम जगत की ज्योति हो। पहाड़ी पर बसा हुआ नगर छिप नहीं सकता" (मत्ती ५:१४)। विश्वासियों के रूप में, हमें एक अंधेरी दुनिया को रोशन करना है।

जैसा कि वह हमें निर्देश और सामर्थ देता है, "[अन्य] [हमारे] अच्छे कामों को देख सकते हैं और [हमारे] पिता को स्वर्ग में महिमा कर सकते हैं" (व. १६)। और जैसे ही हम अपनी रौशनी को चालू रखते है, तो वे संसार के एक सच्चे प्रकाश—यीशु (यूहन्ना ८:१२) के बारे में अधिक जानने के लिए हमारे पास आने के लिए स्वागत महसूस करेंगे। थके हुए और अंधेरी दुनिया में, उसका प्रकाश हमेशा बना रहता है।

क्या आपने अपनी रोशनी छोड़ दी है? जैसे यीशु आज आपके द्वारा से चमकता है, अन्य लोग भी देख सकें और उसके प्रकाश को प्रकाशित करना शुरू कर सकें।