Our Authors

सब कुछ देखें

Articles by कटारा पैटन

परमेश्वर को धन्यवाद दें

मेरी सहेली अस्पताल में अपनी तनावपूर्ण नौकरी से यह सोचते हुए जल्दी से निकल गयी, कि उसके पति के समान रूप से कठिन काम से लौटने से पहले वह रात के खाने के लिए क्या तैयार करेगी l उसने रविवार को चिकन बनाया था और सोमवार को बचा हुआ चिकन परोसा था l मंगलवार को उसे फ्रिज में केवल सब्जियां मिलीं, लेकिन वह जानती थी कि शाकाहारी भोजन उसके पति का पसंदीदा नहीं था l जब उसे कुछ और नहीं मिला जिसे वह कुछ ही मिनटों में तैयार कर सकती थी, तो उसने फैसला किया कि उसे सब्जियां बनानी होंगी l 

जैसे ही उसने भोजन मेज पर रखा, उसने अपने पति से, जो अभी-अभी घर आया था, क्षमा मांगते हुए कहा : “मुझे पता है कि यह आपका पसंदीदा नहीं है l” उसके पति ने ऊपर देखा और कहा, “प्रिय, मैं बहुत खुश हूँ कि हमारे पास मेज पर खाना है l” 

उनका व्यवहार मुझे ईश्वर से हमारे दैनिक प्रबंधों के लिए धन्यवादी और आभारी होने के महत्त्व की याद दिलाता है—चाहे वे कुछ भी हों l हमारी दैनिक रोटी, या भोजन के लिए धन्यवाद देना, यीशु का उदाहरण प्रस्तुत करता है l जब उसने अपने पुनरुत्थान के बाद दो शिष्यों के साथ भोजन किया, तो मसीह ने “रोटी लेकर धन्यवाद किया और उसे [तोड़ा]”(लूका 24:30) l उसने अपने पिता को धन्यवाद दिया जैसे उसने पहले किया था जब उसने पांच हज़ार लोगों को पांच “रोटियाँ और दो छोटी मछलियाँ” खिलाई थीं (यूहन्ना 6:9) l जब हम अपने दैनिक भोजन और अन्य प्रबंधों के लिए धन्यवाद देते हैं, तो हमारी कृतज्ञता यीशु के तरीकों को दर्शाती हैं और हमारे स्वर्गिक पिता का आदर करती है l आइये आज परमेश्वर को धन्यवाद दें l 

 

मिट्टी के स्थान पर सुंदरता

एक शाम, मैंने अपने घर के पास एक खाली जगह पर मिट्टी के साफ-सुथरे हिस्से देखें। प्रत्येक हिस्से में छोटी हरी पत्तियाँ थीं जिनमें छोटी कलियाँ बाहर झाँक रही थीं। अगली सुबह, मैं अपनी राह पर रुक गई जब मैंने देखा कि उन हिस्सों में खूबसूरत लाल ट्यूलिप उग रहे हैं ।

पिछली पतझड़ में, एक समूह ने शिकागो के दक्षिणी हिस्से में खाली जगहों पर एक लाख बल्ब लगाए थे। उन्होंने यह दर्शाने के लिए लाल रंग को चुना कि कैसे रेडलाइनिंग (बैंकों द्वारा ऋण देने में भेदभाव) ने उन इलाकों को प्रभावित किया है जहां मुख्य रूप से अल्पसंख्यक रहते थे। ट्यूलिप उन घरों का प्रतीक थे जो उन हिस्सों में हो सकते थे।

परमेश्वर के लोगों ने कई चुनौतियों का सामना किया था - अपनी मातृभूमि से निर्वासित होने से लेकर पुनर्वितरण जैसे भेदभाव तक। फिर भी, हम अब भी आशा पा सकते हैं। यशायाह ने निर्वासन के दौरान इस्राएल को याद दिलाया कि परमेश्वर उन्हें नहीं छोड़ेंगे। वह उन्हें राख के स्थान पर "सुंदरता का मुकुट" देंगे। यहां तक कि दरिद्रों को भी "शुभ समाचार" मिलेगा (61:1)। परमेश्‍वर ने निराश आत्माओं को "प्रशंसा का वस्त्र" देकर बदलने का वादा किया। ये सभी छवियां उनकी महिमा को उजागर करती हैं और लोगों के लिए खुशी लाती हैं, जो अब निराश निर्वासन के बजाय "धार्मिकता के ओक" होंगे (पद 3)।

वे ट्यूलिप यह भी दिखाते हैं कि परमेश्वर गंदगी और भेदभाव से भी वैभव उत्पन कर सकते हैं। मैं हर वसंत में ट्यूलिप देखने के लिए उत्सुक रहती हूं, और इससे भी महत्वपूर्ण यह देखने के लिए कि कैसे मेरे पड़ोस और अन्य समुदायों में नई आशा जगी है।

 

चिंता को उतार फेंको

अपने पिछले आँगन में एक गमले में कुछ बीज गाड़ने के बाद, मैं परिणाम देखने का इंतजार करने लगी। यह पढ़ते हुए कि बीज दस से चौदह दिनों के भीतर अंकुरित हो जाएंगे, मैंने मिट्टी में पानी डालते समय अक्सर जाँच की। जल्द ही मैंने कुछ हरी पत्तियों को मिट्टी से बाहर निकलते देखा। लेकिन मेरा बुलबुला तुरंत फूट गया जब मेरे पति ने मुझे बताया कि वे घास-फूस थे। उन्होंने मुझे उन्हें जल्दी से खींचने के लिए प्रोत्साहित किया ताकि वे उन पौधों को न दबा दें जिन्हें मैं उगाने की कोशिश कर रहा थी।

यीशु ने उन घुसपैठियों से निपटने के महत्व के बारे में भी बताया जो हमारे आध्यात्मिक विकास में बाधा डाल सकते हैं। उन्होंने अपने दृष्टांत के एक भाग को इस प्रकार समझाया: जब एक बोने वाले ने बीज डाला, तो कुछ "कांटों में गिर गया।" . . और पौधों को दबा दिया” (मत्ती 13:7)। कांटे, या जंगली घास, पौधों के साथ बस यही करेंगे - उनकी वृद्धि रोक देंगे (पद 22)। और चिंता निश्चित रूप से हमारे आध्यात्मिक विकास को अवरुद्ध कर देगी। धर्मग्रंथ पढ़ना और प्रार्थना करना हमारे विश्वास को बढ़ाने के बेहतरीन तरीके हैं, लेकिन मैंने पाया है कि मुझे चिंता के कांटों से सावधान रहने की जरूरत है। वे मेरे अंदर डाले गए अच्छे शब्द को "घोट" देंगे, जिससे मेरा ध्यान इस बात पर केंद्रित हो जाएगा कि क्या गलत हो सकता है।

पवित्रशास्त्र में पाए जाने वाले आत्मा के फल में प्रेम, आनंद, शांति (गलातियों 5:22) जैसी चीज़ें शामिल हैं। लेकिन उस फल को प्राप्त करने के लिए, परमेश्वर की शक्ति से हमें संदेह या चिंता के किसी भी बीज को उखाड़ने की ज़रूरत है जो हमें विचलित कर सकता है और हमें उसके अलावा किसी अन्य चीज़ पर ध्यान केंद्रित करने के लिए प्रेरित कर सकता है।

 

मसीह में साहस

उन्नीसवीं सदी की शुरुआत के करीब, मेरी मैकडॉवेल शिकागो के क्रूर स्टॉकयार्डों से बिलकुल अलग मोहौल में रहती थीं। हालाँकि उसका घर सिर्फ बीस मील दूर था, लेकिन वह उन काम की भयानक परिस्थितियों के बारे में बहुत कम जानती थी, जिन्होंने स्टॉकयार्ड में मजदूरों को हड़ताल करने के लिए प्रेरित किया था। एक दिन जब उन्हें उनके और उनके परिवारों के सामने आने वाली कठिनाइयों के बारे में पता चला, तो मैकडॉवेल उनके बीच रहने के लिए चली गयी - बेहतर परिस्थितियों के समर्थन के लिए । वह उनकी ज़रूरतों को पूरा करती थी, जिसमें एक छोटी सी दुकान के पीछे एक स्कूल में बच्चों को पढ़ाना भी शामिल था।

दूसरों के लिए बेहतर परिस्थितियों के लिए खड़े रहना - भले ही सीधे तौर पर प्रभावशाली न हो - कुछ ऐसा ही है जो एस्तेर ने भी किया था। वह फ़ारस की रानी थी (एस्तेर 2:17) और उसके पास अपने इस्राएली लोगों की तुलना में विशेषाधिकारों का एक अलग समूह था, जो निर्वासन (देशनिकाला) के रूप में पूरे फारस में फैले हुए थे।  फिर भी एस्तेर ने फ़ारस में इस्राएलियों का पक्ष लिया और उनके लिए अपनी जान जोखिम में डालते हुए कहा, “मैं नियम के विरुद्ध राजा के पास भीतर जाऊँगी; और यदि नष्ट हो गयी तो हो गयीI” (4:16)। वह चुप रह सकती थी, क्योंकि उसके पति, राजा को नहीं पता था कि वह यहूदी थी (2:10)। लेकिन, मदद के लिए अपने रिश्तेदारों की गुहार को नजरअंदाज न करते हुए, उसने यहूदियों को नष्ट करने की एक दुष्ट साज़िश का खुलासा करने के लिए साहसपूर्वक काम किया।

हो सकता है कि हम मेरी मैकडॉवेल या रानी एस्तेर जैसे बड़े कार्यों को करने में सक्षम न हों, परन्तु हम दूसरों की ज़रूरतों को देख कर उनकी मदद करने के लिए परमेश्वर ने जो हमें  प्रदान किया है उसका उपयोग करने का चुनाव कर सकते हैं।

प्रार्थना हेतु प्रेरित किया गया

एक सहकर्मी ने मुझसे कहा कि हमारे मेनेजर की वजह से उसका प्रार्थना जीवन बेहतर हुआ है l मैं यह सोचकर प्रभावित हुयी कि हमारे कठिन अगुआ ने उसके साथ कुछ आध्यात्मिक बातें साझा की थीं और उसके प्रार्थना करने के तरीके को प्रभावित किया था l मैं गलत थी—कुछ इस तरह l मेरे सहकर्मी और सहेली ने समझाया : “हर बार जब मैं उसे आते हुए देखती हूँ, तो प्रार्थना करना शुरू कर देती हूँ l” उसके प्रार्थना करने के समय में सुधार हुआ था क्योंकि वह उसके साथ प्रत्येक बातचीत से पहले अधिक प्रार्थना करती थी l वह जानती थी कि उसके अपने प्रबंधक के साथ चुनौतीपूर्ण कार्य संबंधों में ईश्वर की मदद चाहिए और इसलिए उसने उसे अधिक पुकारा l 

कठिन समय और बातचीत के दौरान प्रार्थना करने की मेरी सहकर्मी की प्रथा कुछ ऐसी है जिसे मैंने अपनाया है l यह 1 थिस्सलुनीकियों में पायी जाने वाली एक बाइबल प्रथा भी है जब पौलुस यीशु में विश्वासियों को “निरंतर प्रार्थना करने” और “हर बात में धन्यवाद” करने की याद दिलाता है (1 थिस्सलुनीकियों 5:13) l चाहे हम किसी भी परिस्थिति का सामना करें, प्रार्थना हमेशा सर्वोत्तम अभ्यास है l यह हमें ईश्वर से जोड़े रखता है और उसकी आत्मा को हमें निर्देशित करने के लिए आमंत्रित करता है (गलातियों 5:16) बजाय इसके कि हम अपनी मानवीय प्रवृत्तियों पर निर्भर रहें l यह हमें संघर्षों का सामना करने पर भी “आपस मैं मेलमिलाप से [रहने]” में मदद करता है (1 थिस्सलुनीकियों 5:13) l 

जब ईश्वर हमारी सहायता करता है, हम उसमें आनंदित हो सकते हैं, हर चीज़ के लिए प्रार्थना कर सकते हैं और अक्सर धन्वाद दे सकते हैं l और वे चीज़ें और भाइयों और बहनों के साथ और भी अधिक सद्भाव में रहने में मदर करेंगी l

सुनने के लिये तत्पर

जैसे ही मैंने एक प्रिय मित्र द्वारा मुझ पर लगाए गए आरोपों का खंडन करने के लिए अपना मुँह खोला, मुझे अपनी हृदय गति बढ़ती हुई महसूस हुई। मैंने जो ऑनलाइन पोस्ट किया था, उसका उससे कोई लेना-देना नहीं था, जैसा कि उसने बताया। लेकिन उत्तर देने से पहले मैंने धीरे से प्रार्थना की। फिर मैं शांत हुआ और सुना कि वह क्या कह रही थी और उसके शब्दों के पीछे का दर्द क्या था। यह स्पष्ट था कि यह सतह से अधिक गहराई तक चला गया।मेरी दोस्त दुखी थीए और जब मैंने उसके दु,ख को दूर करने में उसकी मदद करने का फैसला किया तो मेरी खुद की रक्षा करने की जरूरत खत्म हो गई।

इस बातचीत के दौरान, मुझे पता चला कि पवित्रशास्त्र के आज के वचन में याकूब का क्या मतलब था जब उसने हमसे "सुनने में तत्पर, बोलने में धीमे और क्रोध करने में धीमे होने" का आग्रह किया (1:19)। सुनने से हमें शब्दों के पीछे क्या हो सकता है यह सुनने में मदद मिल सकती है और क्रोध से बचने में मदद मिल सकती है जो "वह धार्मिकता उत्पन्न नहीं करता जो ईश्वर चाहता है" (पद20)। यह हमें वक्ता के दिल की बात सुनने की अनुमति देता है। मुझे लगता है कि रुकने और प्रार्थना करने से मुझे अपने दोस्त के साथ बहुत मदद मिली। मैं अपने अपराध के बजाय उसके शब्दों के प्रति अधिक संवेदनशील हो गया। शायद अगर मैंने प्रार्थना करना बंद नहीं किया होता, तो मैंने अपने विचारों को उलट  दिया होता और साझा किया होता कि मैं कितना आहत हूं।

 

और जबकि मुझे हमेशा वह निर्देश नहीं मिला जो याकूब ने बताया था, उस दिनमुझे लगता है कि मुझे मिल गया। ।क्रोध और आक्रोश को मुझ पर हावी होने देने से पहले प्रार्थना के लिए रुकनातेजी से सुनने और धीरे-धीरे बोलने की कुंजी थी।मैं प्रार्थना करता हूं कि ईश्वर मुझे ऐसा अधिक बार करने की बुद्धि दे (नीतिवचन 19:11)।

परमेश्वर की बुद्धि जीवनों को बचाता है

एक डाकिया अपने एक ग्राहक के डाक को ढेर में देखकर चिंतित हो गया। डाक कर्मचारी जानता था कि बुजुर्ग महिला अकेली रहती थी और आमतौर पर हर दिन अपना डाक उठाती थी। एक बुद्धिमान निर्णय लेते हुए, कार्यकर्ता ने महिला के पड़ोसियों में से एक को अपनी चिंता बातयी । इस पड़ोसी ने दूसरे पड़ोसी को सचेत किया, जिसके पास उस महिला के घर का एक अतिरिक्त चाबी थी। वे एक साथ अपने दोस्त के घर में गए और उसे फर्श पर पड़ा हुआ पाया। वह चार दिन पहले गिर गई थी और न तो उठ सकी और न ही मदद के लिए पुकार सकी। डाक कर्मचारी की बुद्धिमत्ता, चिंता और कार्य करने के निर्णय से  संभवतः उसकी जान बाख गयी ।  

 

नीतिवचन कहता है, “और जो आत्माओं को जीत लेता है वह बुद्धिमान है” (11:30)। परमेश्वर की बुद्धि के अनुसार सही काम करने और जीने से जो विवेक आता है, वह न केवल हमें बल्कि उन लोगों को भी आशीर्वाद दे सकता है जिनसे हम मिलते हैं। उसका और उसके तरीकों का सम्मान करने वाले जीवन जीने का फल एक अच्छा और स्फूर्तिदायक जीवन उत्पन्न कर सकता है। और हमारा फल हमें दूसरों की देखभाल करने और उनकी भलाई का ध्यान रखने के लिए भी प्रेरित करता है।

 

जैसा कि नीतिवचन के लेखक ने पूरे पुस्तक में दावा किया है, बुद्धि परमेश्वर पर निर्भरता में पाई जाती है। बुद्धि “मुंगे से भी अच्छी है, और सारी मनभावनी वस्तुओं में कोई भी उसके तुल्य नहीं है” (8:11)। जो बुद्धि परमेश्वर प्रदान करता है वह जीवन भर हमारा मार्गदर्शन करती रहती है। यह अनंत काल के लिए किसी का जीवन बचा सकता है।

विश्वास से देखना

मेरी सुबह की सैर के दौरान, सूरज झील के पानी पर एक सही कोण पर टकराया जिससे एक आश्चर्यजनक दृश्य उत्पन्न हुआ। जैसे ही मैंने तस्वीर लेने के लिए अपना कैमरा ठीक किया, मैंने अपने दोस्त से रुककर मेरा इंतज़ार करने को कहा। सूर्य की स्थिति के कारण, मैं शॉट लेने से पहले अपने फोन की स्क्रीन पर तस्वीर नहीं देख सका। लेकिन पहले भी ऐसा किया था, इसलिए लगा कि यह एक बेहतरीन तस्वीर होगी। मैंने अपने दोस्त को कहा, "अभी हम इसे नहीं देख सकते, लेकिन इस तरह की तस्वीरें हमेशा अच्छी आती हैं।" 

इस जीवन में विश्वास के साथ चलना अक्सर उस तस्वीर को लेने जैसा होता है। आप हमेशा स्क्रीन पर विवरण नहीं देख सकते, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि आश्चर्यजनक तस्वीर वहां नहीं है। आप हमेशा परमेश्वर को कार्य करते हुए नहीं देखते हैं, लेकिन आप भरोसा कर सकते हैं कि वह वहाँ है। जैसा कि इब्रानियों के लेखक ने लिखा,"अब विश्‍वास आशा की हुई वस्तुओं का निश्‍चय, और अनदेखी वस्तुओं का प्रमाण है।"(11:1) विश्वास के द्वारा हम परमेश्वर पर अपना निश्‍चयता और प्रमाण रखते हैं— खासकर जब हम देख या समझ नहीं सकते कि वह क्या कर रहा है। विश्वास के साथ, न देखना हमें "शॉट लेने" से नहीं रोकता है। यह हमें और अधिक प्रार्थना करने और परमेश्वर का निर्देश प्राप्त करने के लिए प्रेरित कर सकता है। हम यह जानकर भी भरोसा कर सकते हैं कि अतीत में क्या हुआ था जब अन्य लोग विश्वास से चले(पद 4-12)। साथ ही हमारी अपनी गवाही के माध्यम से भी। परमेश्वर ने पहले जो किया है, वह फिर से कर सकता है।

एक चुनाव (विकल्प)

एक प्रिय मित्र की मृत्यु के कुछ सप्ताह बाद, मैंने उसकी माँ से बात की। मैं उनसे यह पूछने में झिझक रहा था कि वह कैसी थी क्योंकि मुझे लगा कि यह एक अनुचित प्रश्न था; वह शोक मना रही थीI लेकिन अपनी अनिच्छा को हटाते हुए मैंने बस पूछ ही लिया कि वह कैसी स्थिति में है। उनका उत्तर था: "सुनो, मैं आनंद चुनती हूँ।"

उस दिन जब मैं अपने जीवन में कुछ अप्रिय परिस्थितियों से आगे बढ़ने के लिए संघर्ष कर रहा था, तो उनके वह शब्द मेरे लिए सहायक साबित हुए। और उनके शब्दों ने मुझे व्यवस्थाविवरण के अंत में इस्राएलियों को दिए गए मूसा के आदेश की भी याद दिला दी। मूसा की मृत्यु और वादा किए गए देश में इस्राएलियों के प्रवेश से ठीक पहले, परमेश्वर चाहता था कि उन्हें पता चले कि उनके पास एक चुनाव (विकल्प)  है। मूसा ने कहा, “मैंने जीवन और मरण, आशीष और शाप को तुम्हारे आगे रखा है। इसलिए तू जीवन ही को अपना ले” (व्यवस्थाविवरण 30:19)। वे परमेश्वर के नियमों का पालन कर सकते थे और अच्छी तरह से जीवन जी सकते थे, या वे उससे दूर हो सकते थे और "मृत्यु और विनाश" के परिणामों के साथ जीवन जी सकते थे (पद 15)।

किस प्रकार जीवन जीना है हमें इसका भी चुनाव करना होगा। हम अपने जीवन के लिए परमेश्वर के वादों पर विश्वास और भरोसा करके आनंद चुन सकते हैं। या फिर हम अपनी जीवन यात्रा के नकारात्मक और कठिन हिस्सों पर ध्यान केंद्रित करना चुन सकते हैं, जिससे वे हमारी खुशियाँ छीन सकें। ऐसा करने के लिये पवित्र आत्मा से मदद के लिए उस पर निर्भर रहने और अभ्यास की आवश्यकता होगी, लेकिन हम आनंद को चुन सकते हैं - यह जानते हुए कि  “जो लोग परमेश्वर से प्रेम करतें हैं उनके लिए सब बातें मिलकर भलाई ही को उत्पन्न करती है " (रोमियों 8:28)।