Our Authors

सब कुछ देखें

Articles by लेस्ली कोह

परमेश्वर का समय

मैग दूसरे देश की अपनी नियोजित यात्रा की प्रतीक्षा कर रही थी l लेकिन, जैसा कि उसकी सामान्य पद्धति थी, उसने पहले इसके बारे में प्रार्थना की l “यह केवल एक छुट्टी है,” एक मित्र ने टिप्पणी की l “आपको परमेश्वर से परामर्श करने की ज़रूरत क्यों है?” हालाँकि, मैग सब कुछ उसे समर्पित करने में विश्वास करती थी l इस बार, उसने महसूस किया कि वह उसे यात्रा रद्द करने के लिए प्रेरित कर रहा है l उसने ऐसा ही किया, और बाद में—जब वह वहाँ होती—उस देश में एक महामारी फ़ैल गयी l “मुझे ऐसा महसूस हुआ जैसे परमेश्वर मेरी रक्षा कर रहा था,” वह कहती है l 

नूह को भी परमेश्वर की सुरक्षा पर भरोसा था जब वह और उसका परिवार जल प्रलय कम होने के बाद लगभग दो महीने तक जहाज में इंतजार करता रहा l दस महीने से अधिक समय तक बंद रहने के बाद, वह बाहर निकलने के लिए उत्सुक रहा होगा l आखिरकार, “जल पृथ्वी पर से सूख गया [था]” और “धरती सूख गयी [थी]”(उत्पत्ति 8:13) l लेकिन नूह ने केवल जो देखा उस पर भरोसा नहीं किया; इसके बजाय उसने जहाज तभी छोड़ा जब परमेश्वर ने उससे कहा(पद.15-19) l उसे भरोसा था कि लम्बे इंतज़ार के लिए परमेश्वर के पास अच्छा कारण था—शायद धरती अभी तक पूरी तरह से सुरक्षित नहीं था l 

जब हम अपने जीवन में निर्णयों के बारे में प्रार्थना करते हैं, अपनी परमेश्वर प्रदत्त क्षमताओं का उपयोग करते हुए और उसकी अगुवाई की प्रतीक्षा करते हुए, हम उसके समय पर भरोसा कर सकते हैं, यह जानते हुए कि हमारा बुद्धिमान सृष्टिकर्ता जानता है कि हमारे लिए सर्वोत्तम क्या है l जैसा कि भजनकार ने कहा, “मैं ने तो तुझ पर भरोसा रखा है . . . मेरे दिन तेरे हाथ में है”(भजन सहिंता 31:14-15) l 

परमेश्वर में आशा

जेरेमी को इस बात का एहसास नहीं था कि जब वह अपने तीन साल के पाठ्यक्रम के लिए विश्वविद्यालय पहुँचा और सबसे सस्ते छात्रावास के कमरे के लिए कहा तो वह क्या कर रहा था l “वह बहुत खराब था,” उसने याद किया l कमरा और उसका बाथरूम भयानक थे l” लेकिन उसके पास बहुत कम पैसे और बहुत कम विकल्प थे l “मैं बस यही सोच सकता था,” उसने कहा, कि “मेरे पास तीन साल बाद वापस जाने के लिए एक अच्छा घर है, इसलिए मैं इसी में पर कायम रहूँगा और यहाँ अपने समय का अधिकतम लाभ उठाऊँगा l”

जेरेमी की कहानी “पृथ्वी पर के तम्बू” में रहने की रोजमर्रा की चुनौतियों को प्रतिबिंबित करती है—एक मानव शरीर जो मर जाएगा(2 कुरिन्थियों 5:1), संसार में काम कर रहा है जो ख़त्म हो रहा है(1 यूहन्ना 2:17) l इस प्रकार हम “बोझ से दबे कराहते रहते हैं”(2 कुरिन्थियों 5:4) जब हम जीवन में आने वाली अनेक कठिनाइयों से निपटने के लिए संघर्ष करते हैं l 

जो चीज़ हमें आगे बढ़ाती है वह निश्चित आशा है कि एक दिन हमारे पास एक अमर, पुनरुत्थित शरीर होगा—एक “स्वर्गिक निवास”(पद.4)—और हम वर्तमान कराह और हताशा से मुक्त संसार में रह रहे होंगे(रोमियों 8:19-20) l यह आशा हमें परमेश्वर द्वारा प्रेमपूर्वक प्रदान किये गए इस वर्तमान जीवन का अधिकतम लाभ उठाने में सक्षम बनाती है l वह हमें उन संसाधनों और प्रतिभाओं का उपयोग करने में भी सहायता करेगा जो उसने हमें दिए हैं, ताकि हम उसकी और दूसरों की सेवा कर सकें l और इसलिए “हमारे मन की उमंग यह है कि चाहे साथ रहें चाहे अलग रहें, पर हम उसे भाते रहें”(पद.9) l 

सब कुछ के परमेश्वर के नियत्रण में है

कैरल को समझ नहीं आ रहा था कि यह सब एक साथ क्यों हो रहा है l जैसे कि काम इतना भी बुरा नहीं था, उसकी बेटी का स्कूल में पैर फ्रैक्चर हो गया, और वह खुद गंभीर संक्रमण की चपेट में आ गयी l मैंने इस लायक ऐसा क्या किया? कैरल को आश्चर्य हुआ l वह बस ईश्वर से सामर्थ्य मांग सकती थी l 

अय्यूब को यह भी नहीं पता था कि उस पर विपत्ति इतनी अधिक क्यों आई थी—कैरल ने जो अनुभव किया था उससे कहीं अधिक दर्द और हानि l ऐसा कोई संकेत नहीं है कि वह अपनी आत्मा के लिए लौकिक संघर्ष से अवगत था l शैतान अय्यूब के विश्वास की आजमाइश करना चाहता था, यह दावा करते हुए कि यदि उसने सब कुछ खो दिया तो वह परमेश्वर से विमुख हो जाएगा (अय्यूब 1:6-12) l जब आपदा आई, तो अय्यूब के दोस्तों ने जोर देकर कहा कि उसे उसके पापों के लिए दण्डित किया जा रहा है l ऐसा इसलिए नहीं था, लेकिन उसने सोचा होगा, मैं ही क्यों? वह नहीं जानता था कि ईश्वर ने ऐसा होने दिया था l 

अय्यूब की कहानी पीड़ा और विश्वास के बारे में एक शक्तिशाली सबक प्रदान करती है l हम अपने दर्द के पीछे का कारण जानने का प्रयास कर सकते हैं, लेकिन संभवतः पर्दे के पीछे एक बड़ी कहानी है जिसे हम अपने जीवनकाल में नहीं समझ पाएंगे l 

अय्यूब की तरह, हम जो जानते हैं उस पर कायम रह सकते हैं : सब कुछ परमेश्वर के पूर्ण नियंत्रण में है l यह कहना सरल बात नहीं है, लेकिन अपने दर्द के बीच में, अय्यूब परमेश्वर की ओर देखता रहा और उसकी संप्रभुता पर भरोसा करता रहा : “यहोवा ने दिया और यहोवा ही ने लिया; यहोवा का नाम धन्य है” (पद.21) l हम भी परमेश्वर पर भरोसा रखें, चाहे कुछ भी हो जाए—और तब भी जब हम नहीं समझते हैं l 

छोटे-छोटे तरीकों से

जब उन्हें कैंसर का पता चला, तो वह यीशु के साथ रहने के लिए स्वर्ग में घर जाने के लिए तैयार हो गई। लेकिन वह ठीक हो गईं, हालांकि बीमारी ने उन्हें गतिहीन कर दिया। इससे उसे यह भी आश्चर्य हुआ कि परमेश्वर ने उसकी जान क्यों बख्श दी। "मैं क्या अच्छा कर सकती हूँ?" उसने उससे पूछा। “मेरे पास ज्यादा पैसा या कौशल नहीं है, और मैं चल नहीं सकती । मैं आपके लिए कैसे उपयोगी हो सकती हूँ?” 

फिर उसने दूसरों की सेवा करने के लिए छोटे, सरल तरीके खोजे, विशेषकर अपने घर के सफ़ाईकर्मियों की सेवा करने के लिए जो प्रवासी थे। जब भी वह उन्हें देखती तो वह उनके लिए भोजन खरीदती या उन्हें कुछ डॉलर देती। ये नकद उपहार छोटे थे, फिर भी वे श्रमिकों को अपनी जरूरतों को पूरा करने में मदद करने में काफी मददगार साबित हुए। जैसे ही उसने ऐसा किया, उसने पाया कि परमेश्वर उसके लिए प्रावधान कर रहा है: दोस्तों और रिश्तेदारों ने उसे उपहार और पैसे दिए, जिससे वह बदले में दूसरों को आशीष देने में सक्षम हो गई। जैसे ही उसने अपनी कहानी साझा की, मैं यह सोचने से खुद को नहीं रोक सका कि कैसे एल्सी 1 यूहन्ना 4:19 में एक दूसरे से प्यार करने के आह्वान को वास्तव में व्यवहार में ला रही थी: "हम प्रेम करते हैं क्योंकि उसने पहले हमसे प्रेम किया" और साथ ही प्रेरितों की सच्चाई भी बताई। 20:35, जो हमें याद दिलाता है कि "लेने से देना अधिक धन्य है।"

एल्सी ने दिया क्योंकि उसने प्राप्त किया और बदले में उसे प्रोत्साहित किया गया क्योंकि उसने दिया फिर भी उससे एक प्रेमपूर्ण, कृतज्ञ हृदय और जो कुछ उसके पास था उसे अर्पित करने की तत्परता से कुछ अधिक की आवश्यकता थी - जिसे ईश्वर ने देने और प्राप्त करने के एक पुण्य चक्र में कई गुना बढ़ा दिया। । आइए हम उससे प्रार्थना करें कि वह हमें एक आभारी और उदार हृदय दे ताकि वह हमारा मार्गदर्शन कर सके!

 

परमेश्वर की बाँहों में

ड्रिल की आवाज से पांच साल की सारा घबरा गई। वह दंत चिकित्सक की कुर्सी से उछल पड़ी और वापस बैठने से इन्कार कर दिया। दंत चिकित्सक ने समझदारी से सिर हिलाते हुए उसके पिता से कहा, "पिताजी, कुर्सी पर बैठ जाइए।" जेसन ने सोचा कि वह अपनी बेटी को यह दिखाना चाहता था कि यह कितना आसान है। लेकिन तभी दंत चिकित्सक छोटी लड़की की ओर मुड़ा और कहा, "अब, ऊपर चढ़ो और पिताजी की गोद में बैठो।" अब उसके पिता ने उसे अपनी आश्वस्त करने वाली बाहों में भर लिया, सारा पूरी तरह से शांत हो गई, और दंत चिकित्सक अपना काम जारी रखने में सक्षम हो गया।

उस दिन, जेसन ने अपने स्वर्गीय पिता की उपस्थिति से मिलने वाले आश्वासन और शांति के बारे में एक बड़ा सबक सीखा। उन्होंने कहा, "कभी-कभी, परमेश्वर हमें जिस चीज़ से गुजरना पड़ता है, उसे अपने ऊपर नहीं ले लेता।" "लेकिन परमेश्वर मुझे दिखा रहे थे, 'मैं वहां तुम्हारे साथ रहूंगा।'”

भजन संहिता 91 परमेश्वर की शांति देने वाली उपस्थिति और शक्ति की बात करता है जो हमें अपने परीक्षाओं का सामना करने की शक्ति देता है। यह जान कर कि हम उसकी शक्तिशाली भुजाओं में आराम कर सकते हैं, हमें बहुत आश्वासन देता है, जैसा कि उससे प्यार करने वालों से उसका वादा है: “जब वह मुझ को पुकारे, तब मैं उसकी सुनुंगा; संकट में मैं उसके संग रहूँगा।” (पद् 15)।

जीवन में कई अपरिहार्य चुनौतियाँ और परीक्षाएं हैं, और हमें अनिवार्य रूप से दर्द और पीड़ा से गुजरना होगा। लेकिन हमारे चारों ओर परमेश्वर की आश्वस्त भुजाओं के साथ, हम अपने संकटों और परिस्थितियों को सहन करने में सक्षम होंगे, और जैसे-जैसे हम उनके माध्यम से आगे बढ़ेंगे, वह हमारे विश्वास को मजबूत करेगा।

 

परमेश्वर के लिए सेवा करना

जब सितंबर 2022 में इंग्लैंड की महारानी एलिजाबेथ का निधन हुआ, तो अंतिम संस्कार के जुलूस में मार्च करने के लिए हजारों सैनिकों को तैनात किया गया था। बड़ी भीड़ में उनकी व्यक्तिगत भूमिकाएँ लगभग अदृश्य रही होंगी, लेकिन कई लोगों ने इसे सबसे बड़े सम्मान के रूप में देखा। एक सैनिक ने कहा कि यह "महारानी के लिए अपना अंतिम कर्तव्य निभाने का अवसर है।" उसके लिए, यह वह नहीं था जो उसने किया था, बल्कि यह था कि वह यह किसके लिए कर रहा था, इसने इसे एक महत्वपूर्ण काम बना दिया।

तम्बू की साज-सज्जा की देखभाल करने के लिए नियुक्त लेवियों का भी यही उद्देश्य था। याजकों के विपरीत, गेर्शोनियों, कहातियों और मरारी को साधारण प्रतीत होने वाले कार्य सौंपे गए थे: फर्नीचर, दीवट, परदे, खम्भे, तम्बू की खूंटियाँ और डोरियाँ साफ करना (गिनती 3:25-26, 28, 31, 36-37)। फिर भी उनकी नौकरियां विशेष रूप से परमेश्वर द्वारा सौंपी गई थीं, जो "तम्बू की सेवा करें" (पद 8) थीं, और भावी पीढ़ी के लिए बाइबल में दर्ज हैं।

क्या उत्साहजनक विचार है! आज, हममें से बहुत से लोग काम पर, घर पर या चर्च में जो करते हैं वह दुनिया के लिए महत्वहीन लग सकता है जो उपाधियों और वेतन को महत्व देता है। लेकिन परमेश्वर इसे अलग तरह से देखता है। यदि हम उसके लिए काम करते हैं और सेवा करते हैं—उत्कृष्टता की तलाश करते हैं और उसके सम्मान के लिए ऐसा करते हैं, यहां तक ​​कि सबसे छोटे कार्य में भी—तो हमारा काम महत्वपूर्ण है क्योंकि हम अपने महान परमेश्वर की सेवा कर रहे हैं।

प्रार्थना के माध्यम से प्रेम

कई वर्षों से, जॉन चर्च में कुछ हद तक चिड़चिड़े स्वभाव का था। वह क्रोधी, रौब जमाने वाला और अक्सर असभ्य था। वह लगातार शिकायत करता था की "सेवा" अच्छा नहीं था और स्वयंसेवकों और कर्मचारियों ने अपना काम अपना काम समझकर नहीं कर रहे थे। ईमानदारी से कहूँ तो, उससे प्यार करना कठिन था।

इसलिए जब मैंने सुना कि उसे कैंसर हो गया है, तो मेरे लिए उसके लिए प्रार्थना करना मुश्किल हो गया। उसके कठोर शब्दों और अप्रिय चरित्र की यादें मेरा मन में भर गया। लेकिन यीशु के प्रेम के आह्वान को याद करते हुए, मैं हर दिन जॉन के लिए एक सरल प्रार्थना करना शुरू किया। कुछ दिनों बाद, मैंने पाया कि मैं उसके अप्रिय चरित्र के बारे में थोड़ा कम सोचने लगा हूँ। मैंने सोचा, उसे बहुत दर्द हो रहा होगा। शायद वह अब खोया हुआ महसूस कर रहा है।

मुझे एहसास है कि प्रार्थना, हमें, हमारी भावनाओं को, और दूसरों के साथ हमारे संबंधों को परमेश्वर के सामने खोलती है, जिसमें वह प्रवेश कर सके और इन सब में अपना दृष्टिकोण ला सके। जब हम प्रार्थना में अपनी इच्छा और भावनाओं को उसके प्रति समर्पित करते है तो यह पवित्र आत्मा को धीरे-धीरे लेकिन निश्चित रूप से हमारे हृदयों को बदलने की अनुमति देता है। इसमें कोई आश्चर्य नहीं कि हमारे शत्रुओं से प्रेम करने का यीशु का आह्वान प्रार्थना के आह्वान के साथ मजबूती से जुड़ा हुआ है: "जो तुम्हारा अपमान करें, उनके लिये प्रार्थना करो।" (लूका 6:28)

मुझे स्वीकार करना होगा, अभी भी मुझे जॉन के बारे में अच्छा सोचना आसान नहीं है । लेकिन आत्मा की मदद से, मैं उसे परमेश्वर की आंखों और दिल से देखना सीख रहा हूं— एक ऐसे व्यक्ति के रूप में जिसे क्षमा और प्रेम किया जाना चाहिए।

वफ़ादार लेकिन भुलाया नहीं गया

जैसे जैसे वह बड़ा हो रहा था, शॉन को इस बारे में बहुत कम पता था कि परिवार का क्या मतलब होता है। उसकी माँ की मृत्यु हो गई थी और उसके पिता मुश्किल से घर पर रहते थे। वह अक्सर अकेलापन और छोड़ा हुआ महसूस करता था। हालाँकि पास में रहने वाला एक दम्पति उससे मिलता रहता था। वे उसे अपने घर ले गए और अपने बच्चों को उसके लिए “बड़ा भाई” और “बड़ी बहन” बना दिया, जिससे उसे आश्वासन मिला कि वे उससे प्यार करते थे। वे उसे चर्च भी ले गए जहां शॉन, जो अब एक आत्मविश्वासी युवक है, आज एक यूथ लीडर (युवाओं का अगुवा )है।

हालाँकि इस दम्पति ने एक युवा जीवन को बदलने में इतनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, लेकिन उन्होंने शॉन के लिए जो किया वह उनके चर्च के अधिकांश लोगों को अच्छी तरह मालूम नहीं है। लेकिन परमेश्वर जानता है, और मेरा मानना है कि उन्हें अपनी वफ़ादारी का किसी दिन प्रतिफल मिलेगा, जैसा कि बाइबल के हॉल ऑफ़ फेथ (दृढ़ विश्वास के लिए मिला सम्मान) में सूचीबद्ध लोगों को मिलेगा। इब्रानियों 11 बाइबल के बड़े नामों से शुरू होता है, लेकिन यह अनगिनत अन्य लोगों के बारे में बात करता है जिन्हें हम शायद कभी नहीं जानते होंगे, फिर भी जो अपने विश्वास के लिए प्रशंसित थे (पद 39)। और संसार उनके योग्य नहीं था (पद 38)।

यहां तक कि जब हमारे दयालुता के कार्यों पर दूसरों का ध्यान नहीं जाता, तब भी परमेश्वर देखता है और जानता है। हम जो करते हैं वह एक छोटी सी बात लग सकती है — एक दयालु कार्य या एक उत्साहजनक शब्द — लेकिन परमेश्वर इसका उपयोग अपने नाम के लिए महिमा लाने के लिए कर सकते हैं अपने समय से और अपने तरीके से; भले ही अन्य लोग न जानते हों वह जानता है   ।

दुःख में आशा

लुईस एक जीवंत, चंचल लड़की थी, जो उन सबके चेहरे पर मुस्कान लाती थी जिससे वह मिलती थी। पांच साल के उम्र में, एक दुर्लभ बीमारी के चपेट में आने से उसका निधन हो गया। उसका अचानक जाना उसके माता-पिता, डे डे और पीटर, और उनके साथ काम करने वाले हम सब लोगों के लिए एक झटका था। उनके साथ हम भी दुखी हुए।

फिर भी, डे डे और पीटर को बढ़ते रहने का सामर्थ्य मिला। जब मैंने डे डे से पूछा कि वे कैसे मुकाबला कर रहे हैं, तो उसने कहा कि लुईस जहां है वहां ध्यान केंद्रित करने से - यीशु की प्रेमपूर्ण बाहों में - उन्हें ताकत मिलता है। उन्होंने कहा, "हम अपनी बेटी के लिए खुश हैं, जिसका अनंत जीवन में जाने का समय आ गया है।" "परमेश्वर के अनुग्रह और सामर्थ्य से, हम दु: ख में चलते रह सकते हैं और वह करना जारी रख सकते हैं जो उसने हमें करने के लिए सौंपा है।"

डे डे का सांत्वना परमेश्वर के हृदय में उसके साहस में पाया जाता है जिसने स्वयं को यीशु में प्रकट किया। बाइबल आधारित आशा पॉजिटिव रहने से कहीं अधिक है; यह परमेश्वर के वादे पर आधारित पूर्ण निश्चितता है, जिसे वह कभी नहीं तोड़ेगा। हमारे दुख में, हम इस शक्तिशाली सत्य से लिपट सकते हैं, जैसा कि पौलुस ने दिवंगत मित्रों के लिए शोक करने वालों को प्रोत्साहित किया: “क्योंकि यदि हम विश्वास करते हैं कि यीशु मरा और जी भी उठा, तो वैसे ही परमेश्‍वर उन्हें भी जो यीशु में सो गए हैं, उसी के साथ ले आएगा।” (1 थिस्सलुनीकियों 4:14)। यह निश्चित आशा आज हमें शक्ति और आराम दे - यहाँ तक कि हमारे दुःख में भी।