Our Authors

सब कुछ देखें

Articles by लिसा एम समरा

दुखियों के लिए आशा

"ज्यादातर लोगों के मन में ऐसे घाव के निशान होते हैं जिन्हें दूसरे लोग देख या समझ नहीं सकते।" यह बेहद ईमानदार शब्द मेजर लीग बेसबॉल खिलाड़ी एंड्रेल्टन सिमंस की ओर से आए, जिन्होंने मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं के कारण 2020 के नियमित सीज़न के अंत से बाहर होने का विकल्प चुना। अपने निर्णय पर विचार करते हुए, सिमंस ने महसूस किया कि उन्हें उनकी तरह समान चुनौतियों का सामना करने वाले अन्य लोगों को प्रोत्साहित करने और दूसरों को दया दिखाने के लिए याद दिलाने के लिए अपनी कहानी साझा करने की आवश्यकता है।

अदृश्य निशान वे गहरी चोटें और घाव हैं जिन्हें देखा नहीं जा सकता है लेकिन फिर भी वे बहुत वास्तविक दर्द और पीड़ा का कारण बनते हैं। भजन संहिता 6 में, दाऊद ने अपने स्वयं के गहन संघर्ष के बारे में लिखा - दर्दनाक रूप से  सच्चे शब्द लिखे। वह "पीड़ा में" (पद- 2) और "बहुत संताप" (पद- 3) में था। वह कराहते-कराहते "थक गया" था, और उसका बिस्तर आँसुओं से भीग गया था (पद- 6)। हालाँकि दाऊद अपने दुख का कारण साझा नहीं करता, फ़िर भी हममें से कई लोग उसके दर्द से जुड़ सकते हैं।

जिस तरह से दाऊद ने अपने दर्द पर प्रतिक्रिया दी उससे हम भी प्रोत्साहित हो सकते हैं। अपनी अत्यधिक पीड़ा के बीच, दाऊद ने परमेश्वर को पुकारा और सच्चाई से अपना हृदय खोलकर, उसने उपचार (पद- 2), बचाव (पद 4), और दया (पद- 9) के लिए प्रार्थना की। यहाँ तक कि इस प्रश्न के साथ भी कि "कब तक?" पद- 3) लम्बे समय से अपनी स्थिति को न बदलते हुए देखने पर भी, दाऊद ने आश्वस्त रह कर कहा कि परमेश्वर ने "दया के लिए [उसकी] पुकार सुनी" (पद- 9) और [वह] अपने समय में कार्य करेगा (पद- 10)।

हमारा परमेश्वर कौन है, इस कारण हमें सदैव आशा बनी रहती है।

परमेश्वर को जानना

मेरी आयरलैंड की यात्रा में, मैं सजावटी शेमरॉक पौधे की भरमार (प्रचुरता) से अभिभूत था। ऐसा प्रतीत होता था कि वह छोटा-सा हरे रंग का, तीन पत्तियों वाला पौधा - कपड़े, टोपी, गहने, और अन्य बहुत से सामानों में सभी दुकानों में मिल जाता था!

पूरे आयरलैंड में केवल एक प्रचुर पौधे से अधिक, शेमरॉक को पीढ़ियों से त्रिएक (ट्रिनिटी), ऐतिहासिक ईसाई विश्वास को समझाने के एक सरल तरीके के रूप में अपनाया गया था कि ईश्वर एक सार है जो तीन अलग-अलग व्यक्तियों में अनंत काल तक मौजूद है: परमेश्वर पिता, परमेश्वर पुत्र, और परमेश्वर पवित्र आत्मा. जबकि त्रिएक की सभी मानवीय व्याख्याएँ अपर्याप्त हैं, शेमरॉक एक सहायक प्रतीक है क्योंकि यह तीन अलग-अलग पत्तियों वाला एक ही पदार्थ से बना एक पौधा है।

त्रिएक शब्द पवित्रशास्त्र में नहीं पाया जाता है, लेकिन यह उस धार्मिक सत्य का सारांश प्रस्तुत करता है जिसे हम उन अंशों में स्पष्ट रूप से देखते हैं जहां त्रिएक के सभी तीन व्यक्ति एक ही समय में मौजूद हैं। जब यीशु, परमेश्वर पुत्र, बपतिस्मा लेते हैं, तो परमेश्वर की आत्मा को "कबूतर की तरह" स्वर्ग से उतरते हुए देखा जाता है, और परमेश्वर पिता की आवाज यह कहते हुए सुनी जाती है, "तुम मेरे पुत्र हो" (मरकुस 1:11)।

यीशु में विश्वास करने वाले आयरिश लोगों ने शेमरॉक का उपयोग किया क्योंकि वे लोगों को परमेश्वर को जानने में मदद करना चाहते थे। जैसे-जैसे हम त्रिएक की सुंदरता को पूरी तरह से समझते हैं, यह हमें परमेश्वर को जानने में मदद करता है और "आत्मा और सच्चाई से" उसकी आराधना करने की हमारी क्षमता को गहरा करता है (यूहन्ना 4:24)।

अकेला, लेकिन भुलाया हुआ नहीं

उनकी कहानियाँ सुनकर, यह स्पष्ट हो जाता है कि संभवतः एक कैदी होने का सबसे कठिन भाग अलगाव और अकेलापन है l वास्तव में, एक अध्ययन से पता चला है कि उनके कैद की अवधि के बावजूद, अधिकाश कैदियों को सलाखों के पीछे अपने समय के दौरान दोस्तों या प्रियजनों से केवल दो मुलाकातें मिलती हैं l अकेलापन एक स्थायी वास्तविकता है l

यह एक पीड़ा है जिसकी मैं कल्पना करता हूँ यूसुफ़ ने जेल में आभास किया, उस पर अन्यायपूर्ण तरीके से एक अपराध का आरोप लगाया गया था l आशा की एक किरण दिखी थी l परमेश्वर ने यूसुफ़ को एक साथी कैदी के सपने का सही अर्थ बताने में सहायता की, जो फिरौन का एक भरोसेमंद सेवक था l यूसुफ ने उस आदमी से कहा कि वह अपने पद पर लौटेगा और फिर वह फिरौन से उसका जिक्र करे ताकि यूसुफ़ छूट सके (उत्पत्ति 40:14) l लेकिन वह “यूसुफ़ को स्मरण न रखा; परन्तु उसे भूल गया” (पद.23) l दो और वर्षों तक, यूसुफ़ कैद रहा l प्रतीक्षा के उन वर्षों में, बिना किसी संकेत के कि उसकी परिस्थितियाँ बदल जाएंगी, यूसुफ़ कभी भी पूरी तरह से अकेला नहीं था क्योंकि परमेश्वर उसके साथ था l आखिरकार, फिरौन के सेवक को अपना वादा याद आया और यूसुफ़ को एक और सपने का सही अर्थ बताने के बाद स्वतंत्र कर दिया गया (41:9-14) l

परिस्थितियों के बावजूद जो हमें भुलाया हुआ महसूस कराती हैं, और अकेलेपन की भावनाएँ जो घेरती हैं, हम परमेश्वर की अपने बच्चों के लिए आश्वास्त करने वाली प्रतिज्ञा से चिपके रह सकते हैं : “मैं तुझे नहीं भूल सकता!” (यशायाह 49:15) l

प्रार्थना में याद रखें

मैल्कम क्लौट्ट को ब्रिटिश पुरुषों और महिलाओं को दिया जाने वाला वार्षिक सेवा पुरस्कार, महारानी एलिजाबेथ द्वितीय द्वारा 2021 के मौंडी मनी सम्मान से सम्मानित किया गया। क्लौट्ट, जो मान्यता के समय एक सौ वर्ष के थे, को अपने जीवनकाल में एक हजार बाइबल  बांटने के लिए सम्मानित किया गया था। क्लौट्ट ने उन सबका  रिकॉर्ड रखा है जिसने बाइबल पाया और उनके लिए नियमित रूप से प्रार्थना किया। 

प्रार्थना में क्लौट्ट का विश्वासयोग्यता उस प्रेम का एक सामर्थी उद्धारण है जो हम नए नियम में पौलुस के लेख में पाते हैं। पौलुस अक्सर अपने पत्रों के प्राप्तकर्ताओं को आश्वस्त करता था कि वह नियमित रूप से उनके लिए प्रार्थना कर रहा था। अपने मित्र फिलेमोन को उसने लिखा, “मैं सदा परमेश्‍वर का धन्यवाद करता हूँ; और अपनी प्रार्थनाओं में भी तुझे स्मरण करता हूँ।” (फिलेमोन 1:4)। तीमुथियुस को लिखे अपने पत्र में, पौलुस ने लिखा, “अपनी प्रार्थनाओं में तुझे लगातार स्मरण करता हूँ,” (2 तीमुथियुस 1:3)। रोम के कलीसिया के लिए, पौलुस ने इस बात पर बल दिया कि वह उन्हें "निरन्तर" और "हर समय" प्रार्थना में स्मरण रखता है (रोमियों 1:9-10)।

जबकि हमारे पास मैल्कम की तरह प्रार्थना करने के लिए एक हजार लोग न हो, लेकिन जिन्हें हम जानते हैं उनके लिए ध्यान से की गई प्रार्थना शक्तिशाली है क्योंकि परमेश्वर हमारे प्रार्थनाओं का उत्तर देता है। किसी विशेष व्यक्ति के लिए प्रार्थना करने के लिए आत्मा प्रेरित और सशक्त कर सकता है, लेकिन मैंने पाया कि एक साधारण प्रार्थना कैलेंडर एक उपयोगी उपकरण हो सकता है। दैनिक या साप्ताहिक कैलेंडर में नामों को विभाजित करने से मुझे प्रार्थना करने में विश्वासयोग्य रहने में मदद मिलता है। जब हम दूसरों को प्रार्थना में याद करते हैं तो प्रेम का कितना सुन्दर प्रदर्शन होता है।

रोज सशक्त होना

हर पल पवित्र  विभिन्न प्रकार की गतिविधियों के लिए प्रार्थनाओं की एक सुंदर पुस्तक है, जिसमें भोजन तैयार करना या कपड़े धोना शामिल है। आवश्यक कार्य जो दोहराव या उबाऊ लग सकता हैं। पुस्तक ने मुझे लेखक जी. के. चेस्टरटन के शब्दों की याद दिला दी, जिन्होंने लिखा था, “आप भोजन से पहले प्रार्थना करते हैं। ठीक है। लेकिन मैं स्केचिंग, पेंटिंग, तैराकी, तलवारबाजी, मुक्केबाजी, चलने, खेलने, नृत्य से पहले प्रार्थना करता हूं और स्याही में कलम डुबाने से पहले भी प्रार्थना।”

           

इस तरह के प्रोत्साहन से मेरे दिन की गतिविधियों पर मेरा नजरिया बदल जाता है। जैसे भोजन से पहले अध्ययन करना, और अन्य गतिविधियाँ जो मुझे लगता है कि जिसमें आत्मिक मूल्य हैं, जैसे कि भोजन के बाद बर्तन धोना। पौलुस ने कुलुस्से के लोगों जिन्होंने यीशु के लिए जीना चुना था के पत्र में इन शब्दों के साथ उस विभाजन को मिटा दिया। “वचन से या काम से जो कुछ भी करो सब प्रभु यीशु के नाम से करो, ..” (3:17)। यीशु के नाम में चीजों को करना मतलब दोनों उनका सम्मान करना जैसे हम करते है और यह निश्चिंतता होना की उनका आत्मा हमें उसे करने में सामर्थ्य देता और मदद करता।

          

“जो कुछ भी करो” हमारे जीवन के सारे साधारण काम, हर पल, परमेश्वर के आत्मा द्वारा सशक्त हो सकता है और उस तरीके से किया जा सकता है जो यीशु को महिमा दे।  

बिजली स्रोत से जुड़ा हुआ

यह जानते हुए की एक तेज तूफान (हमारे पड़ोस में असुविधाजनक रूप से यह एक सामान्य घटना है) के बाद हमारे घर में बिजली काम नहीं कर रहा था, मैंने कमरे में प्रवेश किया और अन्य दिन के समान  लाइट स्विच ऑन कर दिया। बेशक, कुछ नहीं हुआ। मैं अभी भी अंधेरे से घिरा हुआ था। 

यह जानते हुए की बिजली स्रोत से कनेक्शन टुटा हुआ है प्रकाश की अपेक्षा करना—यह अनुभव— स्पष्ट रूप से मुझे एक आत्मिक सत्य का याद दिलाया। कई बार भले ही हम आत्मा पर निर्भर न रहते हो लेकिन फिर भी अक्सर हम प्रकाश की अपेक्षा करते है । 

1 थिस्सलुनीकियों में पौलुस ने उस तरीके के बारे में लिखा जिसमें परमेश्वर ने सुसमाचार संदेश को आने दिया। “...न केवल शब्द मात्र ही में वरन सामर्थ्य और पवित्र आत्मा में” (1:5) और जब हम परमेश्वर के क्षमा को स्वीकार करते हैं तब विश्वासियों को भी हमारे जीवन में उनके आत्मा के सामर्थ तक पहुंच प्राप्त होता है। वह सामर्थ्य प्रेम, आनन्द, शान्ति, और धीरज जैसे गुणों को हममें विकसित करता है और कलीसिया की सेवा करने के लिए शिक्षण सहायता और मार्गदर्शन सहित हमें उपहारों से सशक्त करता है (1 कुरिन्थियों 12:28)। 

पौलुस ने अपने पाठकों को चिताया की “आत्मा को बुझाना” सम्भव है (1 थिस्सलुनीकियों 5:19)। हम परमेश्वर के उपस्थिति को अनदेखा करके या उसके विश्वास को अस्वीकार करके आत्मा के सामर्थ्य को सीमित कर सकते हैं (युहन्ना 16:8)। लेकिन हमें उनसे अलग रहना आवश्यक नहीं है। परमेश्वर का सामर्थ्य हमेशा उनके बच्चों के लिए उपलब्ध होता है। 

परमेश्वर की पराक्रमी शक्ति

जब तूफान से बाध्य हवाओं ने उत्तरी अमेरिका में शक्तिशाली मिसिसिपी नदी के प्रवाह को बदल दिया   तो असंभव लगने वाला हुआ । अगस्त 2021 में, तूफान इडा लुइसियाना के तट पर आया, और उसका आश्चर्यजनक परिणाम एक “नकारात्मक प्रवाह” था, जिसका अर्थ है कि पानी वास्तव में कई घंटों तक ऊपर की ओर बहता रहा। विशेषज्ञों का अनुमान है कि अपने जीवन चक्र में एक तूफान दस हजार परमाणु बमों के बराबर ऊर्जा खर्च कर सकता है! बहते पानी की धारा बदलने की ऐसी अदभुत शक्ति   मुझे निर्गमन में लिखी एक अधिक महत्वपूर्ण “नकारात्मक प्रवाह” के प्रति इस्राएलियों की प्रतिक्रिया को समझने में मदद करती है।   

मिस्रियों से भागते समय, जिन्होंने उन्हें सदियों से दास बनाया था, इस्राएली लाल सागर के किनारे पर आ गए। उनके सामने एक विशाल समुद्र था और उनके पीछे भारी हथियारों से लैस मिस्र की सेना थी। उस असम्भव प्रतीत होने वाली स्थिति में — “और यहोवा ने रात भर प्रचण्ड पुरवाई चलाई, और समुद्र को दो भाग करके जल ऐसा हटा दिया जिससे कि उसके बीच सूखी भूमि हो गई। तब इस्राएली समुद्र के बीच स्थल ही स्थल पर होकर चले” ( निर्गमन 14:21–22)। शक्ति के उस अविश्वसनीय प्रदर्शन में बचाए गए  “इस्राएलियों ने यहोवा का भय माना”  (पद 31)।

परमेश्वर की शक्ति की विशालता का अनुभव करने के बाद आदर युक्त भय के साथ उत्तर देना स्वाभाविक है। लेकिन यह वहाँ समाप्त नहीं हुआ, इस्राएलियों ने “उस पर विश्वास किया (प्रतीति की)  (पद 31) । जब हम सृष्टि में परमेश्वर की शक्ति का अनुभव करते हैं,तो हम भी उसके पराक्रम के आदर युक्त भय में खड़े हो सकते हैं और उस पर अपना भरोसा रख सकते हैं।

स्वतंत्रता में जियो

टेक्सास, संयुक्त राज्य अमेरिका में जहां मैं पला–बढ़ा था, हर 19 जून को काले समुदायों में उत्सव संबंधी परेड और पिकनिक होती थी। किशोर होने तक  मैंने जूनटीन्थ (जून और नाइनटीन को मिलाने से बना एक शब्द) समारोह का दिल तोड़ने वाला महत्व नहीं सीखा था। जूनटीन्थ  उस दिन की याद में मनाया जाता है जब 1865 में टेक्सास में गुलाम लोगों को पता चला कि राष्ट्रपति अब्राहम लिंकन ने ढाई साल पहले उनकी आजादी के उद्घोषणा पत्र पर हस्ताक्षर किए थे। टेक्सास में ग़ुलाम बनाए गए लोग ग़ुलामी में रहते थे क्योंकि उन्हें नहीं पता था कि उन्हें आज़ाद कर दिया गया है।

मुक्त होना और फिर भी गुलामों के रूप में रहना संभव है। गलातियों में, पौलुस ने एक अन्य प्रकार की गुलामी के बारे में लिखा: धार्मिक नियमों की कुचलने वाली माँगों के अधीन जीवन जीना। इस महत्वपूर्ण वचन में, पौलुस ने अपने पाठकों को प्रोत्साहित किया कि “मसीह ने हमें स्वतंत्रता के लिये स्वतंत्र किया है। इसलिये इसी में स्थिर रहो (डटे रहो), और दासत्व के जूए से फिर से न जुतो” गलतियों 5:1। यीशु के विश्वासियों को बाहरी नियमों से मुक्त कर दिया गया था, जिसमें क्या खाना चाहिए और किससे मित्रता करनी चाहिए शामिल थे। फिर भी बहुत से लोग अभी भी ऐसे रहते थे जैसे कि उन्हें गुलाम बनाया गया हो।

दुख की बात है किए आज हम वही काम कर सकते हैं। लेकिन वास्तविकता यह है कि जिस क्षण हमने उस पर भरोसा किया, यीशु ने हमें मनुष्यों के बनाये धार्मिक मानकों के डर में जीने से मुक्त कर दिया। आजादी का ऐलान किया गया है। आइए इसे उसकी शक्ति में जीएं।

ठीक से जोड़ना

जब हमारा परिवार वैश्विक महामारी के कारण क्वारंटीन था, तब हमने उमंगों से भरी एक अठारह हज़ार टुकडों वाली एक पज़ल ली और उसे जोड़ना आरम्भ किया । हमने इस पर लगभग प्रतिदिन काम किया, लेकिन अक्सर हमें ऐसा लगता था कि हम ज्यादा आगे नहीं बढ़ पा रहे हैं। शुरू करने के पांच महीने बाद, हमने आखिरकार नौ–बाई–छह फुट की पहेली में अंतिम टुकड़े को जोड़ने का जश्न मनाया, जिससे हमारे भोजन कक्ष के फर्श को ढक लिया था।

कभी–कभी मुझे मेरा जीवन एक विशाल पहेली की तरह महसूस होता है — कई टुकड़े जगह में हैं, लेकिन बहुत कुछ अभी भी फर्श पर मिले जुले पड़े हैं। जबकि मैं जानती हूं कि परमेश्वर मुझे अधिक से अधिक यीशु की तरह बदलने के लिए काम कर रहा है, लेकिन कभी–कभी बहुत अधिक प्रगति देखना कठिन हो सकता है।

फिलिप्पियों को लिखे अपने पत्र में पौलुस के प्रोत्साहन में मुझे बहुत शान्ति मिलती है जब उसने कहा कि जो अच्छा काम वे कर रहे थे उसके कारण उसने खुशी के साथ उनके लिए प्रार्थना की (1:3–4)। लेकिन उसका भरोसा उनकी काबिलीयतों पर नहीं बल्कि परमेश्वर पर था, यह मानते हुए कि जिस ने अच्छा काम आरम्भ किया  वह इसे पूर्णता तक ले जायेगा  (पद 6)।

परमेश्वर ने हममें अपने कार्य को पूरा करने की प्रतिज्ञा की है। एक पहेली की तरह, ऐसे खंड हो सकते हैं जिन पर अभी भी हमें ध्यान देने की आवश्यकता है, और कई बार ऐसा भी होता है जब लगता है कि हम ज्यादा प्रगति नहीं करते हैं। लेकिन हम भरोसा रख सकते हैं कि हमारा विश्वासयोग्य परमेश्वर अब भी टुकड़ों को जोड़ रहा है।