बर्बादी का सर्वनाश
"बच्चे पक्षी कल उड़ेंगे!" मेरी पत्नी कैरी हमारे सामने के बरामदे पर लटकी टोकरी में रेन्स के एक परिवार की प्रगति से बहुत खुश थी। वह उन्हें रोज़ देखती थी, जब माँ घोंसले में भोजन लाती थी, तो तस्वीरें लेती थी। कैरी अगली सुबह उन्हें देखने के लिए जल्दी उठ गई। उसने घोंसले को ढकने वाली कुछ हरियाली को हटा…