विश्वास सुनने से आता है
जब पादरी बॉब को चोट लगी जिससे उनकी आवाज पर असर हुआ, तो उन्होंने पंद्रह साल तक संकट और निराशा का सामना किया। उन्होने सोचा, कि एक पादरी जो बात नहीं कर सकता वह क्या करे? वह इस प्रश्न से जूझता रहा, उसने अपने दुःख और भ्रम को परमेश्वर के सामने उंडेल दिया। उन्होंने बताया, “मैं केवल एक बात जानता…