ह्यूरोन झील के मिशिगन क्षेत्र में चैरिटी द्वीप सगीनॉ बे में सबसे बड़ा द्वीप है l कई वर्षों से यह द्वीप यहाँ समुद्रीयात्रा करनेवालों के लिए नौसंचालन सहायता हेतु प्रकाशस्तम्भ का और सुरक्षित बंदरगाह का प्रबंध किया है l इस द्वीप ने अपना नाम इसलिए प्राप्त किया क्योंकि नाविक यह मानते थे कि यह द्वीप “परमेश्वर के प्रेम/दयालुता के कारण” है l
जीवन में कभी-कभी हम कठिन परिस्थितियों के समुद्र में यात्रा करते हैं l उन नाविकों की तरह हमें भी मार्गदर्शन एवं सुरक्षित स्थान चाहिए; हम अपने प्रेम के द्वीप की इच्छा कर सकते हैं l भजनकार ने यह समझ लिया कि परमेश्वर ही अशांत जल में शांति ला सकता है और हमें सुरक्षित बंदरगाह में पहुंचा सकता है l उसने लिखा, “वह आंधी को शांत कर देता है और तरंगें बैठ जाती हैं l तब वे उनके बैठने से आनंदित होते हैं, और वह उनको मन चाहे बंदरगाह में पहुँचा देता है”(भजन 107:29-30) l
यद्यपि कोई भी जीवन में आंधी नहीं चाहता है, ये परमेश्वर द्वारा प्रदत्त मार्गदर्शन एवं आश्रय के लिए हमारी प्रशंसा में इजाफा करता है l वह हमारे मार्गदर्शन हेतु अपनी आत्मा का प्रकाश एवं अपना वचन देता है l यह हमारी इच्छानुकुल उसके प्रेम का सुरक्षित बंदरगाह है l केवल वही हमारा “प्रेम/दयालुता द्वीप” हो सकता है l