Month: अक्टूबर 2015

मरम्मत करें या बदल दें?

मेरे घर की खिड़कियों के पल्ले सुधारने का समय था। इसलिए मैंने उनको खरोंचा, रेगमाल से रगड़ा, और पट्टी चूर्ण लगाया। समस्त प्रयत्न के बाद-एक परत प्राइमर पेंट और कुछ अधिक महंगा पेंट करने के बाद खिड़कियाँ अच्छी और काफी सुन्दर लग रहीं हैं किन्तु नयी नहीं लगती हैं। नयी दिखाई देने हेतु उनकी पुरानी लकडि़याँ बदलनी होगी।

मौसम से…

जीवन की आँधियाँ

मरकुस की पुस्तक में हम एक प्रचण्ड आँधी के विषय पढ़ते हैं। शिष्य यीशु के साथ नाव से गलील सागर को पार कर रहे थे। जब एक “बड़ी आँधी आयी,“ शिष्य-जिनमें कुछ एक अनुभवी मछुवारे भी थे-अति भयभीत हुए(4:37-38)। क्या परमेश्वर चिन्तित नहीं था? क्या यीशु ने उनका चुनाव नहीं किया था और वे उसके अति निकट नहीं थे? क्या…

बाड़े को स्पर्श न करें!

बचपन में मैं अपने माता-पिता के संग अपनी नानी से मिलने गयी जो एक फार्म में रहती थी। उनका आहाता विद्युत बाड़े से घिरा था, जिससे गाय उनके अहाते का घास न चर सकें। बाहर खेलने की अनुमति मिल गयी, किन्तु समझाया कि बाड़े को छूने का परिणाम विद्युत झटका था।

दुर्भाग्यवश, चेतावनी पर ध्यान नहीं देकर मैंने अपनी उंगलियाँ…

मेरा केन्द्र बिन्दु कहाँ है?

सितम्बर 2011 के आरम्भ में एक प्रचण्ड आग ने टेक्सस में बैस्ट्राप शहर और उसके चारों ओर 600 घरों को नष्ट कर दिया। कुछ सप्ताह बाद आॅस्टिन अमरीकन-स्टेट्समैन अखबार में इस मुख्य खबर के साथ यह लेख प्रकाशित हुआ: जिन लोगों ने अधिक खोया, वे उन बातों पर ध्यान केन्द्रित करते हैं जो उन्होंने नहीं खोया है।“ लेख ने समाज…

तुमने अवसर खो दिया

आज मैंने सबसे दुःखद शब्द सुने। मसीह के दो विश्वासी भिन्न विचारों के साथ एक विषय पर चर्चा कर रहे थे। दोनों में से ज्येष्ठ जिस तरह वह वचन को हथियार की तरह उपयोग करते हुए, दूसरों के जीवनों की गलतियों वार कर रहा था आत्म-सन्तुष्ट लगता था। कनिष्ठ व्यक्ति उस उपदेश से, दूसरे व्यक्ति से थका हुआ, और हतोत्साहित…

मेरे हृदय में छिपा हुआ

मैं डिजिटल पत्रिकाओं को पढ़ने की आदि हो रही हूँ, और मैं अच्छा महसूस करती हूँ कि मैं पेड़ बचा रही हूँ। इसके साथ, मुझे पत्रिका का डाक से आने का इन्तजा़र नहीं करना होता है। हालाँकि, मैं, मुद्रित संस्करण की कमी महसूस करती हूँ क्योंकि चिकने पृष्ठों पर उंगलियाँ फेरना और पसन्दीदा व्यंजन के हिस्से काटना मुझे पसन्द है।…

दृश्य के पीछे

हमारे चर्च की सुसमाचार सेवा का समापन सम्पूर्ण शहर सेवा के साथ हुआ। जब टीम जिसने कार्यक्रम को आयोजित और संचालित किया था-जिसमें हमारा युवा संगीत समूह, परामर्शदाता, और कलीसिया नेतृत्व समाविष्ट थे-मंच पर गए, हम सबों ने ताली बजाकर उनके मेहनत के लिए उनकी प्रशंसा की।

एक व्यक्ति, हालाँकि, अप्रत्यक्ष था, यद्यपि वह समूह का अगुवा था। जब कुछ…

अदृश्य हो जाना

जहाँ हम रहते हैं, वर्ष का वह समय है जब पौधे उस समय तक धरती के नीचे रहकर मृत्यु को चुनौति देते हैं जब तक बाहर निकलना सुरक्षित नहीं होता। बर्फ के गिरने और धरती जमने से पूर्व वे अपने खूबसूरत फूलों को गिराकर ऐसे स्थान में आश्रय लेते हैं जहाँ अगले मौसम में बढ़ने तक अपनी ऊर्जा बचा सकें।…

इसके लिए मेरे पास यीशु है

हमारे जीवनों में कभी कभार ही समस्या मुक्त समय होता है, किन्तु आक्रमण कभी-कभी भयावह होता है।

रोज़ ने 1994 में रुआण्डा के जातिसंहार में अपने दो छोटी बेटियों के सिवाय अपने पूरे परिवार का वध होते देखा। इस समय अनेक विधवाओं के मध्य वह भी एक निर्धन विधवा है। किन्तु वह हार माननेवाली नहीं है। उसने दो अनाथ बच्चों…