मैकरेना वाल्देस का भूमिगत् खदानों में पता लगाने का कौशल चिली देश के 33 खनिकों की जान बचाने में वास्तविक अंतर लाया जो अक्टूबर 2010 में एक विस्फोट के बाद नीचे फंस गए थे l उसने कहा, भूमि के अन्दर उन लोगों को खोजने के लिए सही स्थान में छेद बनाना “700 मीटर दूरी से एक मक्खी को गोली मारने की तरह था l” वाल्देस के खनन अनुभव के कारण, उसके नेतृत्व में खनिक बचा लिए गए l
आध्यात्मिक बचाव के प्रयास में, हतोत्साहित होना सरल है l यद्यपि प्रेरित पौलुस ने बड़ी बाधाओं का सामना किया, उसने कहा, “हम हियाव नहीं छोड़ते” (2 कुरि. 4:1) l यद्यपि “इस संसार के ईश्वर ने” “अविश्वासियो ….. की बुद्धि [को] …. अंधी कर दी है, ताकि …. उसके तेजोमय सुसमाचार का प्रकाश उन पर न चमके,” वह सुसमाचार प्रचार करता रहा (पद.4-5) l परमेश्वर द्वारा विवश, जिसने अन्धकार में से ज्योति चमकाई (पद. 6), पौलुस जानता था परमेश्वर ने जो उसके लिए किया था औरों के लिए भी कर सकता था l
आपकी और मेरी कहानी समान हो सकती है l परमेश्वर के प्रेम से विवश, हम निराश न हों l जिस तरह मैकरेना ने खनिकों को बचाने में अगुवाई की, परमेश्वर का आत्मा प्रेम की ज्योति और वचन को दूसरों के ह्रदय में पहुँचाएगा जिन्हें बचाव की ज़रूरत हैं और जिसे वे समझते नहीं l