Month: नवम्बर 2015

स्वर्गिक दर्शन

केन्या एयरवेज चेक-इन पटल पर, मैंने सत्यापन हेतु अपना पासपोर्ट प्रस्तुत किया l मेरा नाम सूची में नहीं था l समस्या? ज़रूरत से अधिक आरक्षण और पुष्टिकरण का अभाव l उस दिन मेरी घर पहुँचने की आशा टूट गई l

इस प्रसंग ने मुझे एक और सूची - जीवन की पुस्तक - स्मरण करायी l लूका 10 में, यीशु ने…

निम्न बिंदु

सी.एस.लुईस और उनका बड़ा भाई, वोरन(वॉरनी), विनवर्ड में लड़कों के एक अंग्रेजी आवासीय स्कूल में कई बार कष्ट सहे l अत्यंत क्रूर हेडमास्टर जीना दूभर कर दिया था l दशकों बाद, वॉरनी ने शालीन व्यंगपूर्ण चातुर्य में लिखा, “मैं 64 से थोड़ा अधिक हूँ, और कभी ऐसे स्थिति में नहीं रहा जिसमें मैं विचारने हेतु आश्वास्त हुआ कि मैं किसी…

अपने को देखना

मुद्दत पहले, दर्पण या चमकीले सतहों के अविष्कार से पूर्व, लोग कभी कभार ही अपने को देखते थे l तलैया, नदी, और दरिया आदि में ही वे अपना प्रतिबिम्ब देखते थे l किन्तु दर्पण ने उसे बदल दिया l और कैमरे के अविष्कार ने हमारे रूप के आकर्षण को एक पूर्ण नए स्तर तक ले गया l अब किसी भी…

बाहर से सहायता

एक व्यावसायिक दौरे पर, मेरे पति होटल पहुंचे ही थे जब उन्हें एक विचित्र आवाज़ सुनायी दी l वह पता करने हॉल में दाखिल हुए और एक निकट के कमरे से किसी को चिल्लाते सुना l एक होटल कार्यकर्ता की सहायता से, उसने जाना की एक व्यक्ति बाथरूम में फंस गया है l बाथरूम का ताला बिगड़ जाने के कारण…

मटर नहीं चाहिए

छोटेपन में हमारा एक बच्चा भोजन में मटर देखकर स्पस्ट ‘नहीं चाहिए’ कह देता था l इसके उत्तर में हम उससे कहते, “क्या नहीं चाहिए?” हम आशा करते थे उसका उत्तर होगा, “धन्यवाद, नहीं चाहिए l” इसके एवज़ में वह कहता था, “मटर नहीं चाहिए!” इससे अच्छी आदतों के महत्व पर चर्चा शुरू हुई l वास्तव में, अनेक अवसरों पर…

हमारे साथ और हमारे अन्दर

मेरा पुत्र नर्सरी स्कूल जाना आरंभ किया l पहले दिन वह रोकर बोला, “मुझे स्कूल पसंद नहीं l” हम दोनों पति-पत्नी उससे बातें किये l “हम वहां नहीं होंगे, किन्तु हम प्रार्थना करेंगे l” इसके अलावा, यीशु सदा तुम्हारे साथ है l”

“किन्तु वह दिखाई नहीं देता!” उसने तर्क दिया l मेरे पति उसे गले लगाकर कहा, “वह तुम्हारे अन्दर…

निराशा से परे

संभवतः आपने उस छोटे लड़के का विडियो देखा होगा जिसे बहन के जन्म की बात पता चलती है l घबराहट में वह दुखी हुआ, “हमेशा लड़की, लड़की और लड़की!”

यह मानवीय अपेक्षाओं में दिसचस्प झलक है, किन्तु निराशा हास्यमय नहीं और संसार इससे परिपूर्ण है l बाइबिल में याकूब अपने मालिक की बेटी, राहेल से विवाह हेतु 7 वर्ष कार्य…

ख़ामोशी की आवाज़

मेरा एक मछली पकड़नेवाले मित्र ने महसूस किया, पुरानी कहावत “छिछली नदी अधिक आवाज़ करती है” के विपरीत “निश्छल जल गहरा होता है l” अर्थात अधिक शोर करनेवाले लोगों के पास कहने को थोड़ा होता है l
इस समस्या का दूसरा पहलु हैं, हम ठीक से नहीं सुनते हैं l ध्यान दिए बिना सुनने के विषय साइमन और गरफंकेल का…

मुख्य घटना

अपने शहर में एक उत्सव के दौरान आतिशबाजी देखते समय, मैं विचलित हो गयी l उस मुख्य अवसर की दाहिनी एवं बांयी ओर, कभी-कभी आसमान में छोटी आतिशबाजी दिखाई दे रही थी l वे अच्छी थीं, किन्तु उनको देखने के कारण मैं मुख्य आतिशबाजी के कुछ मुख्य भाग देख न सकी l

कभी-कभी अच्छी वस्तुएं हमसे सर्वोत्तम छीन लेती हैं…