वेस्टमिनिस्टर का घंटाघर, जिसमें प्रसिद्ध बिग बेन घंटा लगा है, लंदन में एक प्रतिष्ठित सीमाचिह्न है l परम्परानुसार घंटाघर की सुरीली आवाज़ हैडल के मसाया एल्बम के “मुझे ज्ञात है कि मेरा उद्धारक जीवित है” गीत के राग से लिया गया है l अंततः शब्द रचकर घंटाघर के कमरे में प्रदर्शित किये गए :

प्रभु, इस घड़ी हमारा मार्गदर्शक हो;
तब आपकी सामर्थ्य से कोई पाँव न फिसले l

ये शब्द भजन 37 की ओर संकेत करते हैं : “मनुष्य की गति यहोवा की ओर से दृढ़ होती है, और उसके चलन से वह प्रसन्न रहता है; चाहे वह गिरे तौभी पड़ा न रह जाएगा, क्योंकि यहोवा उसका हाथ थामें रहता था” (पद 23-24) l ध्यान दें परमेश्वर अपने बच्चों के अनुभव में कितनी निकटता से शामिल है : “उसके चलन से वह प्रसन्न रहता है” (पद. 23) l पद 31 जोड़ता है, “उसके परमेश्वर की व्यवस्था उसके ह्रदय में बनी रहती है, उसके पैर नहीं फिसलते l”

कितना असाधारण! सृष्टि का परमेश्वर न केवल हमें थामता और मदद करता है किन्तु प्रत्येक क्षण की चिंता करता है l इसलिये आश्चर्य नहीं कि प्रेरित पतरस दृढ़ता से हमें “अपनी सारी चिंता उसी पर (डालने को कहता है), क्योंकि उसको (हमारा) ध्यान है” (1 पतरस 5:7) l जब उसकी चिंता हमारे ह्रदय में गूंजती है, हम सभी अवस्थाओं का सामना कर सकते हैं l