मेरे पति और मैं भिन्न तरीके से पढ़ते हैं l टॉम के लिए अंग्रेजी दूसरी भाषा है, उसका रुझान धीरे पढ़ने की है, एक-एक शब्द l मैं अक्सर सरसरी निगाह से पढ़ती हूँ l किन्तु टॉम मुझसे अधिक याद रखता है l वह एक सप्ताह पूर्व पढ़ी हुई किसी बात को सरलता से उद्धृत कर सकता है जबकि मैं पढ़ने के तुरंत बाद भूल जाती है l
बाइबल पढ़ते समय भी सरसरी तौर से पढ़ना एक समस्या है – और केवल वंशावली नहीं l मेरे लिए परिचित परिच्छेदों, बचपन से सुनी हुई कहानियां, अथवा एक भजन को सरसरी तौर से पढ़ना एक परीक्षा है l
नीतिवचन 2 हमें सावधानीपूर्वक एक समझवाला ह्रदय रखते हुए परमेश्वर को बेहतर तरीके से जानने हेतु उत्साहित करता है l जब हम सावधानीपूर्वक बाइबल पढ़ते और वचन याद करने में समय लगाते हैं, हम अधिक गहराई से सच्चाई को आत्मसात करते हैं (पद. 1-2) l कभी-कभी ऊंची आवाज़ में वचन पढ़ने से हमें सुनने और परमेश्वर की बुद्धिमत्ता समझने में सहायता मिलती है l और हम वचन को उद्धृत कर परमेश्वर से प्रार्थना करके “प्रवीणता और समझ” (पद.2) मांगकर, रचयिता के साथ संवाद का आनंद लेते हैं l
हम पूरे मन से खोजने पर परमेश्वर और उसकी बुद्धिमत्ता को जानते हैं l हमें समझ मिलती हैं जब हम उसको चाँदी और गुप्त धन के समान खोजते हैं l