टेलिफोन, इ-मेल, और मोबाइल फोन से पूर्व, टेलिग्राम सम्प्रेषण का सबसे तेज़ माध्यम था l किन्तु केवल महत्वपूर्ण खबर ही टेलिग्राम से भेजे जाते थे, और ऐसे खबर सामान्यतः दुखद होते थे l इसलिए कहावत है, “टेलिग्राम वाला हमेशा ख़राब खबर लाता है l”

यहूदा के राजा हिजकिय्याह के समय प्राचीन इस्राएल में युद्ध-काल था l अश्शुर के राजा स्न्हेरिब ने, यहूदा के नगरों पर अधिकार कर लिया था l तब उसने हिजकिय्याह को आत्मसमर्पण हेतु पत्र भेजा, एक बुरी खबर “टेलिग्राम l” हिजकिय्याह ने कहा , “आज का दिन संकट, और भर्त्सना, और निंदा का दिन है” (2 राजा 19:3) l

निंदा और उपहास के बाद, स्न्हेरिब अपने बीते सैन्य युद्धों पर शेखी बघारकर, इस्राएल के परमेश्वर को तुच्छ जाना और लड़ाई की धमकी दी (पद 11-13) l इस विकत क्षण में, राजा हिजकिय्याह ने उस बुरी खबर के साथ एक असामान्य काम किया : “[वह] यहोवा के भवन में जाकर उसको यहोवा के सामने फैला दिया” (पद. 14) l तब उसने अनुरागपूर्वक प्रार्थना करके, अपने अंधकारमय स्थिति पर परमेश्वर की सामर्थ्य को पहचाना (पद.15-19) l परमेश्वर ने प्रबलता से हस्तक्षेप किया (पद.35-36) l

किसी समय बुरी खबर हमारे पास आ सकती है l उन क्षणों में, हिजकिय्याह का उदहारण अनुकरण हेतु अच्छा है l खबर को प्रभु के समक्ष फैलाकर उसके आश्वासन को सुने : “प्रार्थना … मैंने सुना है” (पद.20) l