उम्र में बढ़ते हुए, मेरी एक सबसे पसंदीदा पुस्तक लूसी माउद मोंटोगेमरी द्वारा लिखित एनी ऑफ़ ग्रीन गेबल्स थी l एक दिलचस्प परिच्छेद में, युवा एनी, केक बनाते समय गलती से उसमें वैनिला के बदले त्वचा की दावा डाल देती है l बाद में, वह आशापूर्वक अपने कठोर संरक्षक, मनिला को बताती है, “क्या आनेवाले कल के विषय सोचना अच्छा नहीं है जिसमें कोई गलती नहीं है?”

मुझे यह विचार पसंद है : कल एक नया दिन है, जब हम पुनः आरंभ कर सकते हैं l हम सब गलती करते हैं l किन्तु पाप के विषय, परमेश्वर की क्षमा हमें नए सुबह को साफ़ स्लेट के साथ आरंभ करने में सहायता करता है l पश्चाताप करने पर, वह हमारे पापों को स्मरण नहीं करता (यिर्मयाह 31:34; इब्रा. 8:12) l

हममें से कुछ लोग ने जीवन में गलत चुनाव किये हैं, किन्तु ज़रूरी नहीं कि हमारे अतीत के शब्द और कार्य हमारे भविष्य को परमेश्वर की दृष्टि में परिभाषित करें l एक नया आरंभ है l क्षमा मांगने के बाद, हम उसके और दूसरों के साथ संबंधों के पुनःस्थापन का प्रथम कदम बढ़ाते हैं l “यदि हम अपने पापों को मान लें, तो वह … क्षमा करने और हमें … शुद्ध करने में विश्वासयोग्य और धर्मी है” (1 यूहन्ना 1:9) l

परमेश्वर की दया और विश्वासयोग्यता प्रतिभोर नयी है (विला.3:23), इसलिए हम प्रति भोर नया आरंभ कर सकते हैं l