डेबी अपने रसोई के एक अँधेरे कोने में एक परित्यक्त पौधा देखा l धुल से भरी और फटी पत्तियाँ मोथ ऑर्किड पौधे की तरह दिखाई दे रहीं थीं, और उसने सोचा इसमें नयी पत्तियाँ और कोपलें निकलने पर वह बहुत ही खूबसूरत लगेगा l उसने उस गमले को खिड़की के निकट रख कर, मरी पत्तियाँ हटाकर उसमें अच्छी तरह जल और खाद डाला l सप्ताह दर सप्ताह उसने पौधे पर ध्यान दिया, किन्तु नयी कोपलें नहीं आयीं l “मैं एक महीना और दूँगी,” उसने अपने पति से कहा, “और यदि उस काल में कुछ नहीं होता मैं इसे फेंक दूंगी l”
जब निर्णय का दिन आया, उसकी आँखें विश्वास नहीं कर रहीं थीं l दो कोपलें दिखाई दे रहीं थीं l वह पौधा जीवित था l
क्या आप अपने प्रत्यक्ष आत्मिक विकास की कमी से कभी निराश होते हैं? संभवतः आप क्रोधित होते हैं या मसालेदार बकवाद का आनंद लेते हुए उसे दूसरों को भी बताते हैं l या आप अलार्म लगाने के बावजूद देर से उठते हैं और प्रार्थना नहीं कर पाते और बाइबल नहीं पढ़ पाते हैं l
क्यों नहीं आप अपने जीवन के उन क्षेत्रों को जिसमें आप विकास चाहते हैं एक भरोसेमंद मित्र को बताते हैं जो आपके जवाबदेह रहने के लिए प्रार्थना कर सकता है? धीरज रखें l आप पवित्र आत्मा को अपने अन्दर कार्य करने देने पर विकास करेंगे l