विलायती ग्रामीण क्षेत्र के एक खेत में, जी.के. चेस्टरटन अपने बैठने के स्थान से उठकर ठहाका मारने लगा l उसका आवेग इतना अचानक और प्रबल था कि गायों ने पलक नहीं झुकाया l

कुछ क्षण पूर्व, यह मसीही लेखक और समर्थक दुखित था l उस दोपहर को वह पहाड़ियों में फिरता हुआ, रंगीन खड़िया से भूरे कागज़ पर तस्वीरें बनाता रहा l किन्तु सफ़ेद खड़िया के अभाव से निराश था जिसे वह अपने कला में ज़रूरी समझता था l जल्द, भले ही, उसने पहचाना कि उसके नीचे की भूमि छिद्रयुक्त चुना पत्थर-सफ़ेद खड़िया का भौतिक समतुल्य- था जिसे देखकर वह हंसने लगा l उसने एक टुकड़ा तोड़कर कला बनाना जारी रखा l

चेस्टरटन की तरह, जिसने पहचान लिया कि वह “सफ़ेद खड़िया के वृहत भंडार के ऊपर बैठा है,” विश्वासियों की पहुँच में भी हर समय परमेश्वर का अपरिमित आत्मिक श्रोत है l “उसकी ईश्वरीय सामर्थ्य ने सब कुछ जो … भक्ति से सम्बन्ध रखता है, हमें … दिया है” (2 पतरस 1:3) l

शायद आप भक्ति के लिए विश्वास, अनुग्रह, अथवा बुद्धिमत्ता जैसे विशेष तत्व की कमी महसूस करते हों l यदि आप मसीह को जानते हैं आपके पास सब कुछ और अधिक है l यीशु द्वारा, आपकी पहुँच पिता तक है-जो उदारता से विश्वासियों को सब कुछ देता हैं l