क्रिकेट के खेल में टेस्ट मैच थकाऊ हो सकता है l प्रतियोगी प्रातः 11 से शाम 6 बजे तक भोजन और चाय अवकाश के साथ खेलते हैं, किन्तु खेल 5 दिनों तक चलता है l यह धीरज और कौशल का टेस्ट है l
जीवन में हम जिन जांचों का सामना करते हैं समान कारणों से बढ़ जाती हैं-समाप्त होती नहीं दिखाई देतीं l नौकरी की लम्बी खोज, एकाकी का एक लम्बा नियत अंतराल, या कैंसर से लम्बी लड़ाई जो समाप्त नहीं होने की वास्तविकता से और कठिन लगती है l
शायद इसलिए भजनकार पुकारता है, “हे प्रभु, तू कब तक देखता रहेगा? इस विपत्ति से, … जवान सिंहों से मेरे प्राण को बचा ले!” (भजन 35:17) l बाइबल टीकाकारों के अनुसार दाऊद के जीवन में यह लम्बा समय शाऊल द्वारा उसका पीछा करने और राजा के सलाहकारों द्वारा उसपर दोष लगाने का है-परीक्षा का लम्बा समय जो वर्षों तक चला l
फिर भी अंत में दाऊद गाता है, “यहोवा की बड़ाई हो, जो अपने दास के कुशल से प्रसन्न होता है!” (पद.27) l उसकी जाँच ने उस परमेश्वर में गहरा भरोसा दिया-ऐसा भरोसा जो हम भी जांच, कठिनाई, या हानि के लम्बे मौसम में अनुभव कर सकते हैं l