1989 में वाक्लाव हावेल को एक राजनैतिक कैदी से उन्नत करके चेकोस्लोवाकिया का प्रथम चयनित राष्टपति बनाया गया l वर्षों बाद 2011 में प्राग में उनके अंतिम संस्कार के समय, प्राग में जन्मी अमेरिका की पूर्व राज्य सचिव मेडलीन आलब्राईट, ने इस तरह उनका वर्णन किया, “जो अंधकारमय स्थानों में प्रकाश लेकर आया l”
हावेल के प्रकाश की भूमिका ने जो चेकोस्लोवाकिया(बाद में चेक गणराज्य) के राजनैतिक क्षेत्र में किया, हमारे प्रभु यीशु ने सम्पूर्ण संसार के लिए किया l उसने समय के आरंभ में अन्धकार से ज्योति को अलग करके प्रकाश लाया (यूहन्ना 1:2-3); तु.ह. उत्प.1:2-3) l उसके बाद, वह अपने जन्म द्वारा, आत्मिक क्षेत्र में प्रकाश लाया l यीशु जीवन और प्रकाश है जिस पर अन्धकार प्रबल नहीं हो सकता (यूहन्ना 1:5) l
यूहन्ना बप्तिस्मा दाता निर्जन स्थान से निकलकर जगत की ज्योति, यीशु की गवाही दिया l आज हम भी यही कर सकते हैं l वास्तव में यीशु ने हमें यही करने को कहा : “तुम्हारा उजियाला मनुष्यों के सामने चमके कि वे तुम्हारे भले कामों को देखकर तुम्हारे पिता की, जो स्वर्ग में है, बड़ाई करें” (मत्ती 5:16) l
आज हमारे संसार में-जब भले को बुरा और बुरे को भला कहा जाता है, जब सही और गलत को उलट-पुलट कर दिया जाता है-लोग जीवन में दिशा खोज रहे हैं l हम मसीह के प्रकाश को इस संसार में फ़ैलाने वाले बने l