जोर्जिया, स्वन्नाह के निकट शक्तिशाली आठवीं एयर फ़ोर्स का राष्ट्रीय आजयबघर घूमते समय, मेरी पत्नी और मैं युद्ध बंदियों की एक प्रदर्शनी देखकर द्रवित हुए, जिसमें जर्मनी के एक युद्ध-बंदी शिविर बैरकों का नमूना बनाया गया था l मार्लीन के पिता, जिम द्वितीय विश्व युद्ध में इस “शक्तिशाली आठवीं” एयर फ़ोर्स में उद्देश्य पूर्ति हेतु यूरोप के ऊपर उड़कर सेवा दी थी l इस युद्ध में फ़ोर्स के 47,000 घायल हुए थे और 26,000 से अधिक की मृत्यु हुई थी l जिम को भी गोली लगी थी और वह युद्धबंदी बनाया गया था l प्रदर्शनी को देखते समय, हमने जिम को उस आनंद के विषय बताते सुना जो उसको और उसके सह्बंदियों को उस दिन मिला था जिस दिन वह स्वतंत्र हुए थे l
शोषित और बंदियों के छुटकारे के लिए परमेश्वर की देखभाल भजन 146 में घोषित है l भजनकार उसके विषय वर्णन करता है जो “पिसे हुओं का न्याय चुकाता है; और भूखों को रोटी देता है” (पद.7) l यह सब उत्सव और प्रशंसा का कारण है l किन्तु महानतम स्वतंत्रता दोष और शर्म से है l कोई आश्चर्य नहीं जब यीशु कहता है, “इसलिए यदि पुत्र तुम्हें स्वतंत्र करेगा, तो सचमुच तुम स्वतंत्र हो जाओगे” (यूहन्ना 8:36) l
मसीह के बलिदान द्वारा, हम उसका आनंद और प्रेम और स्वतंत्रता जो केवल क्षमा से मिलती है, को जानने के लिए पाप के कैद से छुड़ाए गए हैं l