इसलिए कि मैं डार्क चॉकलेट पसंद करता हूँ, मैंने एक बार गूगल पर खोजा “क्या डार्क चॉकलेट आपके लिए अच्छा है?” मुझे अनेक उत्तर मिले –कुछ अच्छे, कुछ ख़राब l आप किसी भी उत्पाद के लिए ऐसा कर सकते हैं? क्या दूध आपके लिए अच्छा है? क्या कॉफ़ी आपके लिए अच्छी है? क्या चावल आपके लिए अच्छा है? इन प्रश्नों की उत्तर श्रृखला समूह चक्कर में डालनेवाले हैं, इसलिए आपको सावधान रहना होगा कि शायद आपकी खोज अपने आप में आप के लिए अच्छी नहीं है l इससे आपको सर दर्द हो सकता है!
किन्तु यदि आप सौ फीसदी अच्छी वस्तुएँ खोज रहें हैं, तो क्या मैं परमेश्वर के वचन की सिफारिश कर सकता हूँ? सुनिए कि परमेश्वर उसके साथ सम्बन्ध बनानेवाले यीशु के अनुयायी के लिए क्या कर सकता है l
वह आपको पवित्र कर सकता है (भजन 119:9, 11) l
वह आपको आशीष देता है (लूका 11:28) l
वह आपको बुद्धिमान बनाता है (मत्ती 7:24) l
वह आपको आलोकित और समझदार बनाता है (भजन 119:130) l
वह आपको आत्मिक उन्नति देता है ( 1 पतरस 2:2) l
हमारा परमेश्वर भला है : भजन 145:9 कहता है, “यहोवा सब के लिए भला है l” और उसने अपनी भलाई में, उससे प्रेम करनेवालों को उसके साथ सम्बन्ध विकसित करने के लिए मार्गदर्शक के रूप में एक सहायक दिया है l जब हम विकल्पों के संसार में रहने का प्रयास करते हैं, परमेश्वर की स्तुति हो कि उसने अपने वचन में हमें बता दिया है कि हमारे लिए भला क्या है l आइए हम भजनकार के साथ कहें : “तेरे वचन मुझ को कैसे मीठे लगते हैं, वे मेरे मुहँ में मधु से भी मीठे हैं” (भजन 119:9) l
जीवन के लिए स्थिर नींव परमेश्वर का वचन ही है l