सम्पूर्ण संसार के दूसरे शहरों की तरह, पेरिस के बाहिरी भाग में भी, लोग अपने समुदाय के बेघर लोगों की सहायता के लिए आगे आ रहे रहें l वाटरप्रूफ बैग्स में, कपड़े, सड़क पर रहनेवालों के लिए नामित बाड़ों/रेलिंग पर टांग दिए जाते हैं जिन्हें वे अपनी ज़रूरत के अनुसार ले जा सकते हैं l उन बैग्स पर लेबल लगे होते हैं, “मैं उदासीन नहीं हूँ; यदि आप ठिठुर रहे हैं तो मैं आपके लिए हूँ l” यह प्रयास न केवल आश्रयहीन लोगों को गर्माहट प्रदान करता है, परन्तु समुदाय में लोगों को उनके बीच में रहनेवाले आवश्यकतामन्द लोगों की सयायता करने का महत्त्व भी सिखाता है l
बाइबल निर्धनों की देखभाल के महत्त्व को चिन्हांकित करते हुए, उनके प्रति “हाथ ढीला” (व्यवस्थाविवरण 15:11) करने का निर्देश देती है l हमारे पास निर्धनों की दुर्दशा से अपनी नज़र हटाने, अपने श्रोत को उनके साथ साझा करने के स्थान पर उनको मजबूती से पकड़े रहने की परीक्षा आ सकती है l फिर भी परमेश्वर हमें समझने की चुनौती देता है कि हमेशा हमारे आसपास ज़रूरतमंद होंगे और इसलिए उनके साथ उदारता दिखाना, और तेरे मन को “बुरा न लगे” (पद.10) l यीशु कहते हैं कि निर्धनों को देने के द्वारा हम स्वर्ग में चिरस्थायी धन प्राप्त करेंगे (लूका 12:33) l
परमेश्वर के अलावा शायद हमारी उदारता किसी और के द्वारा पहचानी न जाए l फिर भी जब हम मुक्त भाव से दान देते हैं, हम न केवल अपने चारोओर के लोगों की ज़रूरतें पूरी करते हैं परन्तु हम उस आनंद का भी अनुभव करते हैं जो परमेश्वर दूसरों के लिए प्रबंध करने में हमारे लिए चाहता है l प्रभु, आपके द्वारा हमारे पथों में आनेवाले ज़रुरतमंदों की ज़रूरतें पूरी करने के लिए हमारी ऑंखें और हमारे हाथ खुले रखने में हमारी मदद करें!
उदारता परमेश्वर के प्रेमी और विश्वासयोग्य प्रबंध में भरोसा को दर्शाता है l