यमुना नर्स के रूप में मुम्बई में एक नौकरी शुरू करने वाली थी। वह अपने परिवार के लिए गाँव से ज्यादा कमा सकती थी, जहाँ नौकरी के अवसर सीमित थे। उसने जाने से पहले रात को अपनी बहन को निर्देश दिया जो उसकी 5 साल की बेटी का ध्यान रखती। “यदि तुम उसे एक चम्मच चीनी दो, तो वह अपनी दवाइयां पी लेगी” यमुना ने समझाया और, याद रखो वह शर्मीली है। वह अपने चचेरे भाई–बहनों के साथ अंततः खेलेगी। और वह अँधेरे से डरती है।
अगले दिन ट्रेन की खिड़की से बाहर देखते हुए यमुना ने प्रार्थना की प्रभु मेरी बेटी को मेरे जैसे कोई नहीं जानता। मैं उसके साथ नहीं रह सकती, पर आप रह सकते हैं।
जिनसे हम प्रेम करते हैं हम उन्हें जानते हैं, और हम उनकी सारी बातों पर पर ध्यान देते हैं क्योंकि वह हमारे लिए अनमोल है। जब हम विभिन्न परिस्थितियों के कारण उनके साथ नहीं रह सकते, तो हम अक्सर चिंतित रहते हैं क्योंकि जितना हम उन्हें जानते है उतना कोई नहीं जानता, वे नुकसान के प्रति अधिक संवेदनशील हो सकते हैं।
भजन 139 में दाऊद हमें याद दिलाता है कि परमेश्वर हमें किसी और से ज्यादा जानता है। उसी तरह वह हमारे प्रियजनों को घनिष्टता से जानता है (पद1–4)।वह उनका सृष्टिकर्ता है (पद13–15) इसलिए वह उनकी जरूरतों को समझता है। वह जानता है कि प्रतिदिन उनकी जिंदगियों में क्या होगा।(पद16) और वह उनके साथ है और उन्हें कभी नहीं छोड़ेगा (5: 7–10)
जब आप दूसरों के लिए चिंतित है, तो उन्हें परमेश्वर को सौंपे क्योंकि वह उन्हें सबसे अच्छे से जानता और सबसे ज्यादा प्यार करता।
आप किसको परमेश्वर की देखभाल में सौंप सकते है? आप इस क्षेत्र में परमेश्वर पर अपना भरोसा कैसे दिखा सकते हैं?
हे स्वर्गीयपिता, जिनसे मैं प्रेम करती हूँ मैं उनके साथ हमेशा नहीं रह सकती,मैं उन्हें आपके प्यार भरी देखभाल में सौंपती हूँ यह याद रखते हुए कि आप उन्हें अच्छे से जानते और सबसे अधिक प्रेम भी करते हैं।