चर्च में धन्यवाद-प्रदान सभा के अंत में, उसके सदस्यों ने अपना ख़ुशी और एकता को एक साथ घेरे में नाचने के द्वारा व्यक्त किया। बैरी(Barry) पीछे खड़ा एक बड़ी मुस्कराहट के साथ देख रहा था। वह यह कहते हुए टिप्पणी किया की वह इन अवसरों को कैसे पसंद करता है। “मैंने कहीं पाया है जहाँ मैं जनता हूँ की मैं प्रेम कर सकता हूँ और प्रेम किया जा सकता हूँ यह अब मेरा परिवार है। यह मेरा समाज है…जहाँ का मैं हूँ”
उसके बचपन में, बैरी क्रूर भावनात्मक और भौतिक पीड़ा सहा, जिसने उसके ख़ुशी चुरा लिया था। लेकिन उसके स्थानीय कलीसिया ने उसका स्वागत किया और यीशु से परिचय कराया। उनका ख़ुशी और एकता को फैलते हुए पाकर, उसने मसीह का अनुकरण करना शुरू किया और प्रेम और ग्रहण किया हुआ महसूस किया।
भजन 133 में, राजा दाऊद ने दूर पहुँचनेवाली मसीही लोगों के एकता का “अच्छा और सुखद” प्रभाव को दर्शाने के लिए शक्तिशाली तस्वीरों का उपयोग किया। उसने कहा यह किसी ऐसे व्यक्ति की तरह है जिसका बहुमूल्य तेल से अभिषेक किया जाता है, और तरल उनके पट्टे के ऊपर से बह रहा हो (2)। अभिषेक प्राचीन दुनिया में आम था, कभी-कभी एक अभिवादन के रूप में जब कोई घर में प्रवेश किया। दाऊद इस एकता को ओस के साथ भी तुलना करता है जो जीवन और आशीष को लाते हुए पहाड़ों पर गिरता है (3)।
तेल एक खुशबु बिखेरती है जो एक कमरे को भर देता है और ओस सूखे जगहों में नमी लता है। एकता का भी अच्छा और सुखद प्रभाव होता है जैसे उन लोगों का स्वागत करना जो अकेले है। आइए हम मसीह में एक होने का प्रयास करें ताकि परमेश्वर हमारे द्वारा अच्छाई को ला सके।
आपने अपने समाज में एकता को कार्य पर कब देखा है? आप अपनी कलीसिया में जिसे आप नहीं जानते उस तक कैसे पहुँच सकते हैं?
यीशु, मुझे आपका प्रेम दिखाने के लिए मदद करें, न केवल उनको जिन्हें ग्रहण करना मुझे आसान लगता है, बल्कि उन्हें भी जो मुझे चुनौतीपूर्ण लगते है।