दिसम्बर 2015 के विनाशकारी बारिश के दौरान, चेन्नई में केवल 24 घंटों में 494 मिलीमीटर की असामान्य रूप से उच्च वर्षा दर्ज की गई। बारिश के अलावा, कुछ जलाशयों को खोल दिया गया जिससे बाढ़ और बढ़ गई। 250 से अधिक लोग मर गये, और चेन्नई को “आपदा क्षेत्र” घोषित कर दिया गया। जब प्रकृति ने चेन्नई में बाढ़ ला दी, तो चेन्नई के मछुआरों ने शहर को दयालुता से भर दिया।
मछुआरों ने बहादुरी से 400 से अधिक लोगों को बचाया। कई घर पानी में डूब गए और कारें और अन्य वाहन तैर रहे थे। यदि इन समर्पित मछुआरों की करुणा और कुशलता न होती तो मानव जीवन का नुकसान और भी अधिक होता।
अकसर जीवन में हम जिस जल का भंवर का सामना करते हैं, नहीं, वह शाब्दिक नहीं है–लेकिन ओह, कितना असली! , अनिश्चितता और अस्थिरता के दिनों में, हम अभिभूत, असुरक्षित महसूस कर सकते हैं। लेकिन हमें निराश होने की जरूरत नहीं।
भजन 18 में, हम पढ़ते है की दाऊद के शत्रु कितने अधिक और सामर्थी थे, लेकिन उसका परमेश्वर उनसे भी अधिक महान और सामर्थी था। कितना महान? इतना महान की उसने उसका वर्णन करने के लिए बहुत सारे रूपक का इस्तेमाल किया (2)। परमेश्वर उसे गहरे जल और ताकतवार शत्रुओं से बचाने के लिए काफी सामर्थी था (16-17)। कितना महान? हमारे लिए यीशु के नाम से उसे पुकारने के लिए पर्याप्त है, हमारे जीवन में चारों ओर “जल” की मात्रा की लम्बाई और गहराई की परवाह किए बिना (3)
कौन सा गहरा पानी का सामना कर रहे हैं जो आपको परमेश्वर को पुकारने के लिए मजबूर करता है? आपको उसे पुकारने से क्या रोकता है?
सामर्थी, उद्धारकर्ता छुटकारा देने वाले परमेश्वर, मेरे संकट के बीच जब जीवन का पानी उग्र है, मुझे जिन्दगी के हर तूफान में आपको देखने के लिए और आप से लिपटे रहने के लिए, विश्वास प्रदान करें।