जैसा हम आने वाले तूफान से पहले युवा सन्टी को हवा में झुकते हुए देखा। “देखो, पापा! वह पेड़ परमेश्वर को इशारा कर रहें है!” मेरे पोते के उत्साहित अवलोकन ने मुझे मुस्कुरा दिया। इसने मुझे खुद से यह पूछने को मजबूर किया की, क्या मेरे पास उस तरह का कल्पनाशील विश्वास है?
मूसा और उस जलती झाड़ी के कहानी को प्रतिबिम्बित करते हुए, कवि एलिजाबेथ बैरेट ब्राउनिंग ने लिखा कि पृथ्वी स्वर्ग से भरा हुआ है, और हर आम झाड़ी ईश्वर के आग से जलती है, लेकिन केवल वह जो देख पाता है, अपने जूते उतरता है”, परमेश्वर ने जो कुछ बनाया है उसके चमत्कारों में हमारे चारों ओर परमेश्वर की हस्तकला स्पष्ट है, और एक दिन जब पृथ्वी नया बनाया जायेगा, हम जैसा उसे पहले कभी नहीं देखा था देखेंगे।
परमेश्वर हमें इस दिन के बारे में बताता है जब उन्होंने यशायाह भविष्यद्वक्ता के द्वारा यह घोषित किया, “तुम्हारे आगे आगे पहाड़ और पहाड़ियाँ गला खोलकर जयजयकार करेंगी, और मैदान के सब वृक्ष आनन्द के मारे ताली बजाएँगे.” (यशायाह 55:12) गाते पहाड़? ताली बजाने वाले पेड़? क्यों नहीं? पौलुस ने लिखा की “कि सृष्टि भी आप ही विनाश के दासत्व से छुटकारा पाकर, परमेश्वर की सन्तानों की महिमा की स्वतंत्रता प्राप्त करेगी।” (रोमियों 8:21)।
यीशु ने एक बार पत्थरों के चिल्लाने की बात कही थी (लुका 19:40), और उनके बारे में जो उसके पास उद्धार के लिए आते हैं आगे क्या है, उसके शब्द यशायाह के भविष्यवाणी में गूंजता है। जब हम उसकी ओर विश्वास से देखते है और उसकी कल्पना करते हैं जो केवल परमेश्वर कर सकता है, हम उसके आश्चर्य देखेंगे और हमेशा के लिए जारी रखेंगे!
आप परमेश्वर के हमेशा के राज्य में नए पृथ्वी की क्या कल्पना करते हैं की वह कैसा होगा? आज आप उसे कल्पना से कैसे सेवा करेंगे?
प्रेमी प्रभु, मैं आपकी प्रशंसा करता हूँ, की कोई भी आपसे ज्यादा रचनात्मक नहीं है! आप जो है और आपके द्वारा किए जाने वाले सभी आश्चर्य के कार्यों को देखने के लिए उत्सुक हूँ!