ब्लॉगर केविन लिन की जिंदगी बिखरती नजर आ रही थी। हाल के एक लेख में उन्होंने बताया, “मैं वास्तव में अपने सिर पर बंदूक रखा…परमेश्वर को अलौकिक रूप से मेरे कमरे और मेरे जीवन में कदम रखना पड़ा। और उस क्षण, मुझे वास्तव में वह मिल गया है जो मैं जानता हूं कि अब परमेश्वर है।” भगवान ने हस्तक्षेप किया और लिन को अपनी जान लेने से रोका। उन्होंने उसे दोषशिद्धि से भरा और उसे अपनी प्रिय उपस्थिति का एक जबरदस्त अनुस्मारक दिया। इस शक्तिशाली मुठभेड़ को छुपाने के बजाय, लिन ने अपने अनुभव को संसार के साथ बाँटा, एक यू-ट्यूब सेवा बनाया जहाँ वह अपना और साथ ही दूसरों की परिवर्तन का कहानी बांटता है।
जब यीशु का अनुयायी और मित्र लाजरस मर गया, तो बहुतों को लगा की यीशु को काफी देर हो चुके हैं (11:32)। मसीह के आने से पहले लाजर चार दिन से कब्र में पड़ा था, पर जब उन्होंने उसे मृतकों में से जिलाया उन्होंने इस पीड़ा के क्षण को चमत्कार में बदल दिए (38)। “क्या मैं ने तुझ से नहीं कहा था कि यदि तू विश्वास करेगी, तो परमेश्वर की महिमा को देखेगी।”(40)।
जिस तरह यीशु ने लाजर को मृत्यु से जीवन के लिए जिलाए, वह हमें उनके द्वारा नया जीवन प्रदान करते हैं। क्रूस पर अपना जीवन बलिदान करने के द्वारा, मसीह ने हमारे पापों का कीमत चुकाया और जब हम उसके अनुग्रह के उपहार को ग्रहण करते हैं वह हमें क्षमा प्रदान करते हैं। हम हमारे पाप के बंधन से आजाद होते है, उसके चिरस्थायी प्रेम के द्वारा नवीकृत, और हमारे जीवन के क्रम को बदलने का मौका दिया जाता है।
कुछ चमत्कारी तरीकों के बारे में सोचे जिससे परमेश्वर ने आपके जीवन को बदला है? आप अपने गवाही को दूसरे को उसके करीब लाने के लिए कैसे इस्तेमाल कर सकते हैं ?
स्वर्गीय पिता,आपने मेरे जीवन को कैसे बदला कभी-कभी मैं उसके महत्व को नहीं समझता। मुझ पर कभी नहीं हारने के लिए धन्यवाद।