हाल ही में एक पोस्ट में, ब्लॉगर बोनी ग्रे ने उस पल को याद किया जब उसके दिल में भारी उदासी छाने लगी थी। उसने कहा, “मेरे जीवन के सबसे सुखद हिस्से (अध्याय) में, मुझे अचानक घबराहट और निराशा का अनुभव होने लगा।” ग्रे ने अपने दर्द को दूर करने के लिए अलग अलग तरीके खोजने की कोशिश की, लेकिन उसने जल्द ही महसूस किया कि वह अकेले इसे संभालने के लिए काफी मजबूत नहीं थी। उसने बताया कि, “मैं नहीं चाहती थी कि कोई मेरे विश्वास पर सवाल उठाए, इसलिए मैं चुप रही और प्रार्थना की, कि मेरी निराशा दूर हो जाए। परन्तु परमेश्वर हमें चंगा करना चाहता है, न कि हमें लज्जित करना चाहता है; और न ही हमें हमारे दुखों से छिपाना चाहता है।” ग्रे ने परमेश्वर की उपस्थिति की शान्ति में चंगाई पाई; तूफानों की लहरों के बीच, जिसमें उसे डूबने का खतरा था, वह उसका सहारा था ।
जब हम नीची जगह पर होते हैं और निराशा से भरे होते हैं, तो परमेश्वर वहां होते हैं और हमें संभालेंगे भी। भजन संहिता 18 में, दाऊद ने परमेश्वर की प्रशंसा की, कि उसने उसे उस नीची जगह से छुड़ाया, जिसमें वह अपने शत्रुओं से लगभग पराजित होने की स्थिति में था। उसने घोषणा की – “उसने ऊपर से हाथ बढ़ाकर मुझे थाम लिया, उसने मुझे गहरे जल में से खींच लिया” (पद 16)। ऐसे क्षणों में भी जब निराशा हमें समुद्र में दुर्घटनाग्रस्त लहरों की तरह नष्ट करने लगती है, परमेश्वर हमसे इतना प्यार करते हैं कि वह हमारे पास पहुंचेंगे और हमारी मदद करेंगे, हमें शांति और सुरक्षा के “खुले स्थान” में लाएंगे (पद 19)। जब हम जीवन की चुनौतियों से व्याकुल महसूस करते हैं, तो आइए हम उसे अपने शरणस्थान के रूप में देखें।
आपने कब परीक्षाओं से अपने आप को व्याकुल महसूस किया है ? परमेश्वर ने आपको कैसे सम्भाला ?
स्वर्गीय पिता, ऐसे समय होते हैं जब मेरे बोझ बहुत अधिक हो जाते हैं। लगातार मुझ तक पहुंचने, मुझे बनाए रखने और मुझे अपनी शांति, शक्ति, और ज्ञान प्रदान करने के लिए धन्यवाद।