एक साक्षात्कार (इंटरव्यू)में, एक संगीतकार जो मसीह में विश्वास करता है, उस समय को याद करता है जब उसे “यीशु के बारे में बात करना बंद करने” का आग्रह किया गया था। क्यों? यह सुझाव दिया गया कि उनका बैंड और अधिक प्रसिद्ध हो सकता है और गरीबों को खिलाने के लिए अधिक धन जुटा सकता है यदि वह यह कहना बंद कर दे कि उसका काम यीशु के बारे में है। इसके बारे में सोचने के बाद, उन्होंने फैसला किया, “मेरे संगीत का पूरा उद्देश्य ही मसीह में मेरे विश्वास को साझा करना है। …किसी भी तरह [मैं] चुप रहने वाला नहीं हूं। उन्होंने कहा कि यीशु के संदेश को साझा करना ही उनकी “ज्वलंत बुलाहट [है]।”
बहुत अधिक खतरनाक परिस्थितियों में, प्रेरितों को एक समान संदेश प्राप्त हुआ। उन्हें जेल में डाल दिया गया था और चमत्कारिक ढंग से एक स्वर्गदूत द्वारा छुड़ाया गया था, जिसने उन्हें दूसरों को मसीह में अपने नए जीवन के बारे में बताना जारी रखने के लिए कहा था (प्रेरितों के काम 5:19-20) जब धर्मगुरुओं को प्रेरितों के बच निकलने का पता चला और वे अभी भी सुसमाचार की घोषणा कर रहे थे, तो उन्हें फटकार कर कहा “क्या हमने तुम्हे चिता कर आज्ञा न दी थी कि तुम इस नाम से उपदेश न करनाI”(पद. 28)
उनका जवाब: “हमें इंसानों के बजाय परमेश्वर का पालन करना चाहिए!” (वि. 29) परिणामस्वरूप, अगुवों ने प्रेरितों को कोड़े मारे और “यह आदेश देकर छोड़ दिया कि यीशु के नाम से फिर कोई बात नहीं करनाI” (पद. 40) प्रेरितों को खुशी हुई कि वे यीशु के नाम के लिए कष्ट उठाने के योग्य हैं, और “दिन प्रतिदिन. . . उपदेश देना और सुसमाचार का प्रचार करना न छोड़ाI” (पद. 42) परमेश्वर हमें उनके उदाहरण पर चलने में हमारी मदद करें!
अगर आपको कभी यीशु के बारे में बात करना बंद करने के लिए कहा गया है, तो आपकी प्रतिक्रिया क्या थी? आप कौन से तरीके से दूसरों को येशु के बारे में बता सकते हैं?
प्रिय परमेश्वर, प्रेरितों और अन्य लोगों के उदाहरण के लिए धन्यवाद जो आपके लिए निर्भीक साक्षी थे। कृपया मुझे उनके बताए मार्ग पर चलने का साहस दें।