हर पल पवित्र विभिन्न प्रकार की गतिविधियों के लिए प्रार्थनाओं की एक सुंदर पुस्तक है, जिसमें भोजन तैयार करना या कपड़े धोना शामिल है। आवश्यक कार्य जो दोहराव या उबाऊ लग सकता हैं। पुस्तक ने मुझे लेखक जी. के. चेस्टरटन के शब्दों की याद दिला दी, जिन्होंने लिखा था, “आप भोजन से पहले प्रार्थना करते हैं। ठीक है। लेकिन मैं स्केचिंग, पेंटिंग, तैराकी, तलवारबाजी, मुक्केबाजी, चलने, खेलने, नृत्य से पहले प्रार्थना करता हूं और स्याही में कलम डुबाने से पहले भी प्रार्थना।”
इस तरह के प्रोत्साहन से मेरे दिन की गतिविधियों पर मेरा नजरिया बदल जाता है। जैसे भोजन से पहले अध्ययन करना, और अन्य गतिविधियाँ जो मुझे लगता है कि जिसमें आत्मिक मूल्य हैं, जैसे कि भोजन के बाद बर्तन धोना। पौलुस ने कुलुस्से के लोगों जिन्होंने यीशु के लिए जीना चुना था के पत्र में इन शब्दों के साथ उस विभाजन को मिटा दिया। “वचन से या काम से जो कुछ भी करो सब प्रभु यीशु के नाम से करो, ..” (3:17)। यीशु के नाम में चीजों को करना मतलब दोनों उनका सम्मान करना जैसे हम करते है और यह निश्चिंतता होना की उनका आत्मा हमें उसे करने में सामर्थ्य देता और मदद करता।
“जो कुछ भी करो” हमारे जीवन के सारे साधारण काम, हर पल, परमेश्वर के आत्मा द्वारा सशक्त हो सकता है और उस तरीके से किया जा सकता है जो यीशु को महिमा दे।
आप प्रतिदिन के गतिविधियों पर अपने दृष्टिकोण पर कैसे विचार कर सकते हैं? आप अपने दिन भर के कार्य के लिए आत्मा पर कैसे भरोसा कर सकते हैं?
यीशु, आज मैं जो कुछ भी करता हूँ उसमें आपका सम्मान करने के लिए मुझे अपने आत्मा से सशक्त करें।