डेविड और एंजी को लगा कि उन्हें विदेश जाने के लिए बुलाया गया है, और इसके बाद जो फलदायी सेवकाई हुयी वह उसकी पुष्टि करते हुए प्रतीत हुआ। लेकिन उनके इस कदम का एक नकारात्मक पहलू भी था। डेविड के बुजुर्ग माता-पिता अब क्रिसमस अकेले बिताएंगे। डेविड और एंजी ने उपहारों को जल्दी पोस्ट करके और क्रिसमस की सुबह फोन करके अपने माता-पिता के अकेलेपन को कम करने की कोशिश की। लेकिन उनके माता-पिता वास्तव में उन्हें चाहते थे। डेविड के आय से केवल कभी-कभार घर जाने की अनुमति मिलती थी, वे और क्या कर सकते थे? डेविड को बुद्धि की आवश्यकता थी।
नीतिवचन 3 बुद्धि-प्राप्ति का एक क्रैश कोर्स(crash course) है, जो हमें यह दिखाता है कि हम अपनी परिस्थितियों को परमेश्वर के पास ले जाकर इसे प्राप्त कैसे करें (पद.5-6), इसके विभिन्न गुणों जैसे प्रेम और विश्वासयोग्यता (पद. 3-4, 7-12), और शांति और दीर्घायु के रूप में इसके लाभ का वर्णन करता है (पद. 13-18)। एक मार्मिक टिप्पणी में, यह कहा गया है कि परमेश्वर हमें “अपने विश्वास में” लेकर ऐसी बुद्धि देता है (पद. 32)। वह अपना समाधान उन लोगों को फुसफुसाता है जो उसके करीब हैं।
एक रात अपनी समस्या के बारे में प्रार्थना करते हुए, डेविड को एक विचार आया। अगले क्रिसमस के दिन, उसने और एंजी ने अपने सबसे अच्छे कपड़े पहने, मेज को तड़क-भड़क/टिनसेल(tinsel) से सजाया, और भुना हुआ रात्रिभोज लाए। डेविड के माता-पिता ने भी ऐसा ही किया। फिर, प्रत्येक टेबल पर एक लैपटॉप रखकर, उन्होंने वीडियो लिंक के द्वारा एक साथ भोजन किया। लगभग ऐसा महसूस हुआ जैसे वे एक ही कमरे में हैं। तब से यह एक पारिवारिक परंपरा बन गई है।
परमेश्वर ने दाऊद को अपने भरोसे में लिया और उसे बुद्धि दी। वह हमारे समस्याओं का रचनात्मक समाधान फुसफुसा कर सुनाना पसंद करता है।
आप किस दुविधा का सामना कर रहे हैं? परमेश्वर के पास आपके लिए कौन सा प्रेमपूर्ण समाधान हो सकता है?
पिता परमेश्वर, कृपया मेरे हृदय में मेरी समस्या के लिए अपना रचनात्मक समाधान फुसफुसाएं।