मुझे यह ठीक से पता नहीं कि रविवार की सुबह हमारी आराधना के बाद लाइटों को और चर्च को बंद करने के लिए कौन जिम्मेदार है। लेकिन मैं उस व्यक्ति के बारे में एक बात जानता हूं : रविवार के भोजन में देर होगा। ऐसा इसलिए क्योंकि बहुत से लोग चर्च के बाद इधर-उधर घूमना और जीवन के निर्णयों, हृदय संबंधी मुद्दों और संघर्षों और बहुत कुछ के बारे में बात करना पसंद करते हैं। आराधना के लगभग बीस मिनट बाद भी यह देखना आनंददायक है कि बहुत से लोग अभी भी एक-दूसरे की संगति का आनंद ले रहे हैं।
संगति मसीह-सदृश जीवन का एक प्रमुख घटक है। उस सम्बन्ध के बिना जो साथी विश्वासियों के साथ समय बिताने से आती है, हम विश्वासी होने के कई लाभों से चूक जायेंगे।
उदाहरण के लिए, पौलुस कहता है कि हम “एक दूसरे को शान्ति [दे सकते हैं] और एक दूसरे की उन्नति का कारण” बन सकते हैं (1 थिस्सलुनीकियों 5:11)। इब्रानियों का लेखक इस बात से सहमत है कि हमें एकजुट होने में लापरवाही नहीं करना चाहिए, क्योंकि हमें “एक दूसरे को समझाते” रहना चाहिए (10:25)। और लेखक यह भी कहता है कि जब हम एक साथ होते हैं, तो हम “भले कामों में उकसाने के लिये एक दूसरे की चिन्ता” करते हैं (पद.24)।
यीशु के लिए जीने के लिए समर्पित लोगों के रूप में, हम खुद को विश्वासयोग्यता और सेवा के लिए तैयार करते हैं जब हम “निरुत्साहित को प्रोत्साहित” करते और “सब की ओर सहनशीलता” दिखाते हैं। (1 थिस्सलुनीकियों 5:14)। उस तरह से जीने से, हमें सच्ची संगति का आनंद लेने में और “आपस में और सब से भी भलाई करने में” (पद.15) मदद करता हैं।
विश्वासियों के साथ रहने से आपको क्या लाभ मिलता है? आप दूसरों को मसीह की संगति का अनुभव कराने में मदद कैसे कर सकते हैं?
प्रिय परमेश्वर, कृपया मुझे एक "संगति रखनेवाला" बनने में मदद करें——जो दूसरों को प्रेम और करुणा में उदारतापूर्वक प्रोत्साहित करता है।