आज एपिफेनी (अवतरण-दिवस—अन्यजातियों के लिए मसीह की अभिव्यक्ति)है, वह दिन जो कैरल “वी थ्री किंग्स ऑफ ओरिएंट आर” में वर्णित घटना की याद दिलाता है, जब अन्यजातियों के बुद्धिमान लोगों ने बालक यीशु से मुलाकात की थी। फिर भी वे राजा नहीं थे, वे सुदूर पूर्व से नहीं थे (जैसा कि ओरिएंट का पहले मतलब था), और इसकी संभावना भी नहीं है कि वे तीन थे।
हालाँकि, उपहारतीन थे, और कैरल प्रत्येक को मानती है। जब मजूसी बेथलेहेम पहुंचे, “उन्होंने अपने FkSys खोले और [यीशु] को सोना, लोबान और गन्धरस के उपहार दिए” (मत्ती 2:11)। उपहार यीशु के मिशन(कार्य) का प्रतीक हैं। सोना राजा के रूप में उनकी भूमिका का प्रतिनिधित्व करता है। आराधनालय में जलाए गए धूप के साथ मिश्रित लोबान, उनकेईश्वरत्व की बात करता है। गन्धरस, जिसका उपयोग शवों पर लेप लगाने के लिए किया जाता है, हमें ठहराव देता है।
कैरल कापद4 कहता है, “मैं लोबान लाया हूं/ ताकि उस को मैं दूं/ सोता है जो दुखी परेशान/, दुख उठा कर खून बहाकर बलिदान होगा।” हम कहानी में ऐसा कोई दृश्य नहीं लिखेंगे, लेकिन परमेश्वर ने ऐसा किया। यीशु की मृत्यु हमारे उद्धार का केंद्र है। हेरोदेस ने यीशु को तब मारने का भी प्रयास किया जब वह बच्चा था (पद 13)।
कैरल का अंतिम पद तीन विषयों को एक साथ जोड़ता है: “गौरवशाली, अब उसे उठता हुआ देखो/ राजा और परमेश्वर और बलिदान। यह क्रिसमस की कहानी को पूरा करता है, हमारी प्रतिक्रिया को प्रेरित करता है: “अल्लेलुइया,अल्लेलुइया/पृथ्वी और आकाशमें ये ध्वनियाँगूंज रही हैं।।”
जब आप इस सच्चाई पर विचार करते हैं कि यीशु का जन्म आपके लिए मरने के लिए हुआ था तो आपको कैसा लगता है? उसका पुनरुत्थान आपको कैसे प्रेरित करता है?
स्वर्गीय पिता, आपकी आत्मा आपके पुत्र द्वारा मेरे लिए अपना जीवन देने के प्रति कृतज्ञतापूर्वक जीवन जीने में मेरी सहायता कर सकती है।