युवा पादरी हर सुबह परमेश्वर से प्रार्थना करता था कि वह उस दिन किसी को आशीष देने के लिए उसका उपयोग करे। और अक्सर जब ऐसा होता था तो उसे खुशी होती थी। एक दिन अपनी दूसरी नौकरी से अन्तराल के दौरान, वह एक सहकर्मी के साथ धूप में बैठा था जिसने उससे यीशु के बारे में पूछा था। पादरी ने दूसरे व्यक्ति के प्रश्नों का सरलतापूर्वक उत्तर दिया। कोई ऊंची और क्रोधित आवाज नहीं, कोई बहस नहीं, पादरी ने टिप्पणी की कि पवित्र आत्मा द्वारा निर्देशित होने के कारण उन्होंने एक अनौपचारिक बातचीत की जो प्रभावी लेकिन प्रेमपूर्ण लगी। उसने एक नया दोस्त भी बनाया – कोई ऐसा व्यक्ति जो ईश्वर के बारे में और अधिक जानने का इच्छुक हो।
पवित्र आत्मा को हमारा नेतृत्व करने देना दूसरों को यीशु के बारे में बताने का सबसे अच्छा तरीका है। उन्होंने अपने शिष्यों से कहा, “परन्तु जब पवित्र आत्मा तुम पर आएगा तब तुम सामर्थ पाओगे; और पृथ्वी की छोर तक मेरे गवाह होगे।” (प्रेरितों1:8)।
आत्मा का फल ” “पर आत्मा का फल प्रेम, आनन्द, मेल, धीरज,और कृपा, भालाई, विश्वास, नम्रता, और संयम हैं; ” (गलातियों 5:22-23)। आत्मा के नियंत्रण में रहते हुए, उस युवा पादरी ने पतरस के निर्देश पर अमल किया: “”पर मसीह को प्रभु जानकर अपने अपने मन में पवित्र समझो, और जो कोई तुम से तुम्हारी आशा के विषय में कुछ पूछे, तो उसे उत्तर देने के लिये सर्वदा तैयार रहो, पर नम्रता और भय के साथ।” (1 पतरस 3:15)।
भले ही हम मसीह में विश्वास करने के लिए कष्ट सहते हैं, हमारे शब्द दुनिया को दिखा सकते हैं कि उसकी आत्मा हमारा मार्गदर्शन करती है। तब हमारा चलना दूसरों को उसकी ओर आकर्षित करेगा।
दूसरों को यीशु के बारे में बताते समय आपके बातचीत करने का तरीका क्या है? पवित्र आत्मा को नेतृत्वकरने देने से आपकी बातचीत कैसे अधिक प्रभावी बनेगी?
जब मैं दूसरों को यीशु के बारे में बताता हूं, तो, पवित्र आत्मा, कृपया मुझे अपने प्रेम से बात करने के लिए प्रेरित करें।