दर्शनशास्त्र और साहित्य के प्रोफेसर जैक का दिमाग बहुत तेज़ था। उन्होंने पंद्रह साल की उम्र में खुद को नास्तिक घोषित कर दिया था और युवा अवस्था में अपने “नास्तिक विश्वास” का दृढ़तापूर्वक समर्थन किया । मसीही मित्रों ने उन्हें समझाने का प्रयास किया। जैसा कि जैक ने कहा, “सभी लोग और सभी चीज़ें दूसरे पक्ष में शामिल हो गई थी।” लेकिन उन्हें यह स्वीकार करना पड़ा कि बाइबिल अन्य साहित्य और काल्पनिककथा (मिथकों) से अलग है। सुसमाचार के बारे में उन्होंने लिखा: “यदि कभी कोई मिथक तथ्य बन जाता, अवतार लेता, तो वह इसी तरह होता।”
बाइबल का एक अंश जैक के लिए सबसे प्रभावशाली बन गया—निर्गमन 3। परमेश्वर इस्राएलियों को मिस्र से बाहर निकालने के लिए मूसा को बुला रहा था। मूसा ने परमेश्वर से पूछा, “मैं कौन हूं कि फिरौन के पास जाऊं?” (पद- 11)I परमेश्वर ने उत्तर दिया, “मैं जो हूँ सो हूँ” (पद- 14)। हालाँकि इस अंश में शब्दों और नामों पर जटिलता और अस्पष्टता दिखती है लेकिन यह शुरुआत से ही परमेश्वर की शाश्वत उपस्थिति को दर्शाता है। दिलचस्प बात यह है कि बाद में यीशु ने भी यही बात दोहराई जब उन्होंने कहा, “कि पहले इसके कि अब्राहम उत्पन्न हुआ, मैं हूँ!” (यूहन्ना 8:58)
जैक, जिसे सी.एस. लुईस के नाम से बेहतर जाना जाता है, इस अंश से गहराई से प्रभावित हुआ। यह वह सब था जो एक सच्चे परमेश्वर को कहने की आवश्यकता थी – बस यह कि वह “मैं हूँ।” जीवन बदलने वाले एक क्षण में, लुईस ने “हार मान ली और स्वीकार किया कि परमेश्वर ही परमेश्वर है।” यह लुईस के लिए यीशु को स्वीकार करने की यात्रा की शुरुआत थी। शायद हम विश्वास के साथ संघर्ष करते हैं, जैसा कि लुईस ने किया, या शायद “उदासीन” विश्वास के साथ। हम स्वयं से पूछ सकते हैं कि क्या परमेश्वर वास्तव में हमारे जीवन में “मैं हूँ” है।
आपके लिए परमेश्वर को यह कहते हुए सुनने का क्या मतलब है, "मैं हूँ"? यह आपके आने वाले दिनों को कैसे प्रभावित कर सकता है?
प्रिय परमेश्वर, मैं आपके पास इस विस्मययुक्त आदर के साथ आया हूं कि आप कौन हैं। आप मेरे जीवन में "मैं हूँ" हैं, और कोई नहीं है।