मैं अक्सर अपनी सास से उनके कुत्तों से बात करने की क्षमता के बारे में प्यार से मज़ाक करती हूँ। वह उनके भौंकने का जवाब प्यार भरी समझ के साथ देती है। शायद अब वह और हर जगह के कुत्ते के मालिक भी अपने कुत्ते के दोस्तों की हँसी सुनेंगे। वैज्ञानिकों ने पता लगाया है कि कुत्ते, गाय, लोमड़ी, सील और तोते सहित कई जानवरों में “ध्वनि संकेत” होते हैं – जिन्हें हँसी के रूप में भी जाना जाता है। इन साथ आने वाली ध्वनियों की पहचान करने से किसी जानवर के खेलने के व्यवहार को किसी मानव पर्यवेक्षक को लड़ने जैसे दिखने वाले व्यवहार से अलग करने में मदद मिलती है।
जानवर हँसी और ख़ुशी व्यक्त करते हैं, जिससे हमें सृष्टि के अन्य भागों द्वारा अपने-अपने तरीके से परमेश्वर की स्तुति करने की एक सुखद झलक मिलती है। जैसे ही राजा दाऊद ने अपने आस-पास देखा, उसे ऐसा लगा जैसे “पहाड़ियाँ खुशी से ढँक गई थीं” और घास के मैदान और घाटियाँ “खुशी से चिल्ला रही थीं” (भजन संहिता 65:12-13)। दाऊद ने माना कि परमेश्वर ने भूमि की देखभाल की और उसे समृद्ध किया, सौंदर्य और जीविका दोनों प्रदान की।
भले ही हमारा भौतिक परिवेश शाब्दिक रूप से “गाता” नहीं है, वे अपनी रचना में परमेश्वर के सक्रिय कार्य की गवाही देते हैं और बदले में, हमें अपनी आवाज़ों से उसकी स्तुति करने के लिए आमंत्रित करते हैं। आइए हम – “संपूर्ण पृथ्वी” के हिस्से के रूप में – “[उसके] चमत्कारों पर विस्मय से भर जाएं” और “खुशी के गीत” के साथ उसका जवाब दें (पद 8)। हम भरोसा कर सकते हैं कि वह उन्हें सुनेगा और समझेगा।
आपका भौतिक परिवेश आपको परमेश्वर की स्तुति करने के लिए कैसे प्रोत्साहित करता है? तुमने उसके हाथों की रचना अन्यत्र कहाँ देखी है?
परमेश्वर, सृष्टि में आपके निरंतर कार्य के लिए धन्यवाद।