बाइबल अध्ययन समूह के पुरुष लगभग अस्सी वर्ष के थे, इसलिए मुझे यह जानकार आश्चर्य हुआ कि वे वासना से संघर्ष कर रहे थे l एक लड़ाई जो उनकी युवावस्था में आरम्भ हुयी थी वह अभी भी जारी है l हर दिन वे इस क्षेत्र में यीशु का अनुसरण करने की प्रतिज्ञा करते थे और उन क्षणों के लिए क्षमा मांगते थे जिनमें वे असफल रहे थे l 

यह हमें आश्चर्यचकित कर सकता है कि धर्मी लोग अभी भी जीवन के अंतिम चरण में निम्न स्तर के प्रलोभनों के विरुद्ध लड़ते हैं, लेकिन शायद ऐसा नहीं होना चाहिए l मूर्ति वह चीज़ है जो हमारे जीवन में ईश्वर का स्थान लेने का खतरा उत्पन्न करती है, और ऐसी चीजें तब दिखायी दे सकती हैं जब हम मान लेते हैं कि वे चली गयी हैं l 

बाइबल में, याकूब को उसके मामा लाबान और उसके बाई एसाव से बचाया गया था l वह परमेश्वर की उपासना करने और उसके कई आशीषों का जश्न मानाने के लिए बेतेल लौट रहा था, फिर भी उसके परिवार ने अभी भी पराए देवताओं को रखा था जिन्हें याकूब को दफनाना पड़ा था (उत्पत्ति 35:2-4) l यहोशू की पुस्तक के अंत में, जब इस्राएल ने अपने शत्रुओं को हरा दिया था और कनान में बस गए थे, तब भी यहोशू को उनसे आग्रह करना पड़ा था कि “अपने बीच में से पराए देवताओं को दूर करके अपना अपना मन इस्राएल के परमेश्वर यहोवा की ओर लगाओ” (यहोशू 24:23) l और राजा दाऊद की पत्नी मीकल ने प्रत्यक्ष रूप से मूर्तियाँ रखीं, क्योंकि उसने उन सैनिकों को धोखा देने के लिए जो उसे मारने आए थे, उसके बिस्तर पर एक मूर्ति रखी (1 शमूएल 19:11-16) l 

मूर्तियाँ जितना हम सोचते हैं उससे कहीं अधिक सामान्य हैं, और परमेश्वर हमसे कहीं अधिक धैर्यवान है l उनकी ओर मुड़ने का प्रलोभन आएगा, लेकिन परमेश्वर की क्षमा अधिक बड़ी है l हम यीशु के लिए अलग किए जा सकते हैं—अपने पापों से फिरकर उनमें क्षमा प्राप्त करें l