अशांत आत्मा धन और सफलता से कभी संतुष्ट नहीं होती l एक मृत देशी संगीत आइकॉन(icon) इस सच्चाई की गवाही दे सकता है l उनके लगभग चालीस एल्बम शीर्ष दस चार्ट में और इतनी ही संख्या एक एकल में शामिल हुयी l लेकिन उन्होंने कई शादियाँ की और जेल में भी समय बिताया l अपनी सभी उपलब्धियों के बावजूद, उन्होंने एक बार शोक व्यक्त किया था : “मेरी आत्मा में एक बेचैनी है जिसे मैंने कभी नहीं जीता है, संगीत, विवाह या अर्थ से नहीं . . . यह अभी भी कुछ हद तक है l और यह मेरे मरने के दिन तक रहेगा l”  दुःख की बात है कि उनका जीवन समाप्त होने से पहले उन्हें अपनी आत्मा में शांति मिल सकती थी l 

यीशु उन सभी को, इस संगीतकार की तरह, जो पाप और उसके परिणामों में परिश्रम करने से थक गए हैं, व्यक्तिगत रूप से उसके पास आने के लिए आमंत्रित करता है : “मेरे पास आओ,” वह कहता है(मत्ती 11:28) l जब हम यीशु में उद्धार प्राप्त करते हैं, तो वह हमारा बोझ हटा देगा और “हमें विश्राम देगा l” एकमात्र ज़रूरत है उस पर विश्वास करना और फिर उससे सीखना कि उसके द्वारा प्रदान किये गए बहुतायत के जीवन को कैसे जीना है(यूहन्ना 10:10) l मसीह के शिष्यता का जूआ उठाने से हमें “[हमारी] आत्माओं को विश्राम” मिलता है (मत्ती 11:29) l 

जब हम यीशु के पास आते हैं, तो वह परमेश्वर के प्रति हमारी जवाबदेही को कम नहीं करता है l वह हमें अपने साथ जीने का एक नया और कम बोझिल तरीका प्रदान करके हमारी बेचैन आत्माओं को शांति देता है l वह हमें सच्चा विश्राम देता है l