2005 में तूफ़ान कैटरीना(Hurricane Katrina) की तबाही के बाद, न्यू ओरलियंस ने धीरे-धीरे पुनःनिर्माण के लिए काम किया l सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्रों में से एक निचला नौवां वार्ड/क्षेत्र था, जहां कैटरीना के बाद वर्षों तक निवासियों को बुनियादी संसाधनों तक पहुँचने का अभाव था l बर्नेल कोटलोन ने इसे बदलने के लिए काम किया l नवम्बर 2014 में उन्होंने कैटरीना के बाद निचले नौवां वार्ड/क्षेत्र में पहला किराना स्टोर खोला l कोटलोन ने याद करते हुए कहा, “जब मैंने इमारत खरीदी, तो सभी ने सोचा कि मैं पागल हूँ l” लेकिन “सबसे पहला ग्राहक रोया क्योंकि वह . . . कभी नहीं सोचा था कि [पड़ोस] वापस आ रहा है l” उसकी माँ ने कहा कि उसके बेटे ने “कुछ ऐसा देखा जो मैंने नहीं देखा l मुझे ख़ुशी है [वह] . . . मौका ले लिया l”

परमेश्वर ने नबी यशायाह को विनाश के सामने आशा का अप्रत्याशित भविष्य देखने में सक्षम बनाया l यह देखकर कि “दीन और दरिद्र लोग जल [ढूँढते हैं] पर [नहीं पाते]” (यशायाह 41:17), परमेश्वर ने प्रतिज्ञा की कि “मुंडे टीलों से भी नदियाँ और मैदानों के बीच में सोते बहाऊंगा” (पद.18) l जब भूख और प्यास के बजाय, उनकी लोगों को एक बार फिर समृद्धि का अनुभव हुआ, तो उन्हें पता चला कि “यह यहोवा के हाथ का किया हुआ” है (पद.20) l 

वह अभी भी पुनर्स्थापना का रचयिता है, एक ऐसे भविष्य के निर्माण पर काम कर रहा है जब “सृष्टि . . . आप ही विनाश के दासत्व से छुटकारा [पाएगी]” (रोमियों 8:21) l जब हम उसकी अच्छाई पर भरोसा करते हैं, वह हमें ऐसा भविष्य देखने में मदद करता है जहां आशा संभव है l