मिशिगन राज्य में 40 लाख पेड़ हैं, जिनमें से अधिकाँश सर्वाधिक मानकों के हिसाब से काफी सामान्य हैं l फिर भी राज्य एक वार्षिक “बिग ट्री हंट(Big Tree Hunt)” का आयोजन करता है, जो उन पेड़ों की पहचान करने के लिए एक प्रतियोगिता है जो सबसे पुराने और सबसे बड़े हैं, ऐसे पेड़ जिन्हें जीवित मील के पत्थर(landmark) के रूप में सम्मानित किया जा सकता है l प्रतियोगिता सामान्य पेड़ों को दूसरे स्तर पर ले जाती हैं : किसी भी जंगल के अन्दर एक पुरस्कार विजेता हो सकता है, बस ध्यान दिए जाने का इंतजार कर रहा है l 

अधिकाँश लोगों के विपरीत, ईश्वर हमेशा सामान्य बातों पर ध्यान देता है l वह इस बात की परवाह करता है कि दूसरे क्या और किसकी अनदेखी करते हैं l राजा यारोबाम के शासनकाल के दौरान परमेश्वर ने आमोस नाम के एक आम आदमी को इस्राएल भेजा l आमोस ने अपने लोगों को बुराई से दूर रहने और न्याय की तलाश करने के लिए प्रोत्साहित किया लेकिन उसे बहिस्कृत कर दिया गया और चुप रहने को कहा गया l “हे दर्शी, यहाँ से निकलकर यहूदा देश में भाग जा . . . और वहीँ भविष्यवाणी किया कर”(आमोस 7:12) l आमोस ने उत्तर दिया, “मैं न तो भविष्यद्वक्ता था, और न भविष्यद्वक्ता का बेटा; मैं तो गाय-बैल का चरवाहा, और गूलर के वृक्षों का छाँटनेवाला था l और यहोवा ने मुझे भेड़-बकरियों के पीछे पीछे फिरने से बुलाकर कहा, ‘जा, मेरी प्रजा इस्राएल से भविष्वाणी कर’” (पद.14-15) l

परमेश्वर ने आमोस को तब जाना और उस पर ध्यान दिया जब वह एक सामान्य चरवाहा था, जो भेड़-बकरियों और पेड़ों की देखभाल करता था l सैकड़ों साल बाद, यीशु ने देखा और अंजीर और गूलर के पेड़ों के पास साधारण नतनएल(यूहन्ना 1:48) और जक्कई(लूका 19:4-5) को बुलाया l इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि हम कितना अस्पष्ट महसूस करते हैं, वह हमें देखता है, हमसे प्यार करता है और हमें अपने उद्देश्यों के लिए उपयोग करता है l