“मुझे आपातकाल की घोषणा करनी होगी l मेरे पायलट की मृत्यु हो गयी है l” डॉग वाइट(Daug White) ने घबराकर अपनी उड़ान की निगरानी कर रहे नियंत्रण टावर से ये शब्द कहे l उड़ान भरने के कुछ मिनट बाद, डॉग परिवार की चार्टर्ड निजी विमान के पायलट की अचानक मृत्यु हो गयी l डॉग ने उच्च विकसित विमान उड़ाने में केवल तीन महीने के प्रशिक्षण के साथ कॉकपिट में कदम रखा l इसके बाद उन्होंने एक स्थानीय हवाई अड्डे पर नियंत्रकों की बात ध्यान से सुनी, जिन्होंने विमान की लैंडिंग के दौरान उनसे बात की l बाद में, डॉग ने कहा, “[उन्होंने] मेरे परिवार को लगभग निश्चित अग्निमय मृत्यु से बचाया l”

हमारे पास एक ऐसा व्यक्ति है जो अकेले ही हमें जीवन में आने वाली चुनौतियों से निपटने में मदद कर सकता है l मूसा ने इस्राएलियों से कहा, “तेरा परमेश्वर यहोवा तेरे मध्य से . . . मेरे समान एक नबी को उत्पन्न करेगा; तू उसी की सुनना”(व्यवस्थाविवरण 18:15) l यह प्रतिज्ञा परमेश्वर द्वारा अपने लोगों के लिए प्रदान किये गए नबियों की एक श्रृंखला की ओर संकेत करता है, लेकिन इसमें उद्धारकर्ता/अभिषिक्त/Messiah के बारे में भी बात की गई है l पतरस और स्तिफनुस दोनों ने बाद में कहा कि यह परम भविष्यद्वक्ता यीशु था(प्रेरितों के काम 3:19-22; 7:37, 51-56) l वह अकेले ही हमें परमेश्वर के प्रेमपूर्ण और बुद्धिमान निर्देशों को बताने आया था(व्यवस्थाविवरण 18:18) l 

मसीह के जीवन के दौरान, परमेश्वर पिता ने कहा, “यह मेरा प्रिय पुत्र है, इसकी सुनो!”(मरकुस 9:7) l बुद्धिमानी से जीने और इस जीवन में सत्यानाश होने और जलने से बचने के लिए, आइये यीशु को सुने क्योंकि वह पवित्रशास्त्र(बाइबल) और पवित्र आत्मा द्वारा बोलता है l उसे सुनने से बहुत फर्क पड़ता है l