जोस, यीशु में एक युवा विश्वासी, अपने भाई के चर्च में गया l जैसे ही उसने आराधना से पहले आराधनालय में प्रवेश किया, उसे देखते ही उसके भाई का चेहरा उतर गया। जोस के दोनों बाहों पर टैटू थे, जो उसके टी-शर्ट पहनने के कारण दिखाई दे रहे थे। उसके भाई ने उसे घर जाकर एक लंबी बाजू की शर्ट पहनने को कहा, क्योंकि जोस के कई टैटू उसके अतीत के तौर-तरीकों को दर्शाते थे। जोस को अचानक अच्छा नहीं लगा। लेकिन एक अन्य व्यक्ति ने भाइयों की बातचीत सुन ली और जोस को पास्टर के पास लाया, और उन्हें बताया कि क्या हुआ था। पास्टर मुस्कुराए और अपनी कमीज के बटन खोल दिए, जिससे उनकी छाती पर एक बड़ा सा टैटू दिखाई दे रहा था—जो उनके अपने अतीत का था। उन्होंने जोस को आश्वासन दिया कि क्योंकि परमेश्वर ने उसे भीतर से बाहर तक शुद्ध किया है, उसे अपनी बाहों को ढंकने की जरूरत नहीं है।
दाऊद ने परमेश्वर द्वारा शुद्ध किए जाने के आनंद का अनुभव किया था। उसके सामने अपने पाप का अंगीकार करने के बाद, राजा दाऊद ने लिखा, “क्या ही धन्य है वह जिसका अपराध क्षमा किया गया, और जिसका पाप ढांपा गया हो!” (भजन संहिता 32:1) । वह अब दूसरों के साथ “जिनके हृदय शुद्ध हैं!” “आनन्द से जयजयकार” कर सकता था (पद. 11)। प्रेरित पौलुस ने बाद में रोमियों 4:7-8 में भजन संहिता 32:1-2 को उद्धृत किया, एक भाग जो घोषणा करता है कि यीशु में विश्वास उद्धार और उसके सामने एक शुद्ध अवस्था की ओर ले जाता है (रोमियों 4:23-25 देखें)।
यीशु में हमारी पवित्रता सतह से कहीं अधिक है, क्योंकि वह हमारे हृदयों को जानता और शुद्ध करता है (1 शमूएल 16:7; 1 यूहन्ना 1:9)। आज हम उसके शुद्धिकरण के कार्य में आनन्दित हों।
आपने किन पिछले पापों से संघर्ष किया है? यीशु में विश्वास के द्वारा परिवर्तित और शुद्ध होने का क्या अर्थ है?
यीशु, मेरे पाप क्षमा करने और मुझे भीतर से शुद्ध करने के लिए धन्यवाद।