पवित्र सप्ताह के कुछ दिन पहले, जब दुनिया भर के मसीही यीशु के बलिदान को याद करते हैं और उनके पुनरुत्थान का जश्न मनाते हैं, दक्षिण पश्चिम फ़्रांस के एक सुपरमार्केट में एक आतंकवादी ने धावा बोलकर गोलीबारी की और दो लोगों की हत्या कर दी। बातचीत के बाद, आतंकवादी ने सभी को रिहा कर दिया पर एक को बंधक बनाकर रखा, जिसे उसने खुद को बचाने के लिए एक मानव ढाल के रूप में उपयोग किया। खतरे को जानते हुए, पुलिस अधिकारी अरनौद बेल्ट्रैम ने अकल्पनीय काम किया : उन्होंने महिला की जगह स्वेच्छा से खुद को सौंपा । अपराधी ने उसे छोड़ दिया, लेकिन आगे की हाथापाई में बेल्ट्रैम घायल हो गए और बाद में उनकी मृत्यु हो गई ।
एक पास्टर जो उस पुलिस अधिकारी को जानते थे, उन्होंने उसकी वीरता का जिम्मेदार यीशु में उनके विश्वास को ठहराया, यूहन्ना 15:13 में उसके शब्दों की ओर इशारा करते हुए : “इससे बड़ा प्रेम किसी का नहीं कि कोई अपने मित्रों के लिए अपना प्राण दे l” ये वे शब्द थे जो मसीह ने अपने शिष्यों के साथ उनके अंतिम भोजन के बाद कहे थे। उसने अपने दोस्तों से कहा कि “जैसा मैं ने तुम से प्रेम रखा है, वैसा ही तुम भी एक दूसरे से प्रेम रखो” (पद.12) और यह कि सबसे बड़ा प्रेम यह है कि एक दूसरे के लिये अपना प्राण दे दे (पद.13) । ठीक यही यीशु ने अगले दिन किया, जब वह हमें हमारे पापों से बचाने के लिए क्रूस पर चढ़ा—जो केवल वही कर सकता था l
हो सकता है हमें कभी भी अरनौद बेल्ट्रैम की वीरता का अनुसरण करने के लिए न बुलाया जाए। लेकिन जब हम परमेश्वर के प्रेम में बने रहते हैं, जब हम उसके महान प्रेम को साझा करना चाहते हैं तो अपनी योजनाओं और इच्छाओं को सामने रखते हुए हम त्यागपूर्वक दूसरों की सेवा कर सकते हैं, ।
अरनौद बेल्ट्रैम जैसी कहानियों पर आपकी क्या प्रतिक्रिया होती है? आज आप किसी की त्यागपूर्वक सेवा कैसे कर सकते हैं?
प्रिय यीशु, मुझे अनंत जीवन देने के लिए आप ने अपनी जान दी। इस उपहार के लिए मैं सदा धन्यवादी रहूं और उनके साथ में साझा करूँ जो मार्ग में मेरे सामने आते हैं।