न्यू जर्सी में एक तैराकी प्रशिक्षक ने एक कार को न्यूर्क खाड़ी में डूबते हुए देखा और अंदर बैठे ड्राइवर को चिल्लाते हुए सुना “मैं तैर नहीं सकता” और उसकी एसयूवी तेज़ी से गंदे पानी में डूब गई। किनारे से भीड़ देख रही थी, एंथनी किनारे पर चट्टानों की ओर भागा, अपना कृत्रिम पैर निकाला और 68 वर्षीय व्यक्ति को बचाने के लिए पानी में कूद गया और उसे सुरक्षित किनारे पर पहुँचाया। एंथनी की निर्णायक कार्रवाई की बदौलत एक और व्यक्ति बच गया।
हमारी पसंद मायने रखती है। कुलपिता (वंश का प्रधान) याकूब पर विचार करें, जो कई पुत्रों का पिता था, जिसने खुले तौर पर अपने सत्रह वर्षीय पुत्र यूसुफ का पक्ष लिया। उसने मूर्खता से यूसुफ को “एक रंग बिरंगा अंगरखा ” बना दिया (उत्पत्ति 37:3)। परिणाम? यूसुफ के भाई उससे घृणा करने लगे (पद. 4); और जब अवसर मिला, तो उन्होंने उसे गुलामी के लिए बेच डाला (पद 28)। फिर भी, क्योंकि यूसुफ मिस्र में पहुंच गया, परमेश्वर ने उसे सात साल के अकाल के दौरान याकूब के परिवार और कई अन्य लोगों को बचाने के लिए इस्तेमाल किया – यूसुफ के भाइयों द्वारा उसे नुकसान पहुँचाने के इरादे के बावजूद (देखें 50:20)। जिस विकल्प ने इसे गति प्रदान की वह यूसुफ का सम्मानजनक होने और पोतीफर की पत्नी से दूर जाने का निर्णय था (39:1-12)। इसका परिणाम जेल (39:20) और फिरौन के साथ एक अंतिम मुलाकात (अध्याय 41) था।
एंथोनी को भले ही ट्रेनिंग का फायदा मिला हो, लेकिन फिर भी उसे चुनाव करना था। जब हम परमेश्वर से प्रेम करते हैं और उसकी सेवा करना चाहते हैं, तो वह हमें जीवन को पुष्ट करने वाले और ईश्वर को सम्मान देने वाले विकल्प लेने में मदद करता है। यदि हमारे पास पहले से नहीं है, तो हम यीशु पर भरोसा करके शुरुआत कर सकते हैं।
आपके द्वारा किए गए चुनाव का परिणाम क्या था? परमेश्वर की आत्मा ने आपको बुद्धिमानी भरे चुनाव करने के लिए कैसे प्रेरित किया है??
प्रिय परमेश्वर, बुद्धिमान निर्णय लेने में मेरी मदद करें जो आपको सम्मान दें।