जीवन की सुंदरता और संक्षिप्तता (छोटापन) की याद दिलाने वाला एक पौधा मेरे सामने के दरवाजे के बाहर उगता है। पिछले वसंत में, मेरी पत्नी ने मूनफ्लावर बेलें लगाईं, उनके बड़े और गोल सफेद फूलों के खिलने के कारण उनका नाम मूनफ्लॉवर दिया गया है जो एक पूरे चांद जैसा दिखाई देता है। प्रत्येक फूल एक रात के लिए खिलता है और फिर अगली सुबह तेज धूप में मुरझा जाता है, फिर कभी नहीं खिलता। लेकिन पौधा हरा भरा रहता है, और हर शाम यह ताजे फूलों से भर जाता है। हर दिन आते जाते हम इसे देखना पसंद करते हैं और सोचते हैं कि जब हम लौटेंगे तो कौन सी नई सुंदरता हमारा स्वागत करेगी।
ये नाजुक फूल पवित्रशास्त्र से एक महत्वपूर्ण सत्य को याद दिलाते हैं। प्रेरित पतरस ने भविष्यवक्ता यशायाह के शब्दों को याद करते हुए लिखा, “क्योंकि तुम ने नाशमान नहीं पर अविनाशी बीज से परमेश्वर के जीवते और सदा ठहरनेवाले वचन के द्वारा नया जन्म पाया है। क्योंकि हर एक प्राणी घास की नाईं है, और उस की सारी शोभा घास के फूल की नाईं है: घास सूख जाती है, और फूल झड़ जाता है।” (1 पतरस 1:23–24)। लेकिन वह हमें विश्वास दिलाता है कि परमेश्वर अपने वादों को हमेशा के लिए पूरा करता है! (पद 25)। ।
एक बगीचे में फूलों की तरह, अनंत काल की तुलना में पृथ्वी पर हमारा जीवन संक्षिप्त (छोटा) है। लेकिन परमेश्वर ने हमारी संक्षिप्तता में सुंदरता को बताया है। यीशु के सुसमाचार के द्वारा, हम परमेश्वर के साथ एक नई शुरुआत करते हैं और उनकी प्रेमपूर्ण उपस्थिति में असीमित जीवन के उसके वादे पर भरोसा करते हैं। जब पृथ्वी के सूर्य और चंद्रमा केवल एक यादगार (स्मृति) होंगे, तब भी हम उसकी स्तुति करेंगे।
परमेश्वर के साथ अनंत काल के बारे में आप सबसे अधिक क्या आशा करते हैं? उसके कौन से वादे आपके मनपसंद हैं?
सुंदर उद्धारकर्ता मैं अपने उद्धार के वरदान के लिए आपकी स्तुति करता हूं। आपका प्रेम सर्वदा के लिए है, और इसके लिए मैं आपसे प्रेम करता हूं।